Best Railway Inquiry App for Android: FRIENDS आज के समय में ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति के पास ANDROID SMARTPHONE होता है, और उसमें होती है कई सारी उपयोगी APPLICATION जिसमें से एक महत्वपूर्ण रूप से हर किसी के मोबाइल में देखने को मिल जाती है जो है। रेलवे इन्क्वारीय से रिलेटेड APPLICATION। जी हां FRIENDS आज के समय में हर व्यक्ति को कहीं ना कहीं कभी ना कभी रेलवे से संबंधित INFORMATION लेने की जरूरत पड़ती रहती है, फिर चाहे आप रोज डेली का USE करें करते हो , या कभी कहीं जाते हैं तब इसका USE करते है।
ऐसे में हमें जरुरत होती है Best Railway Inquiry App for Android की। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि हर व्यक्ति को इसकी NEED कहीं न कहीं होती ही है। FRIENDS आज हम इस आर्टिकल की मदद से जानेंगे कि ऐसी कौन सी सबसे Best Railway Inquiry App for Android है, जिसके USE से हम रेलवे संबंधित INFORMATION को हासिल कर सकते हैं। और क्या क्या जरुरी चीजें हम उस APPLICATION की मदद से कर सकते हैं। FRIENDS भारतीय रेल को भारत की जीवन रेखा भी कहा जाता है।
भारतीय रेल में हर दिन 22 मिलियन से अधिक यात्रियों की आवा जाहि होती है क्योंकि आज का समय काफी डिजिटल हो गया है तो रेलवे ने भी इसका USE करते हुए यात्रियों की मदद के लिए कई सारी APPLICATION को लॉन्च करती रहती है। जिसकी मदद से यात्रियों को रेलवे से संबंधित INFORMATION ( जैसे PNR, Train Running Status, Train between station ) लेने में आसानी होती है। अक्सर हमें रेलवे की टाइमिंग को लेकर बहुत समस्या होती है।
यदि कहीं रेलवे से दूर यात्रा करना होता है तो हमें रेलवे की सीट अवेलेबिलिटी सम्बंधित INFORMATION को लेना होता है, और कभी-कभी हमें ऑनलाइन टिकट बुक करना होता है। तो इन सारी सुविधाओं के लिए एक ऐसी Best Railway Inquiry App for Android की NEED होती है जिसकी HELP से आप बिना लाइन लगे हुए ONLINE टिकट BOOK कर सकें, और अपनी SEAT भी कंफर्म कर सकते हैं। आइए FRIENDS जानते हैं ऐसी ही APPLICATIONS के बारे में जिनकी मदद से हम आसानी से रेलवे संबंधित INFORMATION को प्राप्त कर सकते हैं। और हम उन्हें कैसे Google Play Stor से DOWNLOAD कर सकते हैं अपने SMARTPHONE पर। ये सभी INFORMATION को जानने के लिए शुरू से लेकर अंत तक इस BLOG को पूरा पढ़ें।
Best Railway Inquiry App for Android
Where is my Train Best Railway Inquiry App for Android है, यह GOOGLE प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली APP है, इसका यह नया वेरिएंट उबलब्ध है, जो अक्सर अपडेट रूप में बदलकर नयी सुविधाओं के साथ उपलब्ध होता रहता है। इस APP के जरिये आप OFFLINE भी TRAIN का पता लगा सकते है। जैसा की इसके लोगो पर आप देख सकते है, OFFLINE लिखा हुआ है।पर सही USE या पुरे फीचर्स के लिए आपको इसे ऑनलाइन ही USE करना होता है।
इसमें आपको सारी INFORMATION आसानी से मिल जाती है। इसमें आप TRAIN में बैठकर TRAIN की स्पीड का भी पता लगा सकते है। इसके GPS SYSTEM का USE करके।
यह इंडियन RAILWAYज की और से उपलब्धBest Railway Inquiry App for Android है, इसकी HELP से आप RAILWAY सम्बंधित सारी महत्वपूर्ण INFORMATION प्राप्त कर सकते है, जैसे TRAIN की LOCATION और SEAT की उपलब्धता की INFORMATION इत्यादि।
इसके अलावा NOTIFICATION के रूप में आपको इसमें अक्सर RAILWAYSसे सम्बंधित INFORMATION मिलती रहती है। यदि कोई बड़े बदलाव होते है, तो इस APP के माध्यम से आपको इसकी INFORMATION NOTIFICATION के रूप में मिलती रहती है।
यह APP मुंबई के लोगो के लिए Best Railway Inquiry App for Android है, इसका USE मुंबई की LIFE LINE कही जाने वाली मुंबई लोकल की इनफार्मेशन के लिए किया जाता है। यदि आप मुंबई में रहते है और आप को भी LOCAL से रोजाना कही न कही जाना होता है तो ये APP आपके ANDROID मोबाइल में होना बहुत NECESSARY है, और इसकी HELP से आप MUMBAI LOCAL TRAIN की INFORMATION आसानी से ले सकते है।
दोस्तों इस प्रकार हम इन APPLICATION का USE करके बड़ी आसानी से RAILWAY संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को हासिल कर सकते हैं, यह प्लीकेशन हमारी सुधार सुविधाओं के लिए बनाई गई होती है और इनके उपयोग करके हम RAILWAY से संबंधित कई INFORMATIONS जैसे TRAIN की LIVE LOCATION को पता करना और एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए TRAIN में सीट की उपलब्धता की जांच करना और भी कई अन्य INFORMATION को बड़ी आसानी से इन APPLICATION की मदद से प्राप्त कर सकते हैं।
बदलते समय के साथ लोगों की जरूरतों को देखते हुए इन APPLICATION में भी इनके अपडेट वर्जन में बदलाव आते रहते हैं और समय के साथ साथ नए नए FEATURES भी उपलब्ध होते रहते हैं तोता हमें इनके उपयोग के साथ साथ इन्हें UPDATE भी करते रहना चाहिए जिससे कि हम एक बेहतर सुविधा का लाभ ले सकें। उम्मीद है दोस्तों Best Railway Inquiry App for Android से संबंधित APPLICATION की श्रंखला में हमारे द्वारा दी गई INFORMATION आपको जरूर पसंद आई होगी, इससे सम्बंधित सवाल या सुझाव आप कमेंट के माध्यम से दे सकते है।