यदि आप जानना चाहते हैं कि Rediffmail Email Account कैसे बनायें? तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की कैसे हम Rediffmail पर Account Create कर इसका उपयोग कर सकते हैं।
Google के Gmail की तरह इसका उपयोग हम Email send करने, Receive करने तथा किसी Website पर अकाउंट बनाने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं।
Rediffmail पर Email Account कैसे बनायें?
कई बार हमें Online work के उद्देश्य से कई Email Id बनाने पड़ते हैं जिनका उपयोग हम Email Recieve करने, Email send करने और कई जगह Account बनाने जैसे काम को करते है। यदि आप पहले से हि Gmail के कई Account बना चुके है तो आप rediffmail का Email Account बनाकर अपना काम कर सकते हैं।
Rediffmail पर Account बनाने के लिए हम कुछ आसान Steps को follow कर इसे बना सकते हैं।
Step 1.
सबसे पहले आप अपने Browser की मदद Rediffmail.com पर जाएँ।
Step 2.
राइट साइड में दिए sign up के option पर क्लिक करें।
{अब आपके सामने एक Form Open होगा}
Step 3.
दिए गए फॉर्म में full Detail भरें
Form fill करते समय इन चीजों का ख्याल रखें:-
- अपने नाम या जिस उद्देश्य से रिलेटेड ईमेल बना रहे हैं उसी से सम्बंधित नाम choose करें।
- password strong रखें जिसमे letters के साथ number और symbols का उपयोग करें
- password 6 letters से ज्यादा का ही रखें
- उसी मोबाइल number का उपयोग करें जो आपके पास हो और चालू हो क्योंकि OTP उसी पर आता है
- Alternate Email का उपयोग करें जिससे Account recover करने में आसानी होती है।
- Alternate Email न होने पर क्वेश्चन choose कर उनका Answer
Step 4.
दिए गए capcha को भरकर create my account पर click करें।
{अब आपके सामने नया Interface open होगा}
आपके द्वारा fill किये गए mobile number पर एक OTP प्राप्त होगा।
Step 5.
OTP को भरकर verify पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका Account बनकर ready हो जायेगा। और आपको Registered successfully का notification दिखाई देगा।
साथ ही आपके सामने Education से सम्बंधित कुछ बेसिक डिटेल्स की जानकारी भरने का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसे आप चाहे तो भर सकते हैं।
Step 6.
Account से Logout होने के लिए आप logout के button पर click करें।
उपरोक्त दी गई Information के द्वारा आप समझ हि गए होंगे की Rediffmail पर Email Account कैसे बनायें। उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकरी आपको जरूर पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।