Rizzle app कैसे use करें

आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Rizzle app कैसे use करें? How to use Rizzle app Hindi? और इससे जुड़ी कुछ खास बातें। यदि आप Rizzle app के बारे मे जानना चाहते हैं तो इस Article को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें। यहाँ हम जानेंगे इसके उपयोग के बारे मे स्टेप बाइ स्टेप। 

आज के समय मे Android मोबाइल के लिए नयी नयी एप्स लॉंच होती रहती है, और लोगों को हमेशा से ही easy to use एप्स पसंद आती है एसे मे आप यदि एक एक एप को download करके चेक करेंगे तो आपको बहुत समय लग जाएगा। और नयी एप्स के बारे मे ज़्यादातर user को नहीं पता होता है इसे कैसे use करें? आज हम आपको बताएंगे Rizzle app के बारे मे की इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं।

Rizzle app कैसे use करें

 

Rizzle app कैसे use करें? How to use Rizzle app Hindi

इंटरनेट पर शॉर्ट विडियो मेकिंग केटेगरी मे आपको कई सारी एप्स देखने को मिल जाती है, टिकटोक जैसी पोपुलर एप के बैन होने के बाद इसके अलटरनेट के रूप के कई सारी एप्स उभर कर सामने आने लगी। वहीं इस प्रकार की एप्स मे कॉम्पटिशन भी काफी ज्यादा है। लेकिन लोग केवल उन्ही एप्स को download करना पसंद करते हैं जहां अच्छे फीचर्स और सुविधा मिलती है।

Rizzle app भी एक इसी प्रकार की केटेगरी की एक app है जिसकी मदद से आप शॉर्ट विडियो को बना सकते हैं और साथ ही आप दूसरे user के विडियो भी देख सकते है और उन videos पर like व कमेंट कर सकते हैं।

Rizzle app क्या है?  

Rizzle app एक short video making एप है इसकी मदद से आप शॉर्ट विडियो देख सकते हैं उस पर लाइक कमेंट कर react कर सकते हैं। और साथ ही आप इस पर अपना अकाउंट बनाकर लॉगिन कर अपना विडियो भी अपलोड कर सकते हैं।

Rizzle app आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाती है जहां से आप इस एप को download कर सकते हैं और इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं आइये समझते है इस app को कैसे download करें। 

Rizzle app कैसे Download करें

यदि आप इस एप को Download करना चाहते हैं तो नीचे दिये Points को follow करें  

✦ सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे  Play store open करें 

✦ अब सर्च बॉक्स मे Rizzle एप सर्च करें 

✦ अब आप इस एप को Download करें 

✦ Download होने के बाद आप इसे अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करें 

✦ अब आप इस एप को आसानी के साथ use कर सकते हैं

इस एप को डाउनलोड करने के बाद अब आपके सामने सवाल आएगा इसका उपयोग कैसे करें? तो चलिये इसे भी समझ लेते हैं।

Rizzle app कैसे use करें 

यदि आप जानना चाहते हैं की इस एप को कैसे इस्तेमाल करें तो नीचे दिये steps को follow करें 

Step 1. सबसे पहले आप इस app को ओपन करें 

Step 2. अब आपके सामने Google से लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा 

Rizzle app कैसे use करें

 

Step 3. आप अपना गूगल अकाउंट सिलैक्ट कर लॉगिन करें 

Step 4. अब आपके सामने Rizzle app का होम पेज आ जाएगा

 

Rizzle app कैसे use करें


Step 5. यहा आपको दूसरे users के विडियो प्ले होते हुये दिखाई देंगे जिन्हे आप स्वाइप करके बदल सकते हैं। 

Step 6. आप इस एप पर प्ले हो रहे videos को देखने के साथ like व share भी कर सकते हैं 

Step 7. साथ ही आप विडियो के ऑप्शन पर क्लिक करके इन विडिओस पर react भी कर सकते हैं।

 

Rizzle app कैसे use करें


 

Step 8. अब आप यदि अपनी profile को complete करना या edit करना चाहते हैं तो आप profile के ऑप्शन पर क्लिक कर प्रोफ़ाइल एडिट कर सकते हैं।

Step 9. सर्च ऑप्शन का उपयोग कर आप अपने फेवरेट को सर्च कर सकते हैं। 

Step 10. टॉप पर दिये Following ऑप्शन का उपयोग करके आप उन लोगो की एक्टिविटी देख सकते हो जिन्हे आपने फॉलो किया है। इसके अलावा आप टॉप ऑप्शन की मदद से top vidios को देख सकते हैं। 

ऊपर दिये steps की मदद से आप समझ ही गए होंगे की Rizzle app कैसे चलाते हैं तो अब चलिये समझते हैं की कैसे हम अपना खुद का विडियो बना कर publish कर सकते हैं। 

Rizzle app पर video कैसे बनाएँ 

यदि आप जानना चाहते हैं की इस app की मदद से हम खुद कैसे विडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिये points को follow करें।

• सबसे पहले आप इस app के home page पर जाएँ 

• अब आप camera के option पर जाएँ 

• अब यहाँ आपको ऊपर कई प्रकार की cetegory के चेनल मिल जाते हैं जिनमे से आप अपने हिसाब से किसी केटेगरी को सिलैक्ट करें  

• अब आप ऊपर दिख रहे है camera के icon पर क्लिक करें 

Rizzle app कैसे use करें

 

• अब आपके Mobile का camera ऑन हो जाएगा जिसे आप फ्लिप के ऑप्शन पर क्लिक करके front से back केमरा पर स्विच कर सकते हैं।

• अब आप recording के बटन को दबाकर विडियो बना सकते हैं। 

 

Rizzle app कैसे use करें


• इसके अलावा यदि आप विडियो मे music एड करना चाहते हैं तो music के ऑप्शन पर क्लिक करें जहां आप कई प्रकार के म्यूजिक मे से अपना पसंदीदा चुन सकते हैं।

 

Rizzle app कैसे use करें


•  नीचे दिये गए Talk about a picture के ऑप्शन का उपयोग आप विडियो मे किसी फोटो के बारे मे बताते हुये कर सकते हैं। 

Rizzle app कैसे use करें

 

• इन सभी settings का उपयोग करते हुये आप यदि विडियो बनाते हैं तो इसके बाद आप उसे पब्लिश करें। 

Rizzle app कैसे use करें

 

• किसी भी विडियो को पब्लिश करने से पहले विडियो का टाइटल और जरूरी tags जरूर लगाएँ

• इसके बाद लास्ट मे आप पोस्ट पर क्लिक करके विडियो को पब्लिश करें। 

इस प्रकार से आप Rizzle App का उपयोग करते हुये शॉर्ट विडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। 

 

इस आर्टिकल को पढ़कर अब आप समझ ही गए होंगे की Rizzle app कैसे use करें? और इस पर हम  कैसे विडियो बना सकते हैं। उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी यदि आप किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट जरूर करें।

1 thought on “Rizzle app कैसे use करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top