सरकारी नौकरी के नोटिफ़िकेशन प्राप्त करने के लिए आज हम जानेंगे Sarkari naukari app क्या है इसे कैसे use करें? अपनी पढ़ाई को पूरा करने करने के बाद ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी की तलाश मे जुट जाते हैं और इसकी तैयारियां भी करते हैं चूंकि सरकारी नौकरी प्राप्त करना अपने आप मे एक अच्छी और बड़ी बात है इसलिए इस फील्ड मे कॉम्पटिशन भी काफी ज्यादा है इसलिए स्टूडेंट्स तैयारियां करने के साथ अपनी फील्ड से जुड़ी कई पोस्ट के लिए फार्म भरकर अप्लाई करते रहते हैं।
जब आप किसी सरकारी नौकरी की तलाश मे होते हैं तो आपको सरकार द्वारा कहाँ किस फील्ड मे job vacancy निकल रही है इसके बारे मे जानते रहना चाहिए govt job से related जानकारी आपको कई वैबसाइट व newspaper से मिल जाती है और कई बार आपका कोई फ्रेंड आपको इस विषय मे जानकारी देता है लेकिन यदि आप इस app को download करते हैं तो आपको सरकारी नौकरी की पूरी डीटेल आसानी के साथ प्राप्त हो जाती है आइये इस एप के बारे मे डीटेल मे जानते हैं।
Sarkari naukari app review in Hindi
आज के समय मे सरकारी नौकरी की कई लोग तैयारी कर रहे हैं और अलग अलग फील्ड से रिलेटेड जॉब के लिए अप्लाई करते रहते हैं जो लोग सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं उन्हे हमेशा इस बात की टेंशन रहती है की कब कहाँ कौन सी वेकेंसी निकल रही है और उससे जुड़ी तैयारियां भी करना होता है sarkari naukari की जानकारी के सभी को अलग अलग प्लैटफ़ार्म पर सर्च करना पड़ता है और ऐसे मे बहुत से जरूरी नोटिफ़िकेशन कई बार मिस हो जाते हैं लेकिन Sarkari Naukari app का उपयोग कर आप एक ही प्लैटफ़ार्म पर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसके अलावा आप किसी जॉब की डीटेल भी निकाल सकते हैं चलिये अब इस एप के बारे मे जान लेते हैं।
Sarkari naukari app क्या है?
यह एक सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाला एप है यहाँ आपको govt job से जुड़ी जरूरी इन्फॉर्मेशन मिलती है इसके अलावा आपको यहाँ पढ़ाई के लिए भी Current Affairs, weekly news की जानकरी मिलती है जो आपकी exam मे हेल्प करता है इस एप का इस्तेमाल कर आप कई प्रकार की इन्फॉर्मेशन को एक ही प्लैटफ़ार्म पर प्राप्त कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए यह बेस्ट एप है इस एप को कई users के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है और इस एप को गूगल play store पर 4.4 की रेटिंग प्राप्त है और इस एप को 5 million से ज्यादा बार download किया जा चुका है।
Sarkari naukari app कैसे download करें?
इस एप को आप android मोबाइल के माध्यम से गूगल play store से download कर सकते हैं पूरी प्रोसैस समझने के लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स को follow करें।
Step 1. Sarkari naukari app को download करने के लिए आप सबसे पहले play store खोलें
Step 2. अब play store मे Sarkari naukari app लिखकर सर्च करें
Step 3. इसके बाद आपके सामने इस एप का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसे आप download करें
Step 4. जब यह एप को download हो जाए तो आप इसे अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करें
Step 5. अब आप इस एप को आसानी से चालू कर use कर सकते हैं
Sarkari naukari app कैसे use करें
यदि आप इस एप को download कर लेते हैं तो इसके बाद आपको इसे ओपन कर कैसे use करना है इसके बारे मे नीचे पॉइंट मे दिखाया गया है जिससे आप समझ सकते हैं आखिर यह एप कैसे काम करता है।
• इस एप का इस्तेमाल करने के लिए आप सर्वप्रथम इस एप को ओपन करें
• अब आपके सामने इस एप का interface दिखाई देगा जहां आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे
• जहां आपको weekly news, All govt job, Current affairs, Exam results के ऑप्शन मिलते हैं जिसका उपयोग आप कर सकते हैं
• आपको यहाँ notification का option मिलता है जहां आपको कुछ update होने पर ऊपर ही दिख जाता है
• इसके अतिरिक्त आपको Main menu का ऑप्शन मिलता है जहां आपको search, save जॉब, save searches जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
• इसके अतिरिक्त आप अपने अनुसार अलग अलग कैटेगरी के अनुसार जॉब देख सकते हैं
• इसके अलावा आपको कई प्रकार की जॉब यहाँ देखने को मिलती है जो पूरे इंडिया की होती है आप अपने एरिया के अनुसार सर्च कर सकते हैं या कहीं भी अप्लाई कर सकते हैं
• इसके अतिरिक्त यदि आपको किसी जॉब के बारे मे डीटेल मे जानना है तो आप उस पर क्लिक करके सारी जानकरी प्राप्त कर सकते हैं
इस प्रकार से उपरोक्त पॉइंट मे दी गई जानकारी को पढ़कर आप समझ सकते Sarkari naukari app मे क्या क्या है और इसे कैसे use कर सकते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं से समबन्धित जरूरी जानकारी प्राप्त करने मे यदि आप समय नहीं गवाना चाहते हैं और यदि आप चाहते हैं की आपके मोबाइल पर आपको समय पर नोटिफ़िकेशन प्राप्त हो और आप एक ही प्लैटफ़ार्म पर सभी इन्फॉर्मेशन प्राप्त कर सकें तो यह एप आपके लिए बहुत ही बढ़िया app है।
आर्टिकल मे दी जानकरी की मदद से आप समझ ही गए होंगे Sarkari naukari app क्या है इसे कैसे use करें? Internet के माध्यम से अब देश दुनिया से जुड़ी जानकरी को प्राप्त करना अब आसान हो गया है और आप समय रहते हर प्रकार की जरूरी इन्फॉर्मेशन आसानी से अपने मोबाइल मे प्राप्त कर सकते हैं यदि कोई स्टूडेंट सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा है तो उसके लिए current affairs, daily news, job alert, govt job notification काफी ज्यादा मायने रखते हैं और इन सभी के लिए आप Sarkari naukari app को download कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इस कार्य के लिए यह एक जरूरी app है।