Snack video app क्या है इसे कैसे use करे इसके बारे मे उन सभी लोगो को जानना चाहिए जो लोग इसका उपयोग करते हैं या Snack video app download करना चाहते हैं वैसे तो snack video app को बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन जो लोग इसको पहली बार use करना चाहते हैं उन सभी को यह जानना चाहिए की Snack video app कैसे उपयोग करें और यह किस देश का application है ये सभी बातें आप यदि जान लेते हैं तो आपको इस app को use करने मे आसानी होगी।
snack video app एक short video making एप है इसका उपयोग कर हम इस पर short video बनाकर upload कर सकते हैं और साथ ही दूसरे users के द्वारा अपलोड किए हुये विडियो को देख सकते हैं इस app पर आपको entertainment मनोरंजन से जुड़े बहुत से विडियो देखने को मिल जाएंगे यह अप्प बिलकुल टिकटोक की तरह है अतः India मे इसे Tiktol के alternet के रूप मे देखा जा सकता है और इसीलिए इसका उपयोग बहुत बढ़ गया और यह app लोगो द्वारा खूब download किया जाने लगा आइये अब जानते हैं snack video apps की डिटेल्स के बारे मे।
Snack Video App क्या है कैसे use करें | Snack Video App Hindi
किसी भी पोपुलर चीज के बारे मे जानने की सभी की इच्छा होती है और यदि बात security की हो तो इच्छा और भी ज्यादा बढ़ जाती है जैसा की आप सभी जानते हैं कुछ समय पहले India मे security के उद्देश्य से लगभग 59 apps को बैन कर दिया गया जिसमे tiktiok जैसी बड़ी app जो की बहुत प्रसिद्ध हुयी उसे भी भारत मे बैन कर दिया गया।
tiktok app के बंद होने के बाद उसके जैसी कई apps को अलग अलग developers के द्वारा बनाया जाने लगा ताकि टिकटोक के जो भारत मे user हैं उन्हे आकर्षित किया जा सके बैन होने के बाद tiktok अब भारत मे उपयोग नहीं किया जाता इसलिए इसकी जगह snack video app ने ले लिया।
यह एप Play store पर अवेलेबल है इसलिए इसका कहीं ज्यादा उपयोग होने लगा और यह पोस्ट जब लिखी जा रही है तब तक की रिपोर्ट के अनुसार 4.3 की rating के साथ यह app पाँच करोड़ से ज्यादा बार download की जा चुकी है।
Snack video app कैसे downlaod करें
यदि आप Snack video app को download करना चाहते हैं तो आप इसे Play Store से download कर सकते हैं यदि आप डीटेल मे जानना चाहते हैं तो नीचे दिये पॉइंट्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले अपने android mobile मे play store ओपन करें
2. अब आप Snack video app सर्च करें
3. अब Install के button पर क्लिक कर इसे download करें
4. यह Snack video app बिलकुल फ्री है।
5. Download होने के बाद आप इस app को Open कर use कर सकते हैं।
यदि आप इस app को सफलता पूर्वक donload कर लेते हैं तो अब आप इस app को उपयोग कर सकते हैं लेकिन कई नए users को नहीं पता होता है की Snack video app का उपयोग कैसे करें तो चलिये हम यहाँ कुछ पॉइंट्स की मदद से समझ लेते हैं की इसका use कैसे किया जाता है जिससे आपको use करने मे आसानी हो।
Snack video app का उपयोग कैसे करें
• सबसे पहले आप इस app को open करें
• अब आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे जहां आप दूसरे user के video भी देख सकते हैं
• किसी भी video को देखकर हम like, share व comment कर सकते हैं
• इसमे ऊपर की ओर आपको तीन ऑप्शन Nearby, Following व Trending दिखाई देते हैं
• Nearby के उपयोग से आप अपने आसपास के users को देख सकते हैं
• Following के option से आप जिन्हे फॉलो करते हैं उन्हे देख सकते हैं
• Trending के ऑप्शन से आप ट्रेंड मे चल रहे पोपुलर videos को देख सकते हैं
• इस app मे नीचे की ओर home, search , plus, notification, or profile का option देखने को मिलते हैं
• होम ऑप्शन पर क्लिक कर home page पर आ जाते हैं
• search ऑप्शन के माध्यम से आप किसी video को उसके नाम या user के नाम से सर्च कर सकते हैं
• Plus के निशान पर क्लिक करके आप अपने द्वारा बनाए video को upload कर सकते हैं
• नोटिफ़िकेशन के option पर click करने से आपको इस app के जरूरी notifications देखने को मिलेंगे
• Profile के Account पर click करके आप अपना account बना सकते हैं
इस प्रकार से आप इस app के सभी option का उपयोग कर सकते हैं आइये अब समझते हैं की इस पर account कैसे बनाए।
Snack video app पर Account कैसे बनाए
Snack video app पर account बनाना या Signup करना बहुत आसान है इसके लिए आप इन simple steps को follow करें
➊ sign up करने के लिए आप Home page पर click करें
➋ अब आपके सामने Login के लिए कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे
➌ इसमे आप Facebook या Google Account से भी sign up कर सकते हैं
➍ यदि आप अपने Facebook के Account से login होना चाहते हैं तो continue with facebook account पर क्लिक करें
➎ यदि आप google account से या अपने gmail id से login होना चाहते हैं तो continue with google account पर क्लिक करें
इस प्रकार से आप इन आसान सी स्टेप्स को फॉलो करके snack video app मे अपना account बना सकते हैं। आइये अब समझते हैं snack video app मे video कैसे बनाते हैं।
Snack video app में video कैसे बनाये
यदि आपने सक्सेसफुली Snack video app पर अकाउंट बना लिया है तो आप अब इस पर कैसे विडियो अपलोड कर सकते हैं आइये इसे समझ लेते हैं इसे समझने के लिए निम्न पॉइंट को फॉलो करें
■ Snack video app मे video बनाने के लिए + plus के sign पर क्लिक करें
■ अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे:
1. camera
2. choose from Album
■ यहाँ हम camera पर क्लिक करके सीधे ही किसी video को शूट कर सकते हैं
■ यदि हम अपने मोबाइल मे पहले से ही save video को उपयोग करना चाहे तो इसके लिए choose from album option को चुनेंगे।
■ यदि हम केमरा से विडियो बनाते हैं तो इसमे हम 57 सेकेंड और 11 सेकेंड के विडियो बना सकते हैं।
■ इसके साथ ही हम मोबाइल मे बनने वाले video के music को भी filter कर सकते हैं
■ इसमे हम video की स्पीड shlow व fast करने के साथ timer का उपयोग भी कर सकते हैं
■ video मे कुछ एक्सट्रा इफैक्ट देने के लिए beauty option का उपयोग कर सकते हैं
Snack video app मे video कैसे share करें
snack video app के द्वारा विडियो बनने के बाद बात आती है की इसमे विडियो कैसे share करें तो चलिये जानते हैं जिससे आपको विडियो popular करने मे सहायता मिले।
• एक अच्छा विडियो बनकर तैयार होने पर आपको share के बटन पर क्लिक करना है
• अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आते हैं जिन्हे यदि सही तरीके से आप भरते हैं तो आपके videos के ज्यादा लोगो तक पहुचने के chance होते हैं
• write caption का उपयोग करके आप video से संबन्धित कुछ Detail लिख सकते हैं
• # Hashteg का उपयोग कर आप अपने video से संबन्धित keyword को टार्गेट कर सकते हैं
• @ friend का उपयोग करके आप अपने दोस्तों के साथ video को tag कर सकते हैं
• अब आप Privacy setting को public पर रहने दें और video को publish कर दें
इस प्रकार से आप snack video का इस्तेमाल करते हुये विडियो को share कर सकते हैं और यदि आप इस प्रकार से विडियो को share करते हैं तो आपके विडियो के रैंक होने के चांस होते हैं।
क्या Snack video app chines app है
यह सवाल उन सभी लोगों के मन मे आता है जो लोग इस app का इस्तेमाल कर रहे हैं या इस्तेमाल करना चाहते हैं तो चलिये हम जान लेते हैं की Snack video app किस देश की app है? क्या यह एक chines एप है? तो चलिये समझते हैं।
यदि आप यह सोच रहें हैं की Snack video app एक chines app है तो आपका सोचना बिलकुल सही है यह एक chines app है इसका मकसद tiktok के user को टार्गेट करना है और यह app kaishou company के द्वारा डिवैलप किया है यदि आप इसके बारे मे डीटेल जानकारी चाहते हैं तो नीचे लिखे article को जरूर read करें।
क्या Snack video app Harmful है
जब आप लोग जान ही गए हैं की यह एक चाइना की app है तो अब आपके मन मे यह सवाल आएगा की आप इस अप्प को इस्तेमाल करें या नहीं और क्या यह app security के उद्देश्य से सही है या नहीं और सबसे जरूरी क्या Snack video app Harmful है?
इसका उपयोग करना है या नहीं यह आपके ऊपर निर्भर करता है क्यूंकी सरकार के अनुसार जिस app से खतरा था या कोई security से संबन्धित समस्या थी उन अप्प्स को बैन कर दिया गया या वो Play store पर उपलब्ध नहीं होती है।
Conclusion
दोस्तों यदि आप android मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए क्यूंकी इंटरनेट के माध्यम से हमारे data की चोरी हो जाना आम बात है हम अपने mobile मे कई प्रकार की apps का इस्तेमाल करते हैं और कई website को visit करते हैं जिससे हमारे security system को खतरा होता है।
यदि हम कुछ बातों का ख्याल रखें और इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय थोड़ा सतर्क रहें तो हमारे लिए ज्यादा अच्छा होगा इसलिए आप कभी भी android mobile के लिए playstore से ही apps को download करें इसके अलावा किसी app को Install करते समय मांगी जाने वाली पर्मिशन को allow करने से पहले जरूर read करें।
अब आप समझ ही गए होंगे Snack video app क्या है इसे कैसे use करे और snack video से जुड़ी सारी details के बारे मे भी समझ गए होंगे और यह भी आप जान ही गए होंगे की यह किस कंट्री का app है अब आप इसे अपने अनुसार अपनी रिस्क पर चाहे तो use कर सकते हैं। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे नीचे comment कर सकते हैं।