क्या आप जानते हैं Snapchat किस देश का App है? आप मे से कई लोगो ने इस app के बारे मे जरूर सुना होगा या आप इसका इस्तेमाल भी करते होंगे। यह एप एक social networking app है और अपनी कैटेगरी मे काफी पोपुलर app है। जिस प्रकार आप facebook, Instagram आदि social नेटवर्किंग साइट का उपयोग करते हैं ठीक उसी प्रकार Snapchat भी बहुत से लोगो द्वारा उपयोग की जाती है।
इस app की मदद से आप phots व टेक्स्ट msg send कर सकते हैं। इंटरनेट पर आपको इस प्रकार की social networking कई sites देखने को मिलती है लेकिन हमे इन apps को use करने से पहले यह जान लेना चाहिए की जिस app को हम use करना चाहते हैं वह पूर्ण रूप से सुरक्षित है या नहीं। जैसा की आप जानते ही होंगे सुरक्षा से संबन्धित मामलों के चलते भारत मे कई चाइनीस apps को बैन कर दिया गया है। इसलिए आपको यह पता होना चाहिए की Snapchat app किस देश का है? या snapchat कौन सी कंट्री का app है।
Snapchat किस देश का App है | Which country made the Snapchat app Hindi
जब भी किसी app को अपने mobile मे install करते के बारे मे सोचते हैं तो हमे उस एप को download करने से पहले अच्छी तरह से जांच लेना चाहिए कहीं वह एप fake तो नहीं है और उस एप से हमारे डाटा का कोई मिस यूस तो नहीं होगा। क्यूंकी हमे इस प्रकार की app को इन्स्टाल करने के बाद अपनी जानकारी डालना होता है। और इसी कारण को देखते हुये भारत सरकार ने कई चाइनीस एप को बैन कर दिया।
आज के इस Article मे हम snapchat application से संबन्धित सभी प्रकार की information को जानने की कोशिश करेंगे जैसे snapchat क्या है? और snapchat snapchat कौन से देश का app है? आइये सबसे पहले समझते है snapchat के बारे मे एक शॉर्ट डीटेल।
Snapchat क्या है?
Snapchat एक फोटो और मेसेज भेजने वाला मोबाइल एप्प है इस एप का इंटरफ़ेस काफी सिम्पल और यूज करने मे बहुत ही सरल है। गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.3 की रेटिंग मिली है जिसमे बदलाव होना संभव है। इस एप मे आप फोटो और 10 सेकेंड तक का शॉर्ट विडियो भी भेज सकते हैं। इसके अलावा इसमे आपको चेटिंग का ऑप्शन भी मिलता है जिसके माध्यम से आप chat और video call भी कर सकते हैं।
Snapchat किस देश का app है?
यदि आप भी इस app का use करते है या करना चाहते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है की snapchat कहा का app है? यदि आपके मन मे भी यह सवाल आ रहा है की क्या snapchat एक chines app है? तो ऐसा बिलकुल नहीं है।
Snapchat को Snap Inc. ने लॉंच किया जो की एक अमेरीकन बेस्ड कंपनी है, अतः आप कह सकते हैं की snapchat एक अमेरीकन App है।
Snapchat कैसे Download करें
यदि आप यह जान चुके हैं की यह एक american app है और अब आप इसे download करना चाहते हैं तो आप इस app को play store से आसानी के साथ download कर सकते है। यदि आप जानना चाहते हैं की इस app को step by step कैसे download करें तो आप नीचे दिये steps को follow कर सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे गूगल Play store ओपन करें
Step 2. अब आप search box मे snapchat लिखकर सर्च करें
Step 3. अब आपके सामने रिज़ल्ट के रूप मे यह app दिखाई देगी
Step 4. अब आप इस app को अपने मोबाइल मे download करें
Step 5. Download होने के बाद आप इस aap को install करें
Step 6. अब आप इस app को ओपन कर आसानी से use कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप ऊपर दी गई इन्फॉर्मेशन के आधार पर steps को फॉलो करते हुये snapchat app को download कर सकते हैं।
उपरोक्त आर्टिकल मे हमने जाना snapchat app क्या है इसे कैसे download करें? और इसके अलावा हमने जाना की snapchat किस देश की company है। अब आप समझ की गए होंगे snapchat के बारे मे अब यह आप पर निर्भर है की आप इसका उपयोग करना चाहते हैं या नहीं।
उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी जहां हमने जाना Snapchat किस देश का App है? आपको जरूर पसंद आई होगी यदि इस पोस्ट से संबन्धित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.