Snaptube app किस देश का ऐप है यह सवाल उन सभी लोगों के लिए जानना बहुत ही आवश्यक है जो लोग स्नेप ट्यूब को डाउनलोड करना चाहते हैं या वे लोग इसका पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे में सभी के मन में सवाल आता है कि क्या snaptube एक चाइनीस ऐप है तो चलिए इस समस्या के समाधान के लिए हम इस आर्टिकल की मदद से जानेंगे की आखिर snaptube को किस देश ने बनाया है?
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारत सरकार ( indian government ) ने अभी हाल ही में सिक्योरिटी पर्पस को मध्ये नजर रखते हुए china की कई सारी एप्लीकेशंस को बैन कर दिया है जिसके चलते काफी सारे यूजर्स चाइनीस app को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और जब कोई व्यक्ति किसी App को download करने के बारे में सोचता है तो उसके मन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर यह ऐप किस देश में बनाई गई। चूंकि स्नैपट्यूब बहुत ही प्रचलित application है और इसका उपयोग बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है एसे में जब भी व्यक्ति snaptube को डाउनलोड करने के बारे में सोचता है तो वह जानना चाहता है कि स्नैपट्यूब को किस देश के द्वारा बनाया गया है।
Snaptube app किस देश का ऐप है which country made snaptube Hindi
अक्सर लोग सोशल मीडिया की वीडियोस को डाउनलोड करने के लिए एक अच्छी एप्लीकेशन की तलाश में होते हैं जहां पहले कई लोग vidmate.app इस्तेमाल किया करते थे पर अब बहुत से लोग विद मेट के अल्टरनेट के रूप में स्नेपट्यूब को देखते हैं।
कोई भी व्यक्ति snaptube को जब डाउनलोड करता है तो अपने सिक्योरिटी परपस के लिए वह यह चेक जरूर करता है कि यह एप्लीकेशन किस country की है
स्नेप ट्यूब किस कंट्री के द्वारा बनाया गया है
दोस्तों यदि आप सोच रहें है कि स्नैपट्यूब भी विडमेट कि तरह एक चाइनीस है तो आपका अंदाजा बिल्कुल सही है snaptube भी एक चाइनीस app है।
स्नेप ट्यूब का निर्माण Mobiuspace के द्वारा किया गया है जो कि एक चाइनीस संस्था है इसकी जानकारी आपको स्नैपट्यूब की ऑफिशल वेबसाइट पर आसानी से मिल जाती है इसके अलावा इसने Lark Player and Zapee जैसी पोपुलर app को भी बनाया है।
क्या स्नैपट्यूब हार्मफुल है हमारे मोबाइल के लिए
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि स्नैपट्यूब भी vidmate की तरह video डाउनलोडिंग एप्लीकेशन है यह भी प्ले स्टोर पर अवेलेबल नहीं है उसे डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल में किसी थर्ड पार्टी प्लैटफ़ार्म का उपयोग कर डाउनलोड करना होता है हलाकी इसकी official website की माने तो यह 100% secure है।
स्नैपट्यूब एप क्या काम करता है
स्नैपट्यूब एप एक वीडियो डाउनलोडिंग एप्लीकेशन है जहां से आप सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में शेयर होने वाली वीडियोस को आसानी के साथ download कर सकते हैं इसके अंतर्गत आप youtube के वीडियोस को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यदि आपने कभी vidmate एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया होगा तो यह बिल्कुल उसी तरह काम करता है
Snaptube से आप इन videos को download कर सकते है:-
• Youtube
• TikTok
इसके अलावा आप यहाँ से अन्य tranding मे चल रहे videos को download कर सकते हैं।
snaptube से आप videos को विभिन्न क्वालिटी मे download कर सकते हैं:-
⁃ Mp3
⁃ 140p
⁃ 360p
⁃ 480p
⁃ 720p
⁃ 1080p
⁃ 4k
Snaptube app Play Store पर क्यों available नहीं है
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्ले स्टोर कि अपनी कुछ पॉलिसीज होती हैं गूगल प्ले स्टोर में जो एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसीज को फॉलो नहीं करती है उन्हें इस में जगह नहीं मिलती है इस प्रकार से स्नेप ट्यूब में कुछ ऐसे कंटेंट है जो कि google play store की पॉलिसी इस को फॉलो नहीं करते हैं इसलिए इसे प्ले स्टोर से बाहर रखा गया है
स्नैपट्यूब एप कैसे डाउनलोड करें
यदि आप अपने रिस्क पर स्नेप ट्यूब ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तब इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र के माध्यम से गूगल में सर्च करके इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा इसे आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
यह आपको निम्न फ़ेमस platform पर मिल जाता है:-
► Uptodown
► Appgallery
► Aptoide
► Getapps
क्या vidmate.app की जगह स्नैपट्यूब को डाउनलोड करना चाहिए
सेक्योरिटी परपस के कारण से इंडिया मे कई सारी chines app को Ban ( प्रतिबंधित ) किया गया और जैसा की आप सभी जानते हैं vidmate एक chines app है तो एसे मे vidmate app के यूसर अब vidmate app के अल्टरनेट के रूप के Snaptube को देख रहे हैं लेकिन आप इस बात को जान लें की यह भी एक chines app है और यह भी vidmate app की तरह ही playstore पर उपलब्ध नहीं है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Snaptube से जुड़े कई सवालो के बारे मे जाना और साथ ही हमने यह जाना की यह app china की कंपनी के द्वारा बनाई गई है। अब आपका यह doubt क्लियर हो गया होगा की Snaptube app किस देश का ऐप है।
उम्मीद है यह पोस्ट जो की snaptube से संबन्धित है आपको अच्छी लगी होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं।
धन्यवाद सर आपकी पोस्ट काफी लाब्दायी है और हमें आपके आर्टिकल्स पड़ना काफी ज्यादा अच्छा लगता है. आप हमारे देश के लिए काफी अच्छा काम कर रहे है इस प्रकार से और बेतरीन आर्टिकल्स हमरे लिए पोस्ट करते रहिये.
100+ FUNNY PROFILE PICS — FUNNY PICS | COOL PROFILE PICS