Snaptube app कैसे download करें यह Article उन लोगो के लिए है जो लोग विभिन्न प्रकार के videos को online देखने के अलावा download भी करना चाहते हैं snaptube एक ऐसा ही app है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन video देख भी सकते हैं और साथ ही इन videos को mobile की gallery मे download भी कर सकते हैं।
Social Media पर आपको विभिन्न प्रकार के videos देखने को मिल जाते है इसके अलावा आप ऑनलाइन विडियो देखने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल भी करते होंगे लेकिन इन प्लैटफ़ार्म यूट्यूब या किसी और सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर आप विडियो ऑनलाइन तो देख सकते हैं लेकिन आप इन विडियोस को सीधे ही अपने फोन की gallery मे download नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी app की जरूरत होती है snaptube भी इसी प्रकार की app है।
Snaptube app कैसे Download करें Step by Step full detail
Snaptube app को आप इसकी official website से direct download कर सकते हैं क्योंकि यह app आपको play store पर नहीं मिलती है इसके लिए आपको इस app को download करने के लिए थर्ड पार्टी website का इस्तेमाल करना होता है।
इसके अलावा आप uptodown, Aptoid, appgallery जैसी website से भी आप इसे download कर सकते हैं snaptube को download करने से पहले आइये जान लेते हैं snaptube app क्या है।
Snaptube app क्या है What is
Snaptube app Hindi
Snaptube app की मदद से आप ऑनलाइन सोशल मीडिया और youtube के विडियो download कर सकते हैं इस app को आप अपने Mobile व computer दोनों मे इस्तेमाल कर सकते हैं इस app की मदद से आप social मीडिया पर देखे जाने वाले विडियो को अपनी मनपसंद क्वालिटी मे download कर सकते हैं।
इसमे आप videos को निम्न क्वालिटी
मे download कर सकते हैं:-
144p, 720p, 1080p HD, 2k HD, 4K HD and audio formats in MP3 or M4A.
Snaptube app कैसे Download करें
आइये अब समझ लेते हैं की हम snaptube को कैसे downlaod कर सकते हैं।
यह app android मोबाइल
के लिए आपको playstore पर नहीं मिलती है इसके लिए आपको अपने
ब्राउज़र की मदद से इसे गूगल से download करना होता है इसकी
एक official वैबसाइट है जहां से आप snaptube को download कर सकते हैं।
Snaptube को download करने
के लिए आप निम्न steps को follow करें
Step1. सबसे पहले अपने browser मे गूगल open करें
Step2. Snaptube की वैबसाइट
पर जाए
Step3. अब आपको सामने की download का ऑप्शन दिखाई देगा
Step4. अब आप download बटन पर
क्लिक करें
Step5. अब आप अपने device मे
इसे Install कर लें।
Step6. इस method से आप Android
Mobile और कम्प्युटर लैपटाप मे इस app को download
कर सकते हैं
इसके अलावा आप इस app निम्न पोपुलर
website से भी download कर सकते हैं:-
• Uptodown
• Aptoid
• Appgallery
• Getapps
आप इन websites का upyog
कर snaptube app को install कर सकते हैं क्यूंकी यह app Android Mobile के store
Playstore पर उपलब्ध नहीं है इसलिए आप इस app को
थर्ड पार्टी website से download कर सकते
हैं।
Snaptube app Playstore पर
क्यों नहीं है?
जब भी हम Snaptube के बारे मे
सुनते हैं तो हम इसे Download करने के लिए हमेशा की तरह Playstore
का उपयोग करते हैं लेकिन यह app हमे वहाँ नहीं
मिलती है बल्कि इसकी जगह और अन्य fake apps देखने को मिलती है।
ऐसे मे हमारे मन मे सवाल आता है की आखिर यह app playstore
पर क्यों नहीं है क्योंकि android mobile मे किसी
भी third party website से किसी App को download करना risky हो सकता है इससे हमारे mobile की security को खतरा हो सकता है
Snaptube मे उपलब्ध कंटैंट कुछ इस प्रकार हैं जो गूगल
के Playstore की Policy के अंतर्गत नहीं
आते हैं जिसके कारण google playstore ने इसे Playstore
platform पर जगह नहीं दी यही कारण है की snaptube Playstore पर नहीं है।
क्या snaptube harmful है Is Snaptube safe?
जब हम Playstore पर snaptube को नहीं देखते हैं तो हमारे मन मे यह सवाल आता है की क्या snaptube हमारे devices के लिए हार्मफुल है तो इसका जवाब है हाँ हो सकता है इससे हमारे मोबाइल मे उपस्थित डाटा के लीक होने का डर होता है।
हालाकी snaptube की official website पर इस app को 100% secure बताया गया है और कंपनी यह दावा करती है की यह app आपके लिए Harmful नहीं है लेकिन यह playstore पर नहीं है तो आपको इसका ख्याल रखना है की इसे download करना है या नहीं।
इसकी website को यदि आप अच्छे से जांच लेते हैं और यदि आप इस application को अपने device मे install करते हैं तो आपको यह भी जानना जरूरी है की इसका इस्तेमाल कैसे करें।
Snaptube का use कैसे करें
यदि आप snaptube को install कर लेते है तो इसमे आपको कई सारे features और ऑप्शन देखने को मिलते हैं तो आइए समझ लेते हैं इसमे क्या क्या ऑप्शन है और कैसे इनका उपयोग करें
■ सबसे पहले आप इस app को open करें
■ अब आप category के option पर क्लिक करे जहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे
■ अब आप more के option पर click करें जहां आपको कई category दिखाई देगी जहां से आप विभिन्न प्रकार के videos व audio file को अपने फोन की gallery मे download कर सकते हैं
■ Popular के Option पर क्लिक करके आप trending मे चल रहे पोपुलर videos को download कर सकते हैं
■ youtube के Option पर क्लिक करके आप यूट्यूब के videos को download कर सकते हैं।
■ इन सब के अलावा आपको यहाँ search का ऑप्शन देखाई देगा जिसकी मदद से आप किसी विडियो को direct सर्च कर सकते हैं।
■ इसके अलावा आप videos को यही direct online भी देख सकते हैं
क्या Snaptube एक chines app है
Security के उद्देश्य से भारत मे कई चाइना की app को कुछ समय पहले बैन कर दिया गया है जिसमे टिकटोक जैसी दिग्गज app भी शामिल है ऐसे मे सबके मन मे कोई नयी app download करने से पहले मन मे यह सवाल जरूर आता है की यह app ban app तो नहीं है।
यदि snaptube की बात करें तो हाँ यह एक chines app है इसको Mobiuspace के द्वारा develop किया गया है जो की एक chines संस्था है अतः हम कह सकते snaptube एक chines app है।
Snaptube App के उपयोग Uses of Snaptube
Snaptube के माध्यम से आप इंटरनेट पर मौजूद लगभग सभी video को विभिन्न प्रकार की quality मे download कर सकते हैं इस प्रकार से यह एक useful app है
इसके कुछ महत्वपूर्ण उपयोग
1. यहाँ से आप Social media के सभी videos को download कर सकते हैं
2. Snaptube से आप Youtube video को download कर सकते हैं
3. Snaptube से आप movies download कर सकते हैं
4. Snaptube से आप Trending video को download कर सकते हैं
5. यहाँ से आप music file को download कर सकते हैं
6. इसके अलावा आप आप youtube video का Mp3 वर्शन भी download कर सकते हैं।
7. आप यहाँ से tiktok के video भी download कर सकते हैं।
क्या snaptube app free है Is Snaptube app free
अब कई लोगो के मन मे यह सवाल आता होगा की क्या यह app फ्री है तो इसका जवाब है हाँ यह app बिलकुल फ्री है इसके
लिए आपको कुछ अलग से pay नहीं करना होता है इन सारे features का उपयोग आप फ्री मे उपयोग कर सकते हैं।
Best Alternet of Vidmate App
Vidmate App भी इसी प्रकार से एक video downloading app है लेकिन Vidmate Playit problem के कारण बहुत से लोगो ने अब इसका इस्तेमाल कम कर दिया है और vidmate app के best alternet के रूप मे snaptube को देखते हैं।
vidmate app के latest update मे जब आप किसी विडियो को download करते हैं तो आपको उसे play करने के लिए एक अलग से Playit player को download करना पड़ेगा क्यूंकी vidmate से download video केवल playit मे ही चलेगा हलकी की इस समस्या का समाधान आप चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें
Conclusion
आज हमने इस article मे जाना की Snaptube app कैसे Download करें मोबाइल लैपटाप कम्प्युटर मे, snaptube app को download करने से पहले हमे इसके बारे मे अच्छे से जान लेना चाहिए और अच्छी तरह से इसकी website को भी अच्छी तरह जांच लेना चाहिए इसके अलावा जिन लोगो को नहीं पता उन्हे समझ लेना चाहिए की यह एक chines app है उम्मीद है आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी यदि आपको कोई सवाल पुछना है या किसी प्रकार का कोई सुझाव देना है तो आप कमेंट जरूर करें।