आज हम जानेंगे Spotify app के बारे मे Spotify app क्या है इसे कैसे use करें? Online म्यूजिक सुनना कई लोगों को पसंद होता है बहुत से लोग अक्सर अपने मोबाइल मे music सुनना पसंद करते हैं और म्यूजिक सुनने वाले अपने मोबाइल मे कई प्रकार के गानों का कलेक्शन रखते हैं लेकिन अब हर किसी के पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनैक्शन होता है तो music भी लोग ऑनलाइन सुनना ज्यादा पसंद करते हैं।
Spotify इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन music songs गाने सुनने के लिए बेस्ट platform है और कई लोग इसका इस्तेमाल म्यूजिक सुनने के लिए कर रहे हैं इसके अलावा आपको यहाँ पोपुलर व्यक्ति की ओरिजनल podcasting भी सुनने को मिलती है यहाँ आपको music का बड़ा कलेक्शन मिलता है आप यहाँ से लगभग सभी टाइप के म्यूजिक सुन सकते हैं यहाँ आपको Bollywood Hollywood के सभी नए पुराने गाने आसानी से मिलते हैं इसके अलावा आप किसी प्रांतीय भाषा मे गाना सुनना चाहते हैं तो यह भी यहाँ उपलब्ध है।
Spotify app क्या है इसे कैसे use करें?
कुछ समय पहले तक music सुनने के शौकीन लोग अपने मोबाइल मे गानो का कलेक्शन रखते हैं और कई दिनों तक उन्हे वही गाने सुनना पड़ता था लेकिन अब ऑनलाइन दौर मे आप जिस गाने को सुनना चाहें उसे तुरंत ऑनलाइन सुन सकते हैं। इंटरनेट पर कई प्लैटफ़ार्म है जहां से आप ऑनलाइन गाने सुन सकते हैं लेकिन आप spotify app के माध्यम से हाइ क्वालिटी मे म्यूजिक सुन सकते हैं यहाँ आपको अपने फेवरेट singers के सॉन्ग मिलते हैं इसके अलावा कई लोग यहाँ अपना ओरिजनल कंटैंट upload करते हैं जिसे आप सुन सकते हैं यहाँ आप अपने पसंदीदा गानों की एक playlist बना सकते हैं एवं गानों को सुन सकते हैं।
Spotify app क्या है
Spotify एक swidish audio स्ट्रीमिंग और media service प्रोवाइडर है इसकी अपनी अपनी ओफिशियल वैबसाइट के अतिरिक्त एप भी है यह एप प्रकार का Online music प्रोवाइड करने वाला एप है यहाँ इस एप के माध्यम से आप कई प्रकार के म्यूजिक ऑनलाइन सुन सकते हैं इसके अलावा यहाँ कई प्रकार की podcasting व ओरिजनल music कंटैंट मिलता है जो यहाँ अन्य users के द्वारा upload किया जाता है इस application को खूब पसंद किया जा रहा है Play store पर इस एप को 21m review के साथ 4.5 की रेटिंग मिली है और इस एप के 500 million से ज्यादा download हो चुके हैं।
Spotify app कैसे Download करें
यदि आप इस कमाल के app को download करना चाहते हैं तो यदि आप एक android user हैं तो इसे गूगल Play store से download कर सकते हैं इसके बारे मे समझने के लिए नीचे दी गई details को follow करें
Step 1. Android user सर्वप्रथम play store ओपन करें
Step 2. Play store पर आप Spotify सर्च करें
Step 3. अब आप इस एप के interface पर क्लिक कर इसे download करें
Step 4. Download करने के बाद आप इस एप को Install करें
Step 5. अब आप आसानी के साथ इसे ओपन कर use कर सकते हैं
Spotify app कैसे use करें
जैसा की आप अभी जानते हैं इस एप का इस्तेमाल music, songs, podcasting इत्यादि सुनने के लिए किया जाता है और यदि आप इस एप को use करना चाहते हैं तो आपको बता दें इसका use करना काफी सरल है इसका interface काफी आसान है जिसे आसानी से समझा जा सकता है चलिये इसके use के बारे मे समझ लेते हैं
• सबसे पहले आप इस एप को ओपन करें इसके बाद आप यहाँ signup करें
• Signup करने के लिए आप direct अकाउंट बना सकते हैं या गूगल फेसफुक आदि अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप अपने mobile नंबर का उपयोग भी कर सकते हैं
• इसके बाद आपसे इसमे आपको date of birth व male या female को सिलैक्ट करना है
• इसके बाद आप अपना नाम लिखकर इस एप को use कर सकते हैं
• इसके बाद आपके सामने कई भाषाओं मे गाने दिखाई देंगे आप अपने choice के अनुसार किसी को भी सिलैक्ट करें
• इसके बाद आपके सामने कई सारे singers दिखाई देंगे जहां से आप अपने फेवरेट singer को सिलैक्ट करें यहाँ आप तीन या इससे ज्यादा singers को चुन सकते हैं
• अब आपके सामने यहाँ songs आ जाएंगे जहां से आप अपने फेवरेट songs को चुन सकते हैं
• इस प्रकार से आप इस एप की मदद से ऑनलाइन songs सुन सकते हैं।
यहाँ दिये गए point की हेल्प से आप समझ सकते हैं कि इस app का इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते हैं समान्यतः हम इंटरनेट पर यूट्यूब आदि पर भी गाने सुनते हैं या कई अन्य प्लैटफ़ार्म पर म्यूजिक सुनते हैं तो हम अपने पसंद के म्यूजिक को सर्च करते हैं लेकिन यहाँ आपको music के साथ पोपुलर podcasting भी मिल जाती है इसके अलावा आपको यहाँ कई ऐसे singers भी मिलते हैं जो reality मे ज्यादा पोपुलर नहीं है लेकिन उनका कंटैंट इस platform पर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और वे इस जगह से पोपुलर हो रहे हैं।
यहाँ दी गई जानकारी के माध्यम से आप समझ गए होंगे Spotify app क्या है इसे कैसे use करें? इसके अलावा हमने यह भी जाना की आप इस एप को किस प्रकार download कर सकते हैं इंटरनेट पर उपलब्ध कई प्लैटफ़ार्म पर आपको म्यूजिक मिलते हैं लेकिन यहाँ आप नए singers द्वारा upload ओरिजनल music कंटैंट को भी सुन सकते हैं इसके अलावा यदि आपको भी songs गाने या music compose करने का शौक है तो आप इस प्लैटफ़ार्म का use कर अपनी स्किल और टेलेंट को दुनिया के सामने ला सकते हैं और पॉपुलर हो सकते हैं आशा है यहाँ दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आएगी।