आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे की Sweet Selfie किस देश का app है? आप सभी ने Sweet Selfie के बारे मे जरूर सुना होगा या आप इसका उपयोग भी करते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं Sweet Selfie app को किस कंट्री मे डिवैलप किया गया है और Sweet Selfie किस देश का है?
Technology के इस दौर मे लगभग सभी लोग Smart फोन का इस्तेमाल करते हैं और अपने फोन मे camera अच्छा हो या न हो सेलफ़ी लेना भला किसे पसंद नहीं है? यदि आप भी एक स्मार्ट फोन user हैं तो आप भी अपने मोबाइल मे फ्रंट camera का उपयोग करते हुये फोटो जरूर लेते होंगे। कई मोबाइल तो selfie expert होते हैं लेकिन ज़्यादातर मोबाइल मे front केमरा उतना अच्छा नहीं होता है।
ऐसे हम अपने सेलफ़ी अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई ऐसी camera app का इस्तेमाल करते हैं जो selfie को बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक बना देती है। इसमे swwet selfie भी शामिल है, आप मे से बहुत से लोगों को इस app के बारे मे जानकारी है लेकिन आज हम इसकी कंट्री के बारे मे बात करने वाले हैं क्या आप जानते हैं sweet selfie किस country का एप है?
Sweet Selfie किस देश का app है | Which country made Sweet Selfie app
दुनियाभर मे स्मार्ट फोन user की संख्या बहुत ज्यादा है और स्मार्ट फोन अब लगभग सभी लोगों की आवश्यकता बन गया है स्मार्ट फोन की मदद से हम अपने सभी जरूरी कामों को पूरा करने के साथ मनोरंजन का लुप्त भी लेते हैं।
Smart phone मे दिये गए camera की मदद से बहुत से लोग अपनी तस्वीर खुद ही लेना पसंद करते हैं जिसे सेलफ़ी भी कहा जाता है, आज के समय मे बहुत से मोबाइल phones को इस प्रकार से ही डिज़ाइन किया जाता है जिसमे फ्रंट camera को ज्यादा बेहतर बनाया जाता है जिससे की सेलफ़ी को और भी बेहतर तरीके से लिया जा सके।
सेलफ़ी की बढ़ती डिमांड को देखते हुये कई ऐसे apps का निर्माण किया जाने लगा जिसकी मदद से खराब camera क्वालिटी मे भी बेहतरीन फोटो ली जा सके। sweet selfie भी इसी प्रकार की एक एप है जिसकी मदद से आप बेहतरीन सेलफ़ी लेने के साथ कई प्रकार के फीचर्स का भी मजा ले सकते हैं जो आपको सामान्य रूप से मोबाइल मे देखने को नहीं मिलता है।
यदि आप sweet selfie app का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको यह जानना भी बहुत जरूरी है की यह एप किस कंट्री की है? क्योंकि हाल ही मे बहुत से चाइनीस एप को भारत मे बैन कर दिया गया है जिससे हमे या हमारे डिवाइस को सुरक्षा संबन्धित खतरा हो सकता है। अब आपके मन मे यह सवाल आ रहा होगा की क्या Sweet selfie chines app तो नहीं है? तो चलिये इसके बारे मे डीटेल मे जान लेते हैं।
Sweet Selfie किस देश का app है
यदि आप sweet selfie के user हैं या आप इसे download करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यह एक sweet selfie एक chines app है। sweet selfie की डिवैलप करने वाली कंट्री चाइना है।
इसके अलावा हम आपको बता दें यदि आप इस एप को download करना चाहते हैं तो आप इसे google play store से download नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह भारत मे बैन कर दिया गया है। और यदि आप इसे पहले से उपयोग कर रहे हैं और आपको यह नहीं पता तो आपको यह जान लेना चाहिए की Sweet selfie एक chines app है और यह भारत मे बैन है।
Sweet selfie कैसे download करें
sweet selfie के बैन हो जाने के बाद अब आप इसे गूगल play store से download नहीं कर सकते हैं जैसा की आप समान्यतः अन्य app को download करते हैं इसके अलावा यदि apple iphone का उपयोग करते हैं तो आप इस app को apple के app store से download नहीं कर सकते हैं।
यदि आप इस एप को download करना चाहते हैं तो आप इसे गूगल से किसी भी थर्ड पार्टी एप से download कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिये steps को फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र मे गूगल ओपन करें
Step 2. अब आप गूगल के सर्च बॉक्स मे sweet selfie app लिखकर सर्च करें
Step 3. अब आपके सामने play store सहित अन्य third party एप के लिंक दिखाई देंगे
Step 4. अब आप किसी पर क्लिक करें और download ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 5. एप download होने पर आप sweet selfie को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करें
Step 6. चूंकि आप इस एप को थर्ड पार्टी एप से download कर रहे हैं इसलिए आप मोबाइल मे मांगी जाने वाली पर्मिशन की allow करें
Step 7. अब आप sweet selfie को अपने mobile मे download करें
Step 8. अब आप इस app को ओपन करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप दी गयी इन्फॉर्मेशन को फॉलो करते हुये sweet selfie को download तो कर सकते हैं लेकिन यह अब भारत मे बैन है इसलिए आप इसे थर्ड पार्टी app से download न ही करें तो आपके लिए सही होगा। इसकी जगह आप किसी अन्य इसके alternative का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस आर्टिकल को पढ़कर आप समझ ही गए होंगे की Sweet Selfie किस देश का app है? और अब आप यह भी समझ ही गए होंगे कि इसे किस प्रकार download कर सकते हैं। लेकिन बैन होने के बाद किसी भी app को इस्तेमाल करने से हमारे device मे सुरक्षा संबंधी समस्या आ सकती है इसलिए आप इसे न उपयोग करें और यदि आप अपनी रिस्क पर इसे use करना चाहे तो कर सकते हैं।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.