Fake या Temporary (Disposable) Email Id kaise banaye? How to create temporary Disposable Email id Hindi? यदि आप इन सवालो के जवाब जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। यहाँ हम जानेंगे कि बिना किसी mobile number व Email Address के Fake Email Id कैसे बनायें?
Privacy के कारण यह जरुरी नहीं कि हम हर जगह अपने प्रोफ़ेशनल या Business Email का उपयोग करें। कई बार हमें कुछ Email को Send या रिसीव करने के लिए टेम्पररी ईमेल की आवश्यकता होती है। जिसकी मदद से हम अपना जरुरी काम कर सकते है।
Fake या Temporary (Disposable) Email क्या है? इसे कैसे Generate करें?
यह एक प्रकार का Fake Email होता है, जिसे हम कुछ समय के लिए online generate कर सकते है। हम इस temporary Email के माध्यम से किसी mail को send या recieve कर सकते है। यह चूँकि एक temporary या Disposable Email होता है इसलिए यह कुछ समय में ऑटोमेटिक Delete हो जाता है।
Fake या Temporary Email कैसे बनायें?
Fake या Temporary Email बनाने के लिए आप निचे दिए आसान से कुछ Steps को Follow कर एक Fake या Temporary Email Id बना सकते हैं।
दोस्तों Internet पर कई Website व Tools Available हैं जिनकी मदद से आप Fake Email Id Create कर सकते हैं।
आप अपने अनुसार किसी भी Tool या Website का उपयोग कर सकते हैं।
आइये समझते है कैसे हम कैसे temporary Email Id बनाएं
1 . सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में Google Open कर लें।
2 . गूगल में Temporary email लिखकर Search करें
3 . पहले लिंक क्लिक करें जिससे आप https://temp-mail.org/ पर पहुंच जायेंगे
4 . जैसे हि यह Website Open होगी आपके सामने आपका Email Ready होगा।
5 . इस Email Address को आप Copy कर Use कर सकते है।
बस आपको इस चीज का ध्यान रखना है की आप इसका temporary use कर सकते है यह कुछ हि देर में गायब हो जाता है।
Temporary (Disposable) Email Address के फायदे
1. इसकी सहायता से आप किसी अनजान Website में Login कर अपने Professional Email ko Secure रख सकते हैं।
2. इसकी मदद से आप किसी भी mail को recieve भी कर सकते हैं।
3. Fake Email की मदद से आप किसी को मेल भी कर सकते हैं।
4. इसे बनाने में बिलकुल भी समय नहीं लगता है।
5. Temporary (Disposable) Email Address बनाने में Mobile Number व Email Address कीआवश्यकता नहीं होती है।
6. यह Automatic Delete हो जाता है, इसे delete करने का Tension नहीं रहता है।
7. यह Temporary होने के साथ साथ Secure भी है।
Temporary (Disposable) Email Address का उपयोग कैसे करें?
दोस्तों जैसे हि आप temp-mail कि Website पर जाते है वही से आप आप उसे Email को Side में बने copy के button पर click करके copy कर उसे कर सकते हैं।
यदि आप अपने Fake या Temporary mail पर किसी mail को recieve करना चाहते है तो आप उस पर mail send करेंगे तो उसी डेसबॉर्ड में निचे Scroll करने पर आपका mail आपको मिल जायेगा।
Temporary (Disposable) Email Address को Refresh जरूर करें।
Check करने के लिए हमने Fake Email पर एक mail करके देखा जो कुछ इस प्रकार प्राप्त हुआ।
इस प्रकार से आप इस Website के आलावा भी कई प्रकार कि Website Tools का उपयोग कर सकते हैं और Fake या Temporary (Disposable) Email Address बना सकते हैं।
Website List:-
दोस्तों इस प्रकार से आप Fake या Temporary (Disposable) Email Address को आसानी से बना कर उपयोग भी कर सकते हैं।
अब आप समझ गए होंगे कि Fake या Temporary (Disposable) Email Address कैसे बनाते हैं? और इसे कैसे use कर सकते हैं।
उम्मीद है दोस्तों हमारे द्वारा दी गई Fake या Temporary (Disposable) Email Address से सम्बंधित जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें comment कर सकते हैं।
यदि आप जानना चाहते है कि Gmail Id कैसे बनाएं तो निचे click करें।