आज हम जानेंगे Tiki video Download कैसे करें? इंटरनेट पर बहुत से यूजर शॉर्ट विडियो app को यूज करना पसंद करते हैं और यूजर्स की जरूरत के अनुसार कई प्रकार की शॉर्ट विडियो मेकिंग एप को लॉंच किया जा चुका है, Tiki भी इसी प्रकार कि एक शॉर्ट विडियो बनाने वाला एप है जहां यूजर कई प्रकार के क्रिएटिव विडियो बना सकते हैं इसके अतिरिक्त जो लोग मनोरंजन के लिए शॉर्ट विडियो देखते हैं वे भी इस एप को उपयोग कर कई मजेदार विडियो देख सकते हैं।
Tiki एप शॉर्ट विडियो बनाने वाला एक ऐसा एप है जहां कई प्रकार के क्रिएटर रोजाना बेहतरीन कंटैंट डालते रहते हैं यहाँ आप शॉर्ट विडियो को देखने के अतिरिक्त, विडियो को लाइक व शेयर भी कर सकते हैं यहाँ कई प्रकार के बेहतरीन विडियो होते हैं जिसे कई बार यूजर download करने के बारे मे सोचते हैं लेकिन इस एप पर tiki video download का कोई ऑप्शन नहीं होता है ऐसे मे यदि आप अपने मोबाइल मे tiki video save करना चाहते हैं तो यहाँ दी गई जानकारी को फॉलो करें।
Tiki video Download कैसे करें
इस आर्टिकल मे हम जानेंगे की कैसे Tiki प्लैटफ़ार्म पर उपलब्ध विडियो को अपने किसी भी डिवाइस जैसे मोबाइल लैपटाप या कम्प्युटर मे डाउनलोड किया जा सकता है, इसके लिए आप थर्ड पार्टी की डाउनलोडर एप या ऑनलाइन डाउनलोडर टूल को उपयोग कर सकते हैं, इस विधि को समझने के लिए यहाँ स्टेप्स के अनुसार इन्फॉर्मेशन दी गई है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं एवं आसानी से टिकी विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
मोबाइल यूजर के लिए
यदि आप iOS या Android किसी भी प्रकार का स्मार्ट फोन यूज करते हैं, और यदि आप अपने मोबाइल मे Tiki video को अच्छी क्वालिटी मे डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1. मोबाइल मे Tiki app को ओपन कर उस विडियो को प्ले करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं विडियो चलने के बाद शेयर के ऑप्शन पर क्लिक कर लिंक को कॉपी करें
Step 2. Android व iOS यूजर क्रमशः apple app stor व प्ले स्टोर के माध्यम से Tiki video downloader app को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करें
Step 3. यहाँ आप किसी भी पॉपुलर एप को डाउनलोड कर ओपन करें और Tiki video के लिंक को पेस्ट करें
Step 4. App के माध्यम से आपको Tiki video को डाउनलोड करने का ऑप्शन प्राप्त हो जाएगा
Step 5. Download के ऑप्शन पर क्लिक कर आसानी के साथ Tiki video को मोबाइल की gallery मे save कर सकते हैं।
लैपटाप व कम्प्युटर यूजर के लिए
यदि आप अपने पीसी या लैपटाप मे Tiki विडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप फ्री downloader टूल को उपयोग कर सकते हैं आइये इसके बारे मे डीटेल मे समझते हैं।
Step 1. सर्वप्रथम अपने कम्प्युटर मे Tiki पर मौजूद उस विडियो को प्ले करें जिसे आप अपने कम्प्युटर मे download करना चाहते हैं
Step 2. Tiki Video के प्ले होने के बाद शेयर ऑप्शन पर क्लिक कर विडियो के लिंक को कॉपी करें
Step 3. लैपटाप या कम्प्युटर मे क्रोम ब्राउज़र की हेल्प से Tiki video downloader टूल को सर्च करें
Step 4. सर्च के माध्यम से किसी भी पॉपुलर टूल को ओपन करें
Step 5. टिकी विडियो डाउनलोडर टूल को ओपन कर कॉपी किए गए विडियो के लिंक को पेस्ट करें
Step 6. इस ऑनलाइन फ्री टूल की हेल्प से आपको download ऑप्शन प्राप्त होगा download पर क्लिक कर आप अपने पीसी पर tiki विडियो को mp4 क्वालिटी मे डाउनलोड कर सकते हैं
जियो फोन यूजर के लिए
यदि आप जियो फोन मे tiki app पर मौजूद किसी विडियो को download करना चाहते हैं तो इसकी जानकारी आपको दी जा रही है
Step 1. जियो फोन पर उस टिकी विडियो के लिंक को कॉपी करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
Step 2. अपने जियो फोन के ब्राउज़र मे Tiki video downloader को ओपन करें
Step 3. Tiki Downloader tool मे कॉपी किए गए विडियो के लिंक को पेस्ट करें यह टूल बिलुकल फ्री है
Step 4. डाउनलोडर टूल आपको विडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन प्रोवाइड करता है
Step 5. Tiki video को सेव करने के लिए Download के बटन पर क्लिक करें
प्रस्तुत जानकारी के अनुसार आप जान गए होंगे Tiki video Download कैसे करें? यदि Tiki एप का उपयोग करते हुये कोई विडियो आपको पसंद आ जाता है और आप उसे download करना चाहते हैं तो यहाँ दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं यहाँ दी गई जानकारी Tiki विडियो download करने की आसान व सुरक्षित विधि है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?