आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Tna Tan app क्या है? और इस app को किस लिए use किया जाता है जैसा की आप सभी जानते हैं आज के समय मे हर एक व्यक्ति स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं और यह अब यह फोन हमारी लाइफ का एक अभिन्न अंग बन गए हैं जहां बहुत से लोग मोबाइल फोन का उपयोग काम के लिए करते हैं तो बहुत से लोग मनोरंजन के लिए उपयोग करते हैं और आपके एक्सपिरियन्स को और ज्यादा आसान करने के लिए मोबाइल app काफी useful होती है।
मोबाइल app के माध्यम से कई लोग अपने मनोरंजन के लिए शॉर्ट विडियो बनाना और देखना पसंद करते हैं इस कैटेगरी मे कुछ समय पहले तक tiktok काफी ज्यादा पॉपुलर थी लेकिन अब भारत मे सुरक्षा कारणों से सरकार ने इस app को बैन कर दिया और इसके बाद इस कैटेगरी मे अन्य नयी एप भी आ गयी है आज हम इस आर्टिकल मे शॉर्ट विडियो मेकिंग app Tna Tan app के बारे मे जानेंगे।
Tna Tan app review in Hindi
Short video making app की कैटेगरी मे प्ले स्टोर पर कई सारी app अवेलेबल है और इसी फील्ड मे Tna tan app को भी काफी users के द्वारा पसंद किया जा रहा है और इसे download भी किया जा रहा है यह भी tiktok की तरह एक मनोरंजन से भरपूर शॉर्ट विडियो बनाने और शेयर करने वाली app है आइये इस एप के बारे मे समझ लेते हैं।
Tna Tan app क्या है?
यह एप प्रकार का short video making app है जिसका use कर आप कई इफैक्ट के साथ शॉर्ट विडियो बना सकते हैं और लोगों के बीच share कर सकते हैं इसके अलावा इस मौजूद अन्य user के विडियो को आप वॉच कर सकते हैं साथ ही विडियो को लाइक शेयर कर उन पर कमेंट भी कर सकते हैं। इस एप की अच्छी क्वालिटी के कारण इसे play store पर 4.3 की रेटिंग मिली है और 1M+ इसके download कंप्लीट हो चुके हैं इस प्रकार आप इसकी पोपुलरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं।
Tna Tan app कैसे download करें?
यदि आप इस app को download करना चाहते हैं तो इसे आप play store से download कर सकते हैं अधिक इन्फॉर्मेशन के लिए नीचे दिये steps को फॉलो करें।
Step 1. सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल मे गूगल Play store ओपन करें
Step 2. अब आप प्ले स्टोर के search option मे Tna tan app को सर्च करें
Step 3. अब आपके सामने इस एप का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसे आप download करें
Step 4. Download होते के बाद आप इस एप को अपने मोबाइल मे install कर लें
Step 5. अब आप इस app को ओपन कर आसानी से उपयोग कर सकते हैं
Tna Tan app के फीचर्स
यदि आप इस एप को download कर इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इस एप के कुछ फीचर्स
के बारे मे समझ लें
• इस एप का user interface बहुत ही सिम्पल है जिसे आसानी से समझा जा सकता है
• इस एप मे बेहतरीन इफैक्ट के साथ शॉर्ट विडियो बना सकते हैं और share कर सकते हैं
• यहाँ आपको short video बनाने के अलावा earn करने का मौका भी मिलता है
• यहाँ आपको sign up करने से लेकर app share करने पर earning के ऑप्शन मिलते हैं
• इस app मे seach option का उपयोग कर आप अपने फेवरेट को सर्च कर सकते हैं
• यहाँ आपको बेहतरीन music ad करने का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप कमाल के विडियो बना सकते हैं।
इस प्रकार से आप Tna tan app का उपयोग करते हुये कई short video बना सकते हैं और अपने दोस्तों और अन्य users के साथ share भी कर सकते हैं यहाँ आप को कुछ स्पेशल फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जैसे इसमे आपको earn करने के लिए भी ऑप्शन मिलता है जिसका उपयोग कर आप पैसे भी कमा सकते हैं।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे Tna Tan app क्या है? और किस प्रकार हम इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा हमने इस एप के फीचर्स के बारे मे भी जाना इस एप के अलावा भी इस कैटेगरी की कई सारी apps मौजूद है और हर user की पसंद भी अलग अलग होती है आप अपनी choice के अनुसार apps को download कर सकते हैं।