यदि आप अक्सर TOR BROWSER के बारे में GOOGLE, YAHOO, BING जैसे सर्च ENGINE पर सर्च करते रहते है, या आप जानना चाहते है कि tor browser kya hai? तो आज आपको TOR ब्राउज़र के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त हो होगी।
Tor browser download |
Tor Browser kya hai ise kaise upyog kare
Tor Browser kya hai hindi: दोस्तों आजकल इंटरनेट पर कुछ भी सुरक्षित नहीं है। जब भी आप किसी शब्द को GOOGLE, YAHOO, BING में सर्च करते है या किसी वेबसाइट को ओपन करते है या किसी वेबसाइट को अपनी जरुरत हिसाब से विजिट करते है तो ऐसे में आपके सिस्टम का Ip एड्रेस या आपके कंप्यूटर की इनफार्मेशन उस वेबसाइट तक पहुंच जाती है।
ऐसी सिचुएशन में दोस्तों कैसे हम अपना Ip Address या अपने सिस्टम की इनफार्मेशन को कैसे छिपा सकते है या कैसे हाईड कर सकते है ताकि कोई और हमारी इनफार्मेशन न ले सके। आज हम पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की हम ये कैसे कर सकते है।
दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे Tor browser के बारे में ये कैसे काम करता है ?इसके क्या उपयोग है ?इसे कैसे डाउनलोड करके हम अपने सिस्टम में इनस्टॉल कर सकते है। और कैसे हम इस Tor browser के माध्यम से अपनी Information Hide कर सकते है।
इसके बारे में आपको फुल डिटेल VPN सम्बंधित पोस्ट में देखने को मिल जाएगी जिसमे आपको इसकी सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी यह कैसे काम करता है, और कैसे इसका उपयोग करके अपनी आइडेंटिटी छुपाई जा सकती है। लेकिन आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Tor browser के बारे में। यह कैसे काम करता है और कैसे इसके द्वारा अपनी इनफार्मेशन हाईड कर सकते है।
What is Tor Browser? Tor Browser क्या है?
Tor browser का मतलब The Onion Router Browser होता है। इस ब्राउज़र की मदद से आप अपने Ip address को छुपा कर किसी और Server का Ip address उपयोग कर सकते है।
Full-Form Of Tor: Through Onion Router
How to work the Tor browser?
जिससे आपकी ओरिजिनल इनफार्मेशन छिपी हुयी रहती है। Tor browser के माध्यम से आपका Ip address कई सर्वर्स पर जम्प करता है जिससे उसकी इनफार्मेशन निकाल लेना मुश्किल होता है। इसलिए आपके सिस्टम की इनफार्मेशन इस Tor browser के माध्यम से हाईड रहती है।
मान लीजिये आप फेसबुक को गूगल पर सर्च करते है तो आप डाइग्राम के हिसाब से देख सकते है की जब आप नार्मल ब्राउज़र से सर्च करते है तो आप डायरेक्टली अपने Ip Address का उपयोग करते है जो सीधे फेसबुक के पास चला जाता है।
लेकिन जब आप Tor Browser का उपयोग करते है तो आपका सर्वर बार बार किसी प्याज के छिलके की तरह बदलता रहता है ,जिसके वेबसाइट कुछ धीरे धीरे चलने लगती है पर इससे हमारी इनफार्मेशन हाईड रहती है।
Opinion
दोस्तों इसका उपयोग करते वक्त हो सकता है आपको लगे की आपका इंटरनेट धीमा चल रहा हो पर अक्सर इस ब्राउज़र में इंटरनेट पर सर्फिंग करते वक्त ऐसा होता है , क्युकी इसमें आपका Ip address बार बार चेंज होता रहता है।
दोस्तों उम्मीद है इस पोस्ट के माध्यम से आपको How Tor Browser Download in Hindi? और ये कैसे काम करता है इसकी जानकारी आपको मिल गयी होगी।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!