क्या आप जानते हैं Trell App क्या है | Trell App कैसे Use करें यदि Blogging या Vlogging मे Interest रखते हैं तो आप इस एप्लिकेशन के बारे मे जरूर जानना चाहिये। Trell App का इस्तेमाल करके हम Mobile से अपनी daily life से जुड़े Short video बना सकते हैं और इसे share कर सकते हैं इसके अलावा हम इस Blog लिखकर भी पब्लिश कर सकते हैं।
यदि आप Internet का use करते हैं तो आपने देखा होगा बहुत से लोग अपनी लाइफ स्टाइल से जुड़ी विडियो बनाकर social media पर publish करते रहते हैं जिसे vlog भी कहते हैं और इसके अलावा बहुत से Article लिखकर अपने website या blog पर पब्लिश करते हैं जिसे Blogging कहते हैं Trell App पर आपको यह दोनों ही सुविधा मिलती है जिसका उपयोग कर आप अपने interest के अनुसार Blog या vlog बना सकते हैं चलिये जानते है Trell App के बारे मे detail मे की आखिर यह कैसे काम करता है।
Trell App क्या है | Trell App कैसे Use करें Full Detail
अक्सर youtube पर आपको कई लोग video ब्लॉग बनाते हुये दिख जाते हैं जिसमे वे अपनी डेलि life से जुड़ी चीजों को लोगो के share करते नजर आते हैं ऐसे ही लोग blog बनाकर किसी टॉपिक पर Article लिखकर information देते हुये नजर आते हैं।
Trell App पर आपको दोनों प्रकार की सुविधा मिलती है इसका उपयोग कर आप अपने मोबाइल का उपयोग करते हुए विडियो भी बना सकते हैं और article लिखकर भी पब्लिश कर सकते हैं यहा से आप को आपके video और article को views भी मिलते हैं।
Trell App क्या है? What is Trell App Hindi
Trell App Basically एक ऐसी app जो आपको video और Article publish करने के लिए Platform Provide करती है। और इस App पर जब आपका कंटैंट बढ्ने लगता है और आपका कंटैंट viral होता है और लोगो के द्वारा देखा जाता है तो आपको इसका फायदा मिलता है। समान्यतः किसी भी video या article को पब्लिश करने के लिए हमे एक platform की आवश्यकता होती है और Trill App पर हमे हमे यह सुविधा मिलती है।
Trell App कैसे Download करें?
यदि आप Trill App Download करना चाहते हैं तो आपको यह App Google Play stor पर मिल जाती है जिसे आप आसानी के साथ Download कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं detail मे जानने के लिए नीचे लिखे Points को follow करें।
1. सबसे पहले आप अपने Mobile मे Google Play Store Open करें
2. अब आप Play store मे Trill App को search करें
3. अब आप इस App को Download करें
4. Download होने पर आप Trill App को अपने Mobile मे Install करें
5. अब आप इस App को आसानी से use कर सकते हैं।
Trell App को कैसे Use करें/ How to use Trell App Hindi
आइये समझते हैं की इस App को हम कैसे use कर सकते हैं और कैसे Trell App के माध्यम से Video व आर्टिक्ल को कैसे publish कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिये हुये Steps को Follow करें
Step 1. सबसे पहले आप इस App को ओपन करें
Step 2. अब आपको कई भाषाओं का ऑप्शन दिखाई देगा जहां से आप अपनी भाषा को चुने
Step 3. अब आपके सामने Trill App का Home page होगा जहां आप नीचे की ओर scroll करके कई प्रकार के videos को देख सकते हैं
Step 4. इसके अलावा आप video को like व उन videos पर comment भी कर सकते हैं।
Step 5. यदि आप अपनी Language बदलना चाहे तो ऊपर दिये language के option से change कर सकते हैं।
Step 6. आपको यहाँ whatsapp share button भी देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप किसी भी विडियो को whatsapp पर share कर सकते हैं।
Step 7. Trell App पर Account बनाने के लिए या इसमे login करने के लिए आपको प्रोफ़ाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
यदि आप इस App को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Trell App मे login करना होगा और इसके लिए आपको पहले अपना Trell App Account बनाना होता है आइये समझते हैं trell App पर Account कैसे बनाए।
Trell App पर Account कैसे बनाएँ/ How to create Trell Account
Trell App पर Account बनाने के लिए आप नीचे दिये points को follow करें
➊ सबसे पहले आप ऊपर दिये तीन डॉट के माध्यम से Profile के Option पर क्लिक करें
➋ अब आपके सामने account बनाने के लिए कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे हम यहाँ मोबाइल नंबर का उपयोग कर रहे हैं।
➌ अब आपके सामने next option मे mobile नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा
➍ Mobile Number डालकर आप Get OTP पर क्लिक करें
➎ इसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा जिसे आप डालकर Account बना लें
➏ इस प्रकार से आपका Trell App Account बनकर ready हो जाता है।
अब Account बनाने के बाद आप इसमे यदि किसी प्रकार का content डालना चाहते हैं तो आप नीचे दिये points को follow करें।
■ किसी भी content को Upload करने के लिए आपको Plus + के Option पर क्लिक करना है
■ इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे Blog ऑप्शन पर click करके आप Article publush कर सकते हैं।
■ यदि आप Video पब्लिश करना चाहते है तो Vlog option का उपयोग करें।
अब चलिये दोनों ऑप्शन Blog और Vlog के बारे मे समझ लेते हैं।
1. Blog
• ब्लॉग बनाने के लिए ब्लॉग के ऑप्शन पर क्लिक करें
• अब आपके सामने एक blog लिखने के लिए option दिखाई देगा जिसमे आप टाइटल के साथ अपना आर्टिकल लिख सकते हैं
• इसमे आप नीचे दिये option की मदद से Text को Bold, Italic, Underline व Article मे Point भी दे सकते हैं
• इसके बाद ऊपर दिये Next के Button पर क्लिक करें।
• अब आप अपने Article की Category select कर उसे Publish कर सकते हैं।
अब आइये दूसरे पॉइंट Vlog के बारे मे जान लेते हैं।
2. Vlog
• यदि आप Trell App का उपयोग कर video बनाना चाहते हैं तो आप vlog के ऑप्शन पर क्लिक करें
• अब आपके सामने अपने mobile की gallery से video सिलैक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा जहां से आप पहले से रेकॉर्ड विडियो को अपलोड कर सकते हैं।
• इसके अलावा आप camera के Icon पर क्लिक करके विडियो बना कर अपलोड कर सकते हैं
• इसमे आप बने हुये video को फ़िल्टर के माध्यम से और भी अच्छा बना सकते हैं
• विडियो बन जाने के बाद आप इसे पब्लिश करने से पहले उसमे Proper tag लगाना न भूलें और केटेगरी सिलैक्ट करें
• अब आप video को publish करें।
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी के video और Article पब्लिश करने के लिए इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
उम्मीद है दोस्तो हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी Trell App क्या है | Trell App कैसे Use करें जरूर पसंद आई होगी यदि आप हमसे किसी प्रकार का सवाल करना चाहते हैं या कोई सुझाव देंना चाहते हैं तो कमेंट जरूर करें।