इस पोस्ट मे हम जानेंगे Trell Video Download कैसे करें? Trell एक शॉर्ट विडियो मेकिंग एप है जिसका इस्तेमाल कर कई यूजर मनोरंजन के लिए विडियो देखते हैं इसके अतिरिक्त यहाँ बहुत से यूजर विडियो अपलोड करते हैं trell app पर विडियो बनाने के लिए कई सारे बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं जो यूजर्स को कई प्रकार से इफेक्टिव विडियो बनाने मे हेल्प करते हैं Tiktok के बाद से कई यूजर इस एप का इस्तेमाल शॉर्ट विडियो मेकिंग एप के रूप मे करने लगे।
मनोरंजन के उद्देश्य से कई लोग फ्री समय मिलने पर शॉर्ट विडियो एप के माध्यम से विडियो देखना पसंद करते हैं शॉर्ट विडियो के लिए इंटरनेट पर कई सारी एप मौजूद है जिसे आप अपने android या iOS डिवाइस मे इस्तेमाल कर सकते हैं और शॉर्ट विडियो देख सकते हैं इस एप पर आप अपने फेवरेट क्रिएटर को फॉलो भी कर सकते हैं Trell पर कई प्रकार के शॉर्ट विडियो मौजूद हैं जिसे यूजर download करना चाहते हैं लेकिन ओफिशियली trell के एप पर download का ऑप्शन नहीं होता है ऐसे मे यूजर्स को trell video download करने मे समस्या होती है यहाँ हम ऐसी ट्रिक के बारे मे जानेंगे जिसका उपयोग कर आसानी से ट्रेल विडियो को डाउनलोड किया जा सकता है।
Trell Video Download कैसे करें
Trell app कए माध्यम से विडियो देखना कई लोगों को अच्छा लगता है क्योंकि इस एप कई पॉपुलर यूजर मौजूद हैं जो रोजाना कमाल के विडियो अपलोड करते हैं यहाँ मौजूद विडियो मनोरंजन से भरे होते हैं कई बार यूजर अपने मोबाइल या कम्प्युटर मे trell video save करना चाहते हैं यदि आप troll app पर मौजूद विडियो को मोबाइल की gallery मे सुरक्षित रूप से डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ दी गई ट्रिक को इस्तेमाल करें।
यहाँ दी गई विधि मे हम ऐसी ट्रिक के बारे मे जानेंगे जिसका इस्तेमाल कर आप अपने मोबाइल, कम्प्युटर व जियो फोन मे trell video को फ्री मे download कर सकते हैं यह विधि उपयोग करने मे काफी आसान है और बहुत ही आसानी से नए यूजर भी इसे उपयोग कर सकते हैं।
कम्प्युटर यूजर के लिए विधि
यदि आप अपने कम्प्युटर लैपटाप पीसी पर trell विडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर फॉलो करें
Step 1. सबसे पहले आप trell app पर उस विडियो को प्ले करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
Step 2. शेयर ऑप्शन पर क्लिक कर विडियो के लिंक को कॉपी कर लें
Step 3. अब आप क्रोम ब्राउज़र की मदद से गूगल पर trell video downloader को सर्च करें
Step 4. डाउनलोडर टूल को ओपन कर उसमे trell विडियो के लिंक को पेस्ट करें
Step 5. अब इस फ्री टोल के माध्यम से आप विडियो के डाउनलोडिंग लिंक को प्राप्त कर सकते हैं
Step 6. Download के ऑप्शन पर क्लिक कर troll video download करें
मोबाइल यूजर के लिए विधि
ज़्यादातर यूजर इस प्रकार की शॉर्ट विडियो एप को मोबाइल मे यूज करते हैं यदि आप trell video मोबाइल मे डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ आप ऊपर दी गई कम्प्युटर वाली विधि को भी अपना सकते हैं इसके अतिरिक्त आप नीचे दी गई स्टेप्स को भी फॉलो कर यूज कर सकते हैं।
Step 1. मोबाइल मे trell app को ओपन कर विडियो के लिंक को कॉपी करें
Step 2. यदि आप android यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर व यदि आप iOS यूजर हैं तो apple app स्टोर को ओपन करें
Step 3. Trell video downloader app को डाउनलोड कर ओपन करें
Step 4. कॉपी किए गए विडियो के लिंक को इस मे दिये गए स्थान पर पेस्ट करें
Step 5. अब आप देखेंगे की एप की हेल्प से आपको विडियो डाउनलोड का ऑप्शन मिल गया है
Step 6. Trell video को मोबाइल की gallery मे सेव करने के लिए download के ऑप्शन को टैप करें
जियो फोन यूजर के लिए विधि
आज के समय मे कई लोग जियो के फीचर्स फोन का इस्तेमाल कर इंटरनेट यूज करते हैं इसके माध्यम से भी आप trell विडियो को download कर सकते हैं
Step 1. trell video के लिंक को कॉपी करें
Step 2. जियो फोन के ब्राउज़र को ओपन करें
Step 3. ब्राउज़र के ओपन होने पर कॉपी किए गए लिंक को पेस्ट करें
Step 4. अप आप देखेंगे की आपके जियो फोन मे ब्राउज़र की हेल्प से download का ऑप्शन आ चुका है
Step 5. Download के ऑप्शन पर क्लिक कर आप आसानी के साथ trell video download कर सकते हैं।
इस प्रकार से अब आप जान गए होंगे की Trell Video Download कैसे करें? यहाँ हमने यूजर की सौलियत के लिए सभी डिवाइस के लिए आसान तरीके बताए हैं जिसका इस्तेमाल कर आप बहुत ही आसानी trell video को अपने मोबाइल की gallery मे सेव कर सकते हैं कई लोगों को लगता है की ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है लेकिन आपको बता दें यह तरीका सुरक्षित व लीगल है।