क्या आप जानते हैं Triller App क्या है Triller App कैसे use करें इंटरनेट पर आपको कई प्रकार की apps देखने को मिल जाती है सभी apps अपने अंदर कई प्रकार के फीचर्स समेटे हुये होती है सभी apps के उपयोग भी अलग अलग होते हैं इसी सिलसिले मे हम आज Triller App के बारे मे जानेंगे की यह कैसे काम करती है और इसे कैसे Download करते हैं।
Triller App एक short video making app है इसका उपयोग कर हम शॉर्ट विडियो बना सकते है टिकटोक के बैन होने के बाद लगभग सभी लोग टिकटोक के अलटरनेट का इंतजार करने लगे टिकटोक के बैन होने के बाद कई प्रकार की शॉर्ट विडियो मेकिंग एप्प लांच हुयी जिनमे Triller App भी शामिल है और यह app अपने आकर्षक इंटरफ़ेस और शानदार फीचर्स के कारण बहुत जल्दी popular भी हो गयी आइये अब डीटेल मे Triller App के जान लेते हैं।
Triller App क्या है | Triller App कैसे use करें Full Detail Hindi
हमेशा से ही Short video making app को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और इसीलिए इस प्रकार की app को download भी बहुत किया जाता है चूंकि Triller App भी एक शॉर्ट विडियो मेकिंग है तो इसे भी काफी use किया जाता है आइये जानते हैं Triller App कैसे use करें और इसके साथ जुड़ी सभी प्रकार की इन्फॉर्मेशन को समझते हैं।
Triller App क्या है| What is Triller App in Hindi?
Triller App एक Short video making app है इस पर आप शॉर्ट विडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप इस app पर दूसरे users के विडियो भी देख सकते हैं और उन videos को Like share करने के साथ videos पर comment भी कर सकते हैं यह एप्प टिकटोक की तरह है इसका उपयोग करना काफी लोगो को पसंद आ रहा है और बहुत से लोग इसे उपयोग कर रहे हैं।
यदि आप भी Triller App को download करना चाहते हैं और उसका उपयोग करना चाहते हैं तो आप नीचे दिये step को जरूर फॉलो करें
1. इस App को Download करने के लिए आप Play store open करें
2. अब आप सर्च बॉक्स मे Triller App लिखकर सर्च करें
3. अब आप इस app को Download करें
4. Download होने पर आप इस app को अपने फोन मे Install करें
5. अब आप इस app को आसानी से use कर सकते हैं
Triller App कैसे Use करें
यदि आप Triller App को सफलता पूर्वक Download कर लेते हैं तो आपको अब यह भी जानना बहुत जरूरी है की इसका उपयोग कैसे किया जाता है तो चलिये कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट की मदद से समझ लेते है।
• सबसे पहले आप Triller App को Open करें
• अब आपको इसमे ऊपर की ओर कुछ पॉइंट दिखाई देंगे जिसमे following, Music, और Social का ऑप्शन देखने को मिलता है
• नीचे की ओर आपको music, search, plus, notification, और profile का option देखने को मिलता है।
• आप जब भी किसी video को इसमे watch करते हैं तो उसे आप like व comment भी कर सकते हैं।
• search के option का उपयोग करके आप अपने फेवरेट को सर्च कर सकते हैं
• Plus के option का उपयोग आप video upload करने के लिए कर सकते हैं
• Bell के ऑप्शन से माध्यम से आपको आपकी एक्टिविटी का नोटिफ़िकेशन देखने को मिल जाता है
• इसके अलावा आप profile के button पर क्लिक करके अपनी प्रोफ़ाइल या अकाउंट बना सकते हैं
चलिये अब समझते Triller App पर Account कैसे बनाते हैं यदि आप इस पर अकाउंट बनाते हैं तो आप इस पर video बनाकर भी upload कर सकते हैं।
Triller App पर Account/Profile कैसे बनाए
यदि आप Triller App पर account profile बनाकर login करना चाहते हैं तो आप नीचे दिये steps को follow करें
Step 1. सबसे पहले आप Triller App को ओपन करें और नीचे दिये Profile के Option पर क्लिक करें
Step 2. अब आपके सामने Sign up/ Login करने के लिए एक box open होगा
Step 3. अब आप Sign up के ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 4. अब Sign up करने के लिए आपके सामने कुछ option दिखाई देंगे जिसमे से आप किसी एक को सिलैक्ट कर सकते हैं जिसमे Facebook, Twitter, Snapchat, Phone number, Email Id हैं
Step 5. यहाँ हम Mobile Number का इस्तेमाल कर रहे हैं
Step 6. अब आप अपना Mobile Number डालकर verify phone number पर क्लिक करें
Step 7. अब आपके Mobile पर एक OTP आएगा जिसे आप सबमिट कर continue पर क्लिक करें
Step 8. अब आपका Account बनाकर तैयार हो गया है
Step 9. अब आप Edit Profile पर क्लिक करके अपनी profile को complete कर सकते है।
Step 10. इस प्रकार से आप अपनी Profile बना सकते हैं।
आइये अब समझते हैं profile बनाने के बाद Triller App मे Video कैसे बनाए यदि आप Triller app मे अपना खुद का video बनाना चाहते हैं तो आप नीचे दिये points को फॉलो करें
Triller App मे Video कैसे बनाए
➊ सबसे पहले आप नीचे दिये Plus + के निशान पर क्लिक करें
➋ अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे
➌ अब आप Music Video का ऑप्शन चुने यहाँ आपको Music के साथ video बनाने का मौका मिलता है।
➍ अब आपके सामने कई प्रकार के Music दिखाई देंगे आप केटेगरी के अनुसार Music चुन सकते हैं
➎ Music को सिलैक्ट करने के बाद आप ऊपर दिये Film के ऑप्शन पर क्लिक करें
➏ अब आप video बनाना satrt कर सकते हैं इस camera के Icon पर क्लिक करके
इस प्रकार से आप Triller App की मदद से एक बेहतरीन विडियो बना सकते हैं इसमे आपको कई प्रकार के इफैक्ट के ऑप्शन भी मिल जाते हैं।
Triller App किस देश का App है?
कई प्रकार की चाइनीस एप्प भारत मे बैन होने के बाद अब यह जानना बहुत जरूरी है की Triller App किस देश का एप्प है इस app को US based company ने develope किया है जिसका नाम Triller LLC app development company है अतः यह एक अमेरीकन app है।
अब आप इस Article की मदद से समझ ही गए होंगे Triller App क्या है | Triller App कैसे use करें और यदि आपका इस पोस्ट से संबन्धित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे comment जरूर करें।