बिना Typing सीखे Computer में Hindi typing कैसे करें?

Hindi typing नहीं आती है तो कोई बात नहीं आज हम जानेंगे बिना Typing सीखे Computer में Hindi typing कैसे करें? यदि आप भी Typing से related work अपने Computer पर करते हैं लेकिन जब कभी Hindi मे typing करने की बात आती है तो आपको Hindi Typing मे Problem आती है तो कोई बात नहीं आज हम इस Article मे इसी से related Problem के Solution को समझेंगे जिससे हम आसानी के साथ Hindi मे Typing कर सकें।

यदि आपको हिन्दी टायपिंग नहीं आती है या आप को Hindi typing करने मे बहुत समय लगता है तो कोई बात नहीं आप अपने computer पर Online और Offline दोनों ही तरीके से Hindi मे Fast typing कर सकते हैं वो भी बिना typing सीखे। तो चलिये Hindi Typing के दोनों ही तरीकों Online और Offline के बारे में विस्तार से समझते हैं।

 

बिना Typing सीखे Computer में Hindi typing कैसे करें

 

बिना Typing सीखे Computer में Hindi typing कैसे करें?

समान्यतः लोग हिंदी Typing करने के लिए Computer मे MS Word मे जब Typing करते हैं तो English Typing तो लगभग सभी कर लेते हैं लेकिन जब hindi typing की बात आती है तो उसे पहले सीखना पड़ता है उसके बाद daily Practice करने से आपकी Typing Speed बढ़ती है।

Hindi Typing सीखना बिलकुल सही है जब आपको Daily Hindi Typing का काम हो या आप कोई Job करते हों जहां आपको रोजाना Hindi Typing करना पड़ता हो लेकिन यदि आपको यदि जल्दी और फास्ट तरीके से Hindi typing बिना सीखे ही करना है तो आप ये काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

हम यहाँ Hindi Typing सीखने के Best तरीके Online और Offline दोनों के ही बारे मे जानेंगे ताकि आप दोनों ही तरीके से अपने काम को Hindi typing से कर सकें।

Online Hindi Typing कैसे करें?

दोस्तो Online Hindi Typing आप आसानी के साथ कर सकते हैं हम यहाँ दो Methods के बारे मे जानेंगे जिनका उपयोग कर आप Internet पर ऑनलाइन Typing कर सकते हैं।

Method 1.

यदि आप Computer पर ऑनलाइन काम करते हैं और आपको Hindi Typing नहीं आती हैं तो आप अपने Internet की मदद से Chrome Browser मे Hindi Typing कर सकते हैं Normal जैसे हम Msg लिखते हैं ठीक उसी प्रकार से। इसके लिए आपको अपने chrome Browser मे Hindi Typing के लिए Extension Download करना है। निम्न स्टेप्स को Follow कर आप Hindi Typing Extension को Download कर सकते हैं

Step1. सबसे पहले आप Google Chrome Browser Open करें

Step2. अब आप Google Open करें

Step3. अब आप Google input tool Extension लिखकर सर्च करें 

 

बिना Typing सीखे Computer में Hindi typing कैसे करें?

 

Step4. पहले लिंक पर click करें 

Step5. अब आप chrome store के द्वारा इस Extension को download करें 

 

बिना Typing सीखे Computer में Hindi typing कैसे करें?

 

इसके बाद आप इस extension की मदद से google chrome मे hindi मे type कर सकते हैं

Method 2.  

इस Method मे हम google Input Tool कि मदद से कैसे Hindi Typing कर सकते और इसका उपयोग भी आप तब कर सकते हैं जब आपके computer या Laptop मे Internet Connection होगा। Google Input Tool typing के लिए बहुत ही Popular Tool है आइये समझते हैं कैसे हम इसे अपने computer मे Install कर इसका उपयोग करें।

Step1. सबसे पहले आप अपने Browser कि Help से Google Open करें

Step2. अब Google Input Tool लिखकर search करें

 

बिना Typing सीखे Computer में Hindi typing कैसे करें?

 

Step3. अब आप पहले लिंक पर click करें

Step4. यहाँ आपको Google Input Tool को Download करने का Option दिखाई देगा

Step5. अब आप Google Input Tool download कर Install करें।

Steps 6. अब आप इसकी Setting मे भाषा का चयन कर लें

इस प्रकार से Google Input Tool से Hingi मे Typing कर सकते हैं।

दोस्तो ऊपर दी हुयी Steps को Follow कर आप केवल Internet होने पर हिन्दी typing कर सकते हैं लेकिन क्या होगा जब आपके पास Internet न हो और आप बिना Typing सीखे Offline Hindi Typing करना चाहते हैं तब एसे मे आप नीचे दी गई Steps को Follow करें।

Offline Hindi Typing कैसे करें?

बहुत से लोगो को पता भी नहीं होता है कि आप Offline Hindi Typing बिना हिन्दी Typing सीखे भी कर सकते हैं और इसकी जानकारी से आप हिन्दी typing से जुड़े सारे काम ऑफलाइन Fast तरीके से बिना typing सीखे भी कर सकते हैं। तो चलिये समझते हैं इसे कैसे करें। Offline Hindi Typing करने के लिए हमे एक software download करना है जिसे हम Free मे Internet से Download कर सकते हैं यह Microsoft का Indic toll है यह Offline Hindi Typing के लिए होता है यह आपको bhashaindia के नाम से मिलेगा जिसे आप install कर सकते हैं।

ये सब करने के लिए निम्न steps को follow करें।

1. सबसे पहले Google पर Microsoft Indic tool लिखकर सर्च करें

बिना Typing सीखे Computer में Hindi typing कैसे करें?

 

2. अब आपके सामने result मे Bhashaindia नाम से result प्राप्त होगा

3. अब आप प्राप्त link पर क्लिक करें

4. इसके बाद आप अपनी Language को select करें

बिना Typing सीखे Computer में Hindi typing कैसे करें? बिना Typing सीखे Computer में Hindi typing कैसे करें?

 

5. अब आप इस tool को Download कर लें

6. Download होने के बाद आप इसे अपने computer मे Install कर लें

7. अब आपके computer मे यह Language मे दिखाई देगा

8. अब आप आपके द्वारा select की गई भाषा को choose कर लें

बिना Typing सीखे Computer में Hindi typing कैसे करें?

 

9. अब आप इसकी मदद से Hindi मे Type कर सकते हैं या आप जिस Lenguage को choose करना चाहे उसमे लिख सकते हैं।

10. यदि आप वापस English मे लिखना चाहें तो आपको फिर से भाषा change करना होगा

 

इस प्रकार से आप Microsoft Indic tool या Bhashaindia के मधायम से Offline Hindi मे Typing कर सकते हैं वो भी बहुत ही सरल तरीके से जैसे आप Sms टाइप करते हैं ठीक उसी प्रकार।

कई बार Microsft Indic Tool को Install करने मे कई users को problem होती है क्यूकी कई लैपटाप या computer मे .Net Framework Install नहीं होता है और यह bhashaindia नाम का Microsoft indic tool .Net Framework पर ही चलता है। 

इसके लिए आप सबसे पहले computer या Laptop मे .Net Framework को जरूर install करें आइये समझते हैं .Net Framework कैसे अपने computer मे install करें?

.Net Framework कैसे install करें? 

.Net Framework का आपको latest Version ही download करना है जो आपके latest windows मे आसानी से Install हो जाये इसके लिए आपको simply नीचे दिये Steps को Follow करना है। 

» सबसे पहले अपने ब्राउज़र google open करें

» अब आप .Net Framework लिखकर सर्च करें 

बिना Typing सीखे Computer में Hindi typing कैसे करें?

 

» प्राप्त Result मे आप latest version को download कर अपने computer मे Install कर लें

» अब इसके बाद आप अपने computer मे bhashaindia टूल को install कर run कर सकते हैं।

अब आप समझ ही गए होंगे की बिना Typing सीखे Computer में Hindi typing कैसे करें? इसके Online और Offline तरीके और इसे कैसे setup करते हैं।

बिना Typing सीखे Computer में Hindi typing कैसे करें? इससे जुड़ी सभी जानकारी हमने आपको इस Article मे देने की कोशिश की है यदि आपको यह Article पसंद आया है तो आप comment कर अपनी राय हमे दे सकते हैं इसके अलावा यदि कोई सवाल है तो आप इसे पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top