आज हम जानेंगे U Video Status App क्या है इसे कैसे use करें? यदि आप अपने whatsapp पर नए नए स्टेटस लगाना पसंद करते हैं और आप हमेशा लेटैस्ट और आकर्षक स्टेटस विडियो की मदद से लोगो लोगो को इम्प्रेस करना आपको अच्छा लगता है तो आप U video status app का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आपको इस app को इस्तेमाल करने से पहले इसके बारे मे जान लेना चाहिए।
U Video Status App एक विडियो status app है जहां से आप अपने whatsapp के लिए कई प्रकार के स्टेटस विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं और आप इस app मे हिन्दी भाषा मे नए पुराने सभी प्रकार के स्टेटस विडियो download कर सकते हैं आपको यहाँ केटेगरी के अनुसार विभिन्न प्रकार के video देखने को मिल जाते हैं तो चलिये समझते हैं आखिर कैसे इस U Video Status App का उपयोग किया जाता है।
U Video Status App क्या है इसे कैसे use करें
आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की यह किस प्रकार की एप है और इस App को कैसे Play store से Download कर सकते हैं और सबसे जरूरी question जो सबके मन मे आता है क्या U Video Status App chines app है? और क्या यह हमारे लिए Harmful है तो चलिये शुरुआत करते हैं।
U Video Status App क्या है
आज के समय मे हर एक स्मार्ट फोन user whatsappp का उपयोग जरूर करता है ऐसे मे व्हात्सप्प एप्प सभी की लगभग जरूरत बन गया है व्हात्सप्प के यूसर को अक्सर आपने स्टेटस लगाते हुये देखा होगा और आप भी whatsapp पर स्टेटस का उपयोग करते ही होंगे।
whatsapp के स्टेटस मे अक्सर फोटोस या विडियो का उपयोग किया जाता है पर व्हात्सप्प स्टेटस मे विडियो लगाना थोड़ा आकर्षक लगता है जिससे आप अपने whatsapp से जुड़े लोगों को इम्प्रेस कर सकते हैं कई बार ज़्यादातर लोग किसी दे द्वारा फोर्वोर्ड किए हुये विडियो को अपने whatsapp मे लगाते हैं जो की पहले ही लोगो के द्वारा देखे जा चुके होते हैं।
यदि आप अपने whatsapp पर लेटेस्ट व new स्टेटस लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको खुद किसी app की सहता से whatsapp status video को download करना होगा ऐसे आप U Video Status App की सहता से लेटैस्ट विडियो स्टेटस को download कर सकते हैं।
U Video Status App कैसे Download करें
U Video Status App को यदि आप finaly download करना चाहते हैं और इसका उपयोग कर बेहतरीन status को download करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिये steps को Follow करना है।
1. सबसे पहले आप Google Play store Open करें
2. अब आप U Video Status App लिखकर सर्च करें
3. अब आपके सामने Install करने का ऑप्शन दिखाई देगा जहां से आप इस App को Install कर सकते हैं
4. अब आप इस एक App को Download होने के बाद अपने मोबाइल मे use कर सकते हैं
5. इसे आप Google Play Store से ही Download करें किसी third party app का उपयोग न करें
U Video Status App कैसे Use करें
यदि आप इस app को अपने Mobile मे Install कर लेते हैं तो इसके बाद आपको पता होना चाहिए की U Video Status App को कैसे use करते हैं हालाकी इस App का इंटरफ़ेस इतना सिम्पल है की इसे आप बहुत ही आसानी के साथ उपयोग कर सकते हैं और whatsapp status को download कर सकते हैं फिर भी आप नीचे दिये point को follow जरूर करें
➊ सबसे पहले आप U Video Status App को open करें
➋ अब यह app open होने के लिए कुछ पर्मिशन माँगेगा जिसे आप allow कर दें
➌ अब आपके सामने इस app का Home Page Open होगा
➍ यहाँ आपको कई सारे Video के Status दिखाई देंगे जिनमे से आप किसी को भी download कर सकते हैं।
➏ इसमे ऊपर आपको कई सारी केटेगरी दिखाई देगी आप जिस भी केटेगरी के status को Download करना चाहे कर सकते हैं
केटेगरी: Love Romantic, sad, festival, broken heart, funny, wishes, devotional, etc.
➐ जैसे ही आप किसी विडियो पर क्लिक करेंगे वह विडियो आपके सामने प्ले होने लगेगा
➑ Video के नीचे आपको दो Option दिखाई देंगे
1. share
2. Download
इन ऑप्शन का उपयोग कर आप status video share व Download कर सकते हैं
➒ इस प्रकार से आप U Video Status App मे किसी भी Status video को Download कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको इसमे नीचे की ओर चार ऑप्शन देखने को मिलते हैं
⁃ Home
होम बटन का उपयोग कर आप किसी भी जगह से होम पेज पर पहुँच जाएंगे
⁃ Trends
इस ऑप्शन की मदद से आप ट्रेंडिंग मे चल रहे स्टेटस का पता कर सकते हैं
⁃ Latest
इस ऑप्शन की मदद से आप लेटैस्ट स्टेटस विडियो का पता लगा सकते हैं
⁃ Download
इस ऑप्शन की मदद से आप Download file को देख सकते हैं
U Video Status App किस देश की App है
जब आप इस app को download करने के लिए play store पर सर्च करते हैं तो आप को इसी से मिलती हुयी एक app और दिखाई देगी जिसका नाम UVideo App है यह app भी इसी प्रकार के स्टेटस प्रोवाइड करती है लेकिन इस app के लिए republic world की वैबसाइट मे एक article लिखा गया जिसमे बताया गया है की वह एक चाइनीस app है इसका Interface व नाम भी बिलकुल मिलता जुलता है लेकिन जब आप इसकी details देखते हैं तो आपको हर जगह made in india दिख जाएगा हालाकी अब UVideo app play store पर India मे नहीं खुल रही है।
आजकल बहुत सी chines app के बारे मे Information को छुपाया जाता है जिससे India जैसी जगह पर उस App का विरोध न हो made in India discription मे तो पहले वाली app मे भी लिखा हुआ था इसलिए आप इसके developers के बारे मे भी देख सकते हैं
U Video Status App क्या Harmful है
यदि आप Internet का उपयोग करते हैं तो आपको हर समय सतर्क रहना चाहिए किसी app के माध्यम से हमारा डाटा चोरी होने का डर होता है इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी app है जिनसे security की ummed नहीं की जा सकती है इसलिए हमेशा उन एप्लिकेशन को download करें जो Google Play store पर हों चूंकि यह app google के Play store उपलब्ध है इसके अलावा यदि हम इसकी privacy policy की बात करें तो उसमे सुरक्षा को लेकर कुछ mention किया गया है जिसे आप screenshot मे देख सकते हैं
इस प्रकार से आप समझ ही गए होंगे की U Video Status App क्या है इसे कैसे use करें इसके अलावा अब आप जब भी किसी नयी app के बारे मे सुने सबसे पहले उसकी पूरी जानकारी लें उसके बारे मे इंटरनेट पर पढ़ें उसके बाद ही आप उस app को इस्तेमाल करें उम्मीद है की यह post आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?