इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Ugly Camera App क्या है इसे कैसे यूज करें? इंटरनेट पर विभिन्न प्रकार के एप मौजूद हैं जो की मनोरंजन के उद्देश्य से बनाए गए है एवं इन एप्स को मोबाइल यूजर्स के द्वारा भी खूब पसंद किया जाता है इसलिए मनोरंजन कैटेगरी मे कई प्रकार के नए नए एप को लॉंच किया जा रहा है Ugly Camera भी इसी प्रकार की एक एप है जिसे इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है और बहुत से यूजर्स इस एप को डाउनलोड भी कर रहे हैं।
Ugly Camera एप लेटैस्ट एल्गॉरिथ्म का इस्तेमाल करते हुये आपके मोबाइल मे मौजूद किसी फोटो या सेलफ़ी को अजीब बना देती है जिससे उस फोटो मे दिखने वाला फ़ेस बहुत ही फनी लगने लगता है इस एप मे एक फोटो फोटो को कई प्रकार से बदला जा सकता है यह एक मनोरंजन से भरपूर एप है जहां आप किसी भी सामान्य से दिखने वाले व्यक्ति की फोटो को फनी और मजेदार बना कर उसे शेयर कर सकते हैं।
Ugly Camera App क्या है इसे कैसे यूज करें
यदि आप फनी एप की हेल्प से अपने दोस्तों के साथ मज़ाक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अगली कैमरा एप को यूज कर सकते हैं इस एप मे आपको शानदार फीचर्स मिलते हैं जो चलाने मे भी काफी आसान है एवं यहाँ आप अपने मोबाइल की gallery मे मौजूद फोटो या सेलफ़ी को फनी पिक्स के रूप मे बदल सकते हैं इस एप को उपयोग करने से पहले आपको इससे संबन्धित कुछ जानकारी जरूर होना चाहिए आइये समझते हैं।
Ugly Camera App क्या है
यह एक ऐसी एप है जिसकी हेल्प से फोटो को फनी बनाया जा सकता है इस एप के माध्यम से फोन मे मौजूद सेलफ़ी या फोटो के फ़ेस को फनी बना सकते हैं इस एप से एक फोटो मे फ़ेस को कई प्रकार से बदल सकते हैं यह एप android व iOS दोनों ही प्रकार के मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध है इस एप मे इनबील्ट रूप से कई फ़िल्टर मौजूद होते हैं इसके अतिरिक्त आपको यहाँ funny gif भी मिलते हैं जिसका उपयोग कर आप फ़ेस को बहुत ज्यादा फनी बना सकते हैं और पूरी तरह से चेंज कर सकते हैं इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग दी गई है।
Ugly Selfie Camera App कैसे डाउनलोड करें
इस एप को यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो Android यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं एवं apple यूजर्स एप स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
• आप अपने डिवाइस के अनुसार एप्पल एप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें
• सर्च बार मे ugly camera app लिखकर सर्च करें
• सर्च करने के बाद आप इस एप को इन्स्टाल करें
• कुछ ही देर मे यह एप आपके मोबाइल मे डाउनलोड हो जाएगी
• अब आप एप को ओपन कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Ugly Camera App कैसे चलाते हैं
जब आप किसी भी एप को पहली बार डाउनलोड करते हैं तो आपको एप कैसे use करना है इसकी ज्यादा जानकारी नहीं होती है लेकिन यदि आप यहाँ दी गई जानकारी को पढ़ते हैं तो ugly camera को कैसे यूज करना करना है यह समझ सकते हैं आइये इसके बारे मे डीटेल मे समझते हैं।
• सबसे पहले आप इस एप को ओपन करें
• एप को ओपन करने के बाद आप को यहाँ फोटो अपलोड करने के लिए Gallery और कैमरा दोनों का ऑप्शन मिलता है।
• फोटो लेने के लिए आप बैक कैमरे का भी उपयोग कर सकते हैं
• फोटो अपलोड करने के बाद आप फोटो को एक उंगली से मूव कर सकते हैं एवं दो उँगलियो का उपयोग कर ज़ूम कर सकते हैं।
• अब आप ओके के बटन पर क्लिक करें
• इसके बाद आपकी फोटो इस एप मे इन्सर्ट हो जाएगी
• अब नीचे दिये गए अलग अलग फ़ेस के आइकॉन पर क्लिक कर आप अपनी पसंद का फनी फेस बना सकते हैं।
• फोटो को फाइनल करने के बाद आप save के बटन पर क्लिक कर फोटो को save कर सकते हैं।
क्या Ugly camera app को उपयोग करना सुरक्षित है?
जब आप इस एप को इस्तेमाल करने के लिए इन्स्टाल करते हैं तो यह कुछ पर्मिशन को allow करने के लिए कहता है इसलिए कई लोगों को लगता है की यह एप डाटा की चोरी कर सकता है लेकिन आपको बता दें यह एप प्ले स्टोर पर रजिस्टर है एवं गूगल की पॉलिसी को फॉलो करता है एवं इस प्रकार के एप अक्सर gallery को एक्सैस करने की पर्मिशन मांगते हैं क्योंकि यहाँ कई बार gallery मे मौजूद पिक्स का इस्तेमाल किया जाता है इससे डाटा चोरी होने की संभावना होती है लेकिन अभी तक ऐसा कोई केस सामने नहीं नहीं आया है।
यहाँ दी गई जानकारी से आप समझ गए होंगे की Ugly Camera App क्या है इसे कैसे यूज करें? यदि आप इस एप को पहले भी इस्तेमाल कर चुके है तो इसका एक्सपिरियन्स यहाँ कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं इसके अलावा आप अपनी राय भी दे सकते हैं उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।