Valentine Day पर बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें – Latest Gift Ideas in Hindi

Valentine Day पर बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें: वेलेंटाइन डे प्यार करने वालों के लिए एक खास दिन होता है इस दिन को वैसे तो वेस्टर्न कंट्री मे मनाया जाता है और वहाँ इसका खूब क्रेज भी है लेकिन आज के समय मे इस दिवस को भारत देश मे भी खूब मनाया जाता है इस दिन प्रेम करने वाले एक दूसरे से प्रेम का इजहार करते हैं वेलेंटाइन डे हर वर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता है इस दिन लड़के व लड़की एक दूसरे से प्यार का इजहार करने के साथ एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं। 

 

बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड दोनों के लिए ही यह त्योहार बहुत विशेष होता है और नए लड़के लड़कियों मे इसका जमकर क्रेज देखने को मिलता है इस फेस्टिवल के आने से कुछ दिन पहले ही लड़के व लड़कियां अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट खरीदने के लिए तैयारियां करना शुरू कर देते हैं लेकिन कई लड़कियों के मन मे यह सवाल होता है की बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट देना चाहिए? यदि आपके मन मे भी यह सवाल है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ें हम यहाँ इस आर्टिकल मे इस बारे मे जानेंगे की वेलेंटाइन डे पर लड़कों को क्या गिफ्ट देना चाहिए?

Valentine Day पर बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें

 

Valentine Day पर बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें

 

वेलेंटाइन डे कई नए कपल के लिए एक विशेष त्योहार होता है इस दिन लड़के लड़कियां अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए बेहतर गिफ्ट देने के बारे मे सोचते हैं कई लड़कियों को यह समझ मे नहीं आता है की वेलेंटाइन डे पर लड़कों के लिए बेस्ट गिफ्ट क्या हैं? ऐसे मे बहुत सी गर्ल्स को समस्या होती है लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी यह प्रोब्लेम खत्म हो जाएगी यहाँ हम आपके लिए ऐसे कुछ बेस्ट गिफ्ट आइडिया लेकर आए हैं जिससे आपको बॉयफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट क्या है यह समझने मे आसानी होगी। 

 

इस आर्टिकल मे हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे मे बताएँगे जिससे आप अपने बॉयफ्रेंड को इम्प्रेस कर सकते हैं यहाँ बताए गए गिफ्ट अलग अलग प्राइस रेंज के हैं जिसे आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं हालाकी की गिफ्ट की कोई कीमत नहीं होती है देने वाले का दिल बड़ा होना चाहिए। लेकिन यदि आप यहाँ बताए गिफ्ट मे से किसी गिफ्ट को आ[ने बॉयफ्रेंड को देते हैं वह उसे जरूर पसंद आएगा अब आ[को नीचे दी गई लिस्ट मे से बेस्ट गिफ्ट का चयन करना है।     

 

गुलाब का फूल 

 

वेलेंटाइन डे लव दिवस के रूप मे जाना जाता है ऐसे मे इस दिन आप अपने बॉयफ्रेंड को लाल गुलाब डे सकते हैं लाल गुलाब प्यार का सिम्बल होता है ऐसे मे यह गिफ्ट देखकर आप अपने बॉयफ्रेंड को खुश कर सकते हैं इस गिफ्ट को आप आसानी से मार्केट से खरीद सकते हैं गुलाब के फूलों का रंगों के अनुसार अलग अलग महत्व होता है ऐसे मे आप बॉयफ्रेंड के लिए रेड rose को ही चुनें। 

 

इस गिफ्ट को देते हुये आपको यह ध्यान रखना है की गुलाब का फूल एकदम फ्रेश व खुशबूदार होना चाहिए इसके लिए आप अपने बगीचे के गुलाब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं यदि आपके घर मे गुलाब का फूल नहीं लगा है तो आप अपनी किसी फ्रेंड को इसके लिए कह सकती हैं और समय पर गुलाब को प्राप्त कर सकते हैं एवं एक फेश गुलाब का फूल देकर आप अपने बॉयफ्रेंड को खुश कर सकते हैं।    

 

लव ग्रीटिंग कार्ड 

 

स्मार्ट फोन के युग मे सभी लोग मोबाइल पर ही मेसेज करते हैं और वेलेंटाइन डे को विश करते हैं ऐसे मे ग्रीटिंग देने का रिवाज लगभग खत्म सा हो गया है लेकिन वेलेंटाइन डे के मौके बाज़ारों मे वेलेंटाइन डे स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड खूब मिलते हैं ऐसे मे आप अपने बॉयफ्रेंड को एक बढ़िया सा लव कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं। 

 

ग्रीटिंग कार्ड यदि आप वेलेंटाइन डे जैसे मौके पर डे रहे हैं तो इस कार्ड मे कलरफुल पेन का इस्तेमाल कर अपने पार्टनर के लिए कुछ लिख भी सकते हैं इसमे आप लव शायरी भी लिख सकते हैं इस मे आप शायरी लिखने हरे या लाल रंग के शाइनिंग वाले पेन का इस्तेमाल करें इससे ग्रीटिंग कार्ड को और आकर्षक बनाया जा सकता है।   

 

हाथ घड़ी 

 

आज के समय मे हर कोई समय देखने के लिए स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करता है लेकिन हाथ की घड़ी का अपना एक अलग ही क्रेज है आज भी कई लड़के हाथ की कलाई मे घड़ी पहने नजर आते हैं घड़ी किसी भी युवक के हाथों पर जमती है ऐसे मे लड़के घड़ी पहनने के खूब शौकीन भी होते हैं मार्केट मे कई प्रकार की घड़ियाँ उपलब्ध है जिसे आप अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट कर सकते हैं। 

 

आज के इस डिजिटल समय मे कई लोग समय देखने के लिए स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल करते हैं ऐसे मे यदि आप वेलेंटाइन डे के मौके पर अपने बॉयफ्रेंड को इम्प्रेस करना चाहती हैं तो एक स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकती हैं इसके अलावा यदि आपके पार्टनर को घड़ियों का शौक है और पहले से ही किसी स्मार्ट वॉच को पहनते हैं तो आप उन्हे अलग प्रकार की एनालॉग घड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार एक बेहतरीन घड़ी को गिफ्ट कर सकते हैं।  

 

मोबाइल फोन 

 

मोबाइल फोन तो आज के समय मे हर किसी की जरूरत बन गया है ऐसे मे यदि आपका बॉयफ्रेंड एक पुराना फोन यूज करता है तो आप इस वेलेंटाइन डे पर मोबाइल गिफ्ट कर उसकी खुशियों को कई गुना बढ़ा सकती है हालाकी मोबाइल फोन एक महंगा गिफ्ट हो सकता है लेकिन यदि आप अपने पार्टनर के लिए इसे अफोर्ड कर सकें तो यकीनन उसे खुश कर सकते हैं। 

 

अपने बॉयफ्रेंड को वेलेंटाइन डे पर स्पेशल गिफ्ट क्या दें यदि आपको यह सवाल परेशान करता है तो मोबाइल फोन खरीदकर गिफ्ट करना एक बड़ी बात हा यदि आप अपने रिलेशन को लंबे समय तक रखने वाले हैं तो अपने पार्टनर को इस प्रकार के गिफ्ट देना सही हो सकता है इस गिफ्ट को आप तभी दें जब आपको लगे की आपके bf को इसकी आवश्यकता है अन्यथा आप इस पर ज्यादा पैसे खर्च न करें। 

 

मार्केट मे कई प्रकार के नए फोन लॉंच होते रहते हैं ऐसे मे आप अपने बीएफ़ के लिए हालही मे लॉंच हुये किसी नए मोबाइल को खरीदकर पैक करवा सकते हैं 8-15 हजार की रेंज आ[को कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं इसके अलावा आप अपने बजट के अनुसार प्राइस को बढ़ा या घटा सकते हैं। 

 

ब्रेसलेट 

 

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन और फेमस एक्टर सलमान खान अपने हाथों मे हमेशा ब्रेसलेट पहने हुये दिखाई देते हैं ऐसे मे सलमान खान के फैन कई भाई ब्रेसलेट पहनना पसंद करते हैं यदि आप अपने बॉयफ्रेंड को इस वेलेंटाइन डे पर बेहतरीन तोहफा देने चाहती है तो इसके लिए आप एक बढ़िया ब्रेसलेट डे सकती हैं। 

 

ब्रेसलेट आप अपने नजदीकी मार्केट से अलग अलग प्राइस रेंज मे खरीद सकते हैं इसके अलावा यदि आपका बजट अच्छा है तो आप अपने बॉयफ्रेंड को सिल्वर ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते हैं जिससे आप अपने बॉय फ्रेंड को इम्प्रेस कर सकती हैं और ब्रेसलेट के भी कई प्रकार होते हैं जिसे आप बाजार मे ढूंढ कर पसंद कर सकते हैं। 

 

जूते 

 

लड़कों को जूते पहनने का काफी शौक होता है पार्टी वियर, फॉर्मल, कैज्वल कई प्रकार के शूज मार्केट मे उपलब्ध है जो लड़कों पर काफी जमते हैं यह वेलेंटाइन डे पर दिया जाने वाला एक बेहतरीन तोहफा हो सकता है यदि आप अपने बॉयफ्रेंड के के लिए शानदार जूते गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए आपको बीएफ़ के शूज का साइज़ पता होना चाहिए और उसके अनुसार बेहतरीन जूते खरीदकर गिफ्ट कर सकती हैं। 

 

आप अपने पार्टनर को कैज्वल या सपोर्ट वियर शूज गिफ्ट कर सकते हैं शूज की कई शानदार ब्रांड मौजूद है जिसमे adidas, puma, nike, campus, sparx जैसे कई ब्रांड शामिल है आप इसमे से किसी भी ब्रांड के शूज या फिर कोई अन्य प्रकार के फूट वियर को गिफ्ट कर सकते हैं जिसे देकर आप अपने पार्टनर को इम्प्रेस कर सकते हैं।   

 

कपड़े

 

चाहे लड़के हो या लड़की नए कपड़े पहनने का शौक सभी को होता है stylish कपड़े पहनना लड़कों को अत्यधिक पसंद होता है ऐसे मे यदि आप अपने बॉयफ्रेंड को इस Valentine Day पर शानदार गिफ्ट देने के बारे मे सोच रही हैं तो आप उन्हे जीन्स या शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं लड़को को जीन्स पहनने का काफी शौक होता है और जीन्स पर टी शर्ट या सिम्पल शर्ट लड़के काफी पसंद करते हैं ऐसे मे इस गिफ्ट को आप डे सकते हैं लेकिन इसके लिए जरूरी है की आपको जीन्स का साइज़ पता होना चाहिए जिसे आप पहले से ही पता कर लें तो ज्यादा बेहतर होगा। 

 

इसके अतिरिक्त आप अपने बॉयफ्रेंड की पसंद और पर्स्नालिटी के अनुसार कपड़े गिफ्ट कर सकते हैं कुछ लड़कों को कुर्ता पहनना अच्छा लगता है तो ऐसे मे आप अपने बीएफ़ को stylish कुर्ता गिफ्ट कर सकते हैं। Valentine Day चूंकि फरवरी महीने मे होता है जिस समय हल्की ठंड होती है ऐसे मे आप डार्क कलर के शर्ट या टी शर्ट गिफ्ट करें और लड़कों ब्लू, ब्लेक जैसे कलर भी अच्छे लगते हैं इसके अलावा आप अपनी पसंद के किसी भी कपड़े को गिफ्ट कर सकते हैं।   

 

बेल्ट पर्स 

 

लड़के अपने जीन्स या अन्य पैंट के साथ बेल्ट पहनना और पर्स रखना पसंद करते हैं एक वैलट मे वे अपने जरूरी डॉकयुमेंट व पैसे रखते हैं ऐसे मे आप एक अच्छी क्वालिटी का पर्स व बेल्ट का कॉम्बो गिफ्ट अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट कर सकते हैं जिससे आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं यह गिफ्ट का एक अच्छा ऑप्शन है। 

 

बेल्ट व पर्स को आसानी से आप किसी भी नजदीकी मार्केट से या जनरल स्टोर से खरीद सकते हैं यह एक सस्ता और क्वालिटी वाला गिफ्ट हो सकता है पर्स व बेल्ट आप काला या कत्थई रंग का खरीद सकते हैं लड़के मुख्य रूप से इसी प्रकार के बटुवे और बेल्ट को पसंद करते हैं। 

 

चश्मा गॉगल्स 

 

कई लड़के अपनी पर्स्नालिटी को निखारने के लिए व स्टाइल के लिए गॉगल्स पहनना पसंद करते हैं लेकिन गॉगल्स कई प्रकार से आँखों को सेफ़्टी भी प्रदान करता है बाइक चलाते समय धूल मिट्टी से व धूप से आँखों को बचाने मे चसमे का काफी योगदान होता है ऐसे मे आप अपने बॉयफ्रेंड को गॉगल्स या चसमा गिफ्ट कर सकते हैं। 

 

गॉगल्स या चस्मा वेलेंटाइन डे पर दिया जाने वाला एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है और इससे आपके पार्टनर को यह एहसास होगा की आपको उनकी सेफ़्टी की कितनी चिंता है। 

 

परफ्यूम या डियोडरेंट 

 

Valentine Day पर लड़को के लिए बेहतर गिफ्ट के रूप मे परफ्यूम या डियोडरेंट को दिया जा सकता है आप किसी भी नजदीकी जनरल स्टोर की दुकान से बॉय के लिए बॉडी स्प्रे खरीद सकते हैं और वेलेंटाइन डे गिफ्ट के रूप मे दे सकती हैं लड़कों को बॉडी स्प्रे या डीओ काफी पसंद होते हैं लेकिन आपको यह ख्याल रखना है ऐसे किसी परफ्यूम को खरीदना है जिसकी खुशबू काफी लाइट हो। 

 

तड़कती या भड़कती खुशबू वाले डीओ या सेंट लड़कों को पसंद नहीं आते हैं ऐसे मे माध्यम खुशबू वाला एक बेहतरीन बॉडी स्प्रे खरीदकर कर आप इस वेलेंटाइन डे पर अपने बॉयफ्रेंड को फ्रेश गिफ्ट देकर इंप्रेस कर सकते हैं। 

 

Conclusion

 

इस आर्टिकल मे हमने जाना Valentine Day पर बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें? ऐसे मे यदि आप इस साल अपने प्रेमी को अपना बनाने के लिए कुछ शानदार करना चाहती हैं और Valentine Day को स्पेशल और यादगार बनाना चाहती हैं तो यहाँ बताए गए गिफ्ट आइडिया को अपनाते हुये किसी एक शानदार तोहफे को अपने पार्टनर को जरूर दें यहाँ हर प्राइस रेंज के गिफ्ट के बारे मे बताया गया है ऐसे मे आपको यहाँ से लड़कों को क्या गिफ्ट देना चाहिए इसका अंदाजा लग गया होगा यह जानकारी कैसी लगी कमेंट कर अपनी राय जरूर दें। 

Valentine Day पर गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें – Latest Gift Ideas in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top