क्या Vidmate App Harmful है

क्या Vidmate App Harmful है क्या Vidmate के उपयोग करने से हमारे Mobile Phone मे security से संबन्धित किसी प्रकार की कोई समस्या आ सकती है यह सवाल सभी vidmate उपयोगकर्ता के मन मे आता होगा यदि आप भी Vidmate App का उपयोग करते हैं या आप Vidmate को use करना चाहते हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है की क्या vidmate App एक हानिकारक app है और इसके उपयोग करने से कैसे नुकसान हो सकता है।

 
Vidmate App एक chaines app है जिसे चाइना मे डिवैलप किया गया है और इसके अलावा यह app Google Play Store पर भी उपलब्ध नहीं है तो ऐसे मे बहुत इसके उपयोग पर हर किसी को संदेह होता है हालाकी इस एप की पहले उपयोगिता बहुत ज्यादा थी बहुत बड़ी संख्या मे लोग इसका उपयोग करते थे लेकिन हालही मे भारत सरकार द्वारा लगभग 59 चाइनीस app बैन किया गया था जिससे अब बहुत से लोग चीनी apps का उपयोग न के बराबर करते हैं लेकिन जो लोग vidmate app को पहले से use करते हैं उन्हे यह जानना जरूरी है की क्या vidmate app लीगल है और क्या हम इसका उपयोग कर सकते हैं।
 
क्या Vidmate App Harmful है

 

 

क्या Vidmate App Harmful है | Is Vidmate App Harmful App?

 
आज के इस Article मे हम जानेंगे की को लोग Vidmate को उपयोग करते हैं या vidmate app download करना चाहते क्या vidmate app से कोई खतरा हो सकता है और यदि हम vidmate app का इस्तेमाल करते हैं तो यह कैसे हमारे device को नुकसान पहुंचा सकता है इन सभी बातों को समझ लेने के बाद फैसला आपको करना है की क्या आप vidmate app को use कर सकते हैं या नहीं। 
 
ये सब जानने से पहले समझ लेते हैं की आखिर Vidmate क्या है और क्यों इसकी इतनी डिमांड है इसके बाद हम समझेंगे की क्या इस पर ट्रस्ट किया जा सकता है। 
 

Vidmate App क्या है What is Vidmate App Hindi 

 
Vidmate App एक ऐसी एप्प है जहां आपको लगभग सभी प्रकार के video के Downloading के ऑप्शन मिल जाते हैं यह video आप अपने चहेते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से download कर सकते हैं क्योंकि किसी भी सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर Direct Downloading का ऑप्शन नहीं होता है इसके अलावा आप Images भी Download कर सकते हैं vidmate के उपयोग से आप निम्न प्रकार के videos को Download कर सकते हैं।
 
क्या Vidmate App Harmful है
 
• Youtube
• Facebook
• Whatsapp
• Twitter
• Tiktok
• metacafe
• tumblr
• tamilgun
• 123movies
• ozee
 
इसके अलावा भी कई सारे platform हैं जहां से आप कई प्रकार के video Download कर सकते हैं 
 
Best Video Downloading Experience:
 
Vidmate App की मदद से जब आप किसी video को download करते है तो आपको उस video को download करने के लिए कई quality के option देखने को मिल जाते हैं।
• Mp3
• 360p
• 480p
• 720p
• 1080p

 

• Mp3A

 

• 4K
 
इन सभी क्वालिटी के कारण सभी लोग इसका use करना पसंद करते हैं यह एक प्रकार की all in one app है इसमे आप सभी प्रकार की videos को Live देख सकते हैं और यदि आप किसी video को download करना चाहें तो Download भी कर सकते हैं इसमे जब आप किसी file को download करते हैं और किसी कारण से आपका कनैक्शन कट जाता है तो आप उस file को वहीं से Download करना start कर सकते हैं जहां से वह रुकी थी ऐसे आप अपने डाटा की बचत कर सकते हैं।
 

क्या Vidmate App Harmful है 

 
Vidmate app बहुत पुराना app है इसे पिछले कई सालों से उपयोग किया जा रहा है लेकिन जैसा की आप जानते है इसमे आप हर प्रकार के विडियो व movie download कर सकते हैं और यह google की policy के खिलाफ है इसलिए इस app Google Play Store मे नहीं देखा जा सकता है। 
 
Google Play Store मे न होने के कारण जब आप इस app को किसी third party app से download करते हैं तो आपको इस app को Install करते समय Mobile की setting मे security से संबन्धित permission को allow करना पड़ता है जिसमे यह वार्निंग होती है की कोई भी बाहरी एप्प आपके मोबाइल फोन के लिए Harmful हो सकती है। 
 
इसी प्रकार की कई रुकावट के कारण बहुत से लोगो को संदेह होता है की यह एप्प एक harmful एप्प है लेकिन डाटा चोरी होना या अन्य किसी प्रकार की problem इसमे देखने को नहीं मिलती है क्योंकि इसके बहुत से user इस app को आज भी उपयोग करते हैं यह अब आपके भरोसे पर भी निर्भर करता है नहीं तो आप दूसरे किसी app का उपयोग कर सकते हैं।
 

 

क्या Vidmate App Harmful है

 

 
हालाकी इससे सुरक्षा को लेकर इसकी official website पर कई दावे किए जाते है और यह App कई popular site के साथ जुड़ी भी है और इस मे यह भी बताया गया है की यह App Google Play Store मे क्यों नहीं है।
 

Vidmate App Playstore पर क्यों नहीं है

 
यह सवाल अक्सर उन लोगो के मन मे आता है जो लोग vidmate app को use करते हैं या उपयोग करना चाहते हैं सबसे पहले आप यह जान लीजिये की Google Play Store या Google किसी भी Downloading site को जगह नहीं देता है जब तक site के पास खुद का अपना डाटा न हो चूंकि सभी Movies या Videos copyright फ्री नहीं होते हैं ऐसे मे यदि कोई site या app इनको download करने का ऑप्शन देती है तो वह google के platform पर नहीं हो सकती है और इन site या app पर Google Adsense या Admob के ad भी नहीं लगाए जा सकते हैं। 
 
Vidmate App एक ऐसी एप्प है जहां आपको लगभग सभी प्रकार का कंटैंट देखने को मिलता है इसलिए यह Google की policy को follow नहीं करता है इसलिए यह play store पर नहीं है आपको Playstore पर vidmate की तरह दिखने वाली कई apps मिल जाती है जिसे आप गलती से भी Install न करें।
 

क्या Vidmate App Chines App है

 
हाँ Vidmate App एक chines app है UC Web के developers के द्वारा इसे developed किया गया है जो की Alibaba Group का part है Alibaba और UC Web यह सभी चाइना को बिलांग करते हैं अतः आप कह सकते हैं की Vidmate App एक Chines App है।  
 

Conclusion 

 
Internet पर लगभग हर रोज कई प्रकार की नयी Apps developed होती रहती है कुछ तो इतनी पोपुलर हो जाती है की लोगो की एक जरूरत बन जाती है और कुछ का पता भी नहीं चलता है ऐसी ही Vidmate app भी बहुत popular app है जिसे बहुताधिक मे उपयोग किया जाता है पर chines app के बैन होने के बाद इसका उपयोग भारत मे लगभग कम हो गया है लेकिन यह app बहुत पहले से ही Playstore पर नहीं था तब भी यह बहुत popular हुआ।
 
 
ऊपर हमने इसके बारे मे जाना अब यह आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप इसका उपयोग करना चाहते है या नहीं यदि आप एक chines एप्प समझकर इसको use नहीं करते हैं तो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए की Play store पर अभी भी कई सारी chines app भारत मे चल रही है और उन्हे मे भी कई user उपयोग कर रहें हैं। 
 
उम्मीद है यह जानकारी क्या Vidmate App Harmful है आपको जरूर पसंद आई होगी यदि इस पोस्ट से संबन्धित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे निश्चिंत होकर कमेंट कर सकते हैं।  

0 thoughts on “क्या Vidmate App Harmful है”

  1. बेनामी

    विडमेट डाउनलोड नहीं होता है बोलता है कि नुकसान पहुंचाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top