Web Hosting Buying Tips | होस्टिंग खरीदते समय इन बातों का ख्याल रखें

New Web Hosting Buying Tips: Web Hosting को यदि आप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि आप अपने प्लान के मुताबिक अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को आगे अच्छी तरह से सफलता पूर्वक चला सकें। Hosting plan को परचेस करने से पहले यदि आप कुछ बेसिक बातों को समझ लेते हैं तो आपको इससे सहायता मिलेगी।

 

कई लोग जब एक ब्लॉग या वेबसाइट को बनाने का प्लान करते हैं तो उन्हें वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ती है, कई लोग शुरुआत में गूगल की फ्री होस्टिंग का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बाद में new web hosting को पर्चेस करने के बारे में सोचते हैं तो उन्हें यहां बताई गई कुछ बातों को समझते हुए बेहतर वेब होस्टिंग को चुनना चाहिए।

 

 

Web Hosting खरीदते समय रखें इन बातों का विशेष ख्याल

 

यहां हम आपको कुछ खास बातों को बताने का प्रयास कर रहे हैं जिसे आप अपनी होस्टिंग को खरीदते समय यदि समझ लेते हैं तो इससे आपको कई तरह से लाभ हो सकता है जैसे कि आप अपने पैसे बचा सकते हैं क्योंकि होस्टिंग कई प्रकार की होती है और शुरुआत में लोगों को new hosting खरीदते समय यह बातें समझने में कठिनाई भी होती है।

 

यदि आप अपने बिजनेस या ब्लॉग के लिए पहली बार hosting purchase करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको पहले होस्टिंग को डिटेल में समझना चाहिए कि आखिर hosting क्या होती है? इसके बाद आपको hosting plans के बारे में भी जान लेना चाहिए। आइए इससे पहले समझते हैं वेब होस्टिंग क्या होती है?

 

 

 

Web Hosting क्या है?

 

इंटरनेट पर यदि आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट को बनाते हैं तो उसे वेब में होस्ट करने के लिए वेब स्पेस ही जरूरत होती है जिसे web hosting कहा जाता है। Web hosting में आपकी वेबसाइट, ब्लॉग या पॉडकास्ट चैनल आदि का डाटा स्टोर किया जा सकता है।

 

जब आप अपनी किसी वेबसाइट या ब्लॉग को बनाते हैं तो उसे वेब स्पेस में रखने के लिए आपको वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनियों से होस्टिंग परचेस करना पड़ता है। सामान्यतः इन कंपनियों के पास बड़े स्पेस होती हैं जो अलग अलग यूजर को प्रोवाइड किए जाते हैं। सभी कंपनियों के अलग अलग होस्टिंग प्लान होते हैं। जिसके लिए आपको मंथली या सालाना चार्ज देना होता है।

 

Web Hosting खरीदने से पहले इन बातों को ध्यान में रखें

 

जब आप वेब होस्टिंग खरीदने के बारे में सोचते हैं तो आपके मन में कई प्रकार के सवाल आते हैं जिससे आप कन्फ्यूज हो जाते हैं की हमे किस प्रकार की Web hosting खरीदना चाहिए।

 

1. आप किस लिए वेब होस्टिंग खरीदना चाहते हैं?

 

पहले आपको अपनी जरूरत को समझना चाहिए कि आखिर आप किस लिए वेब होस्टिंग खरीदना चाह रहे हैं क्योंकि इसी के आधार पर यह तय होता है की आपको कौन सी होस्टिंग खरीदना है।

 

यदि आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप शुरुआत में सिंगल वेबसाइट होस्टिंग वाले प्लान से शुरू कर सकते हैं, जिसमे आपको एक वेबसाइट या ब्लॉग होस्ट करने का मौका दिया जाता है।

 

इसके अलावा यदि आप एक से अधिक ब्लॉग या वेबसाइट को अपनी होस्टिंग में ऐड करना चाहते हैं तो आप शेयर्ड होस्टिंग प्लान ले सकते हैं जिसमें आपको एक से अधिक वेबसाइट को जोड़ने का मौका मिलता है।

 

 

2. आवश्यकताएँ को समझें

 

एक वेबसाइट बनाने के बाद उसमे किस चीज की आवश्यकता होने वाली है इसे आपको अच्छी तरह से समझना चाहिए। जैसे की वेबसाइट या ब्लॉग बनने के बाद उसमे ट्रैफिक कितना आने की संभावना है, उसमे किस प्रकार का डाटा होगा और कितने स्टोरेज की आवश्यकता है। इसी प्रकार से यदि आपको सही जानकारी है तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए उसी के अकॉर्डिंग होस्टिंग को परचेस करें।

 

3. वेबसाइट से संबंधित योजना और पैकेज

 

आप जब भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए होस्टिंग को परचेस करें तो आपको पहले से ही योजना तैयार करना चाहिए। इसके अलावा आपको होस्टिंग कपनियों के द्वारा दिए जाने वाले पैकेज हो अपनी योजना के अनुसार परचेस करना चाहिए। इससे आपको होस्टिंग परचेस करने में मदद मिलेगी।

 

4. वेबसाइट ट्रैफिक को समझें

 

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को सफल तब माना जाता है जब लोग उस साइट पर विजिट करते हैं। इसलिए आपको यह अंदाजा होना चाहिए की हम अपनी साइट पर स्टार्टिंग में कितना ट्रैफिक ला सकते हैं और क्या हमारा होस्टिंग प्लान उस साइट पर आने वाले ट्रैफिक को झेल सकता है।

 

5. होस्टिंग सर्विस को समझें

 

: होस्टिंग सेवा की उपयुक्तता, समर्थन, और सुरक्षा की स्तर की जाँच करें।

 

कई बार ऐसा होता है जब यूजर किसी नई कंपनी से होस्टिंग परचेस कर लेते हैं तो उनकी शिकायत रहती है कि यहां सर्विस अच्छी नहीं मिल रही है इसका मतलब उस कंपनी का कस्टमर सपोर्ट अच्छा नहीं है। इसलिए हमेशा ही होस्टिंग एक विश्वसनीय ब्रांड से खरीदें और कस्टमर सपोर्ट का फीडबैक अच्छी तरह से चेक करें।

 

6. डोमेन रजिस्ट्रेशन अवेलेबल है या नहीं

 

आप जिस भी कंपनी की Hosting को परचेस करना चाहते हैं पहले यह जांच कर लें की क्या वह कंपनी होस्टिंग के आठ साथ डोमेन सर्विस भी उपलब्ध करती है या नही। क्योंकि आप उसी कंपनी से एक ही प्लेटफॉर्म से डोमेन और होस्टिंग एक साथ परचेस कर सकते हैं।

 

7. बैकअप और सुरक्षा

 

Web Hosting में जब आप वेबसाइट को जोड़ लेते हैं तो उसमे आपका बैकअप बनना शुरू हो जाता है मतलब वेबसाइट पर डालने वाला डाटा उसमे स्टोर होना चाहिए। इसलिए आप होस्टिंग लेने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके प्लान में डाटा बैकअप की सुविधा है या नही।

 

8. होस्टिंग की कीमत

 

इंटरनेट पर कई प्रकार की कंपनियां ऑनलाइन होस्टिंग सर्विस को प्रोवाइड कर रही है जिनकी कीमतें अलग अलग होती है, आप जिस भी कंपनी की होस्टिंग को परचेस करने के बारे में सोच रहे हैं उसकी कीमत को अन्य Hosting से कंपेयर जरूर करें। इससे आपको अंदाजा लग जायेगा की आप जिस कंपनी की होस्टिंग ले रहे हैं वह उसके प्राइस के अनुसार सही है या नही।

 

9. लंबे समय के लिए होस्टिंग न लें

 

दोस्तों यदि आप पहली बार web hosting खरीदने जा रहे हैं और जानना चाहते हैं की होस्टिंग खरीदने से पहले किन बातों का ख्याल रखें तो आपको शुरुआत में किसी नई कंपनी की होस्टिंग को लंबे समय तक नहीं लेना चाहिए। पहले एक साल आप उसे यूज़ कर देखें बाद में आप उसे अपग्रेट भी कर सकते हैं।

 

10. होस्टिंग ऑफर चेक करें

 

कई बार त्योहार के मौके पर बहुत सी होस्टिंग कंपनियां बेहतर ऑफर प्रोवाइड करती है इसलिए आप इसके बारे में जरूर चेक करें साथ ही आप कूपन कोड का इस्तेमाल कर भी कुछ पैसे बचा सकते हैं।

 

डिस्क्रिप्शन

 

नई होस्टिंग खरीदने से पहले किन बातों का ख्याल रखें इससे संबंधित यह पोस्ट यूजर्स को जागरूक करने के लिए है क्योंकि नए ब्लॉगर कभी कभी होस्टिंग में बड़ा अमाउंट लगा देते हैं जिससे उन्हें काफी नुकसान होता है। लेकिन यदि आपके पास सही जानकारी हो तो आप इस तरह के नुकसान से बच सकते हैं। आप अपनी रिसर्च के अनुसार और अपने बजट को देखते हुए अपनी पसंदीदा होस्टिंग को परचेस कर सकते हैं। उम्मीद है New Web hosting buying tips से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी पोस्ट पर बने रहने के लिए धन्यवाद।

2 thoughts on “Web Hosting Buying Tips | होस्टिंग खरीदते समय इन बातों का ख्याल रखें”

  1. Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore I am attempting to find things to improve my web siteI suppose its ok to use some of your ideas

  2. I loved you even more than you’ll say here. The picture is nice and your writing is stylish, but you read it quickly. I think you should give it another chance soon. I’ll likely do that again and again if you keep this walk safe.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top