क्या आप जानते हैं Blog ya Website me Facebook Page ko kaise Lagaye? आज हम ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से सीखेंगे की कैसे हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर फेसबुक का पेज लगा सकते है? और उसे अपने ब्लॉग पर लगाने की पूरी विधि को सीखेंगे।यदि आप अपने फेसबुक पेज पर blog का traffic ड्राइव करना चाहते है, और यदि आप ब्लॉगर पर अपने फेसबुक पेज को ऐड करना चाहते है, तो यहाँ दी गई जानकरी को पढ़ें
दोस्तों आप जिस भी ब्राउज़र का प्रयोग कर रहे हैं, उसमे आप फेसबुक से भी लॉगिन कर लें। जिसमे आपका फेसबुक पेज बना है।
दोस्तों आप अपने फेसबुक पेज में यदि एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो आपके लिए आपके फेजबुक पेज पर ट्रैफिक लाने के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है। यहां जो भी ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर आएगा वहा से डायरेक्ट viewrs आपके फेसबुक पेज को लाइक कर सकते हैं, और विजिट भी कर सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद है आपको यहां से समझ में आ गया होगा की Blog ya Website me Facebook Page ko kaise Lagaye और आप कैसे अपने फेसबुक पेज को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर भी दिखा सकते है। यदि आपको इसे सेटअप करने में कुछ प्रॉब्लम हो तो, आप निःसंदेह कमेंट कर सकते है। आपको जरूर सपोर्ट मिलेगा।
धन्यवाद।
ब्लॉग या वेबसाइट में फेसबुक पेज को कैसे लगायें? पूरी जानकारी।
अगर आपने फेसबुक पेज बनाया है, और आप चाहते है की अपने फेसबुक के पेज पर लाइक्स को बढ़ाया जाये या उस पेज पर viewers को बढ़ाया जाये। तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अपने फेसबुक पेज को लगाकर अपने ब्लॉग या वेबसाइट के ट्रैफिक से अपने फेसबुक पेज के like को बढ़ा सकते है।इसके लिए दोस्तों आपको कुछ सिंपल सी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
फेसबुक पेज को ब्लॉग में जोड़ने का तरीका
- ओपन गूगल
- Facebook Page Plugin को सर्च करें।
- पहले लिंक को ओपन करें।
- Facebook Page URL को सही जगह पर लिखें।
- अपने अनुसार सेटिंग करें।
- Get Code पर क्लिक करें।
- Blogger के Theme Section में जायें।
- Open Body Teg <Body को सर्च करें।
- पहले कोड को <Body के पहले पेस्ट करें।
- ओपन Layout
- HTML/Java Script को सेलेक्ट करें।
- दूसरे कोड को यहां पेस्ट करें।
- Blog को Refresh करें।
आइये आसानी से समझे
दोस्तों आप जिस भी ब्राउज़र का प्रयोग कर रहे हैं, उसमे आप फेसबुक से भी लॉगिन कर लें। जिसमे आपका फेसबुक पेज बना है।
1. ओपन गूगल: अपने ब्राउज़र से आप गूगल के पेज को ओपन कर लें।
2. Facebook Page Plugin को सर्च करे: अब आप गूगल में Facebook Page Plugin लिखकर सर्च करें।
3. पहले लिंक को ओपन करें: सर्च करने के पर आपके सामने जो भी पहला लिंक आएगा उस पर आपको क्लिक करना है।
4.Facebook Page URL को सही जगह पर लिखें: अब आपके सामने जो वेबसाइट ओपन होगी, उसमे आपको अपने फेसबुक पेज का URL डालना है, हो सकता है ये By Default आपके फेसबुक पेज का URL इसमें सेलेक्ट कर ले।
5. अपने अनुसार सेटिंग करें: अब आपको इसमें अपने हिसाब से कुछ सेटिंग करना है जैसे height और Width को सेट करना। या चाहे तो आप इसे default रख सकते है।
6. Get Code पर क्लिक करें: इसके बाद आपको निचे की और एक Get Code का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
7. Blogger के Theme Section में जायें: अब आपको अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर जाना है। और उसमे थीम सेक्शन में जाना है।
8. Open Body Teg <Body को सर्च करें: ब्लॉगर के थीम सेक्शन में जाकर कही पर भी क्लिक करके आपको Ctrl + f प्रेस करना है, अब आपके सामने एक सर्च का बॉक्स आपके थीम सेक्शन में ओपन हो जायेगा। जिसमे आपको < Body लिखकर Enter प्रेस करना है।
9. पहले कोड को <Body के पहले पेस्ट करें: अब आपको इस <Body के पहले उस वेबसाइट से प्राप्त पहले कोड को कॉपी करके पेस्ट करना है। और सेव arrengement पर क्लिक करना है।
10. ओपन Layout: अब आपको अपने ब्लॉगर के Layout सेक्शन में जाना है।
11. HTML/Java Script को सेलेक्ट करें: यहां आप Add a Gadget पर क्लिक करके या पहले से उपस्थित गैजेट में HTML/Java Script को सेलेक्ट करें।
12. दूसरे कोड को यहां पेस्ट करें: अब आपके सामने जो gadget का विंडो ओपन होगा उसमे आपको उस वेबसाइट का दूसरा कोड कॉपी करके पेस्ट करना है।
13. Blog को Refresh करें: अब आप अपने ब्लॉग को रिफ्रेश करें और आप देखेंगे की आपके ब्लॉग या वेबसाइट में आपके फेसबुक पेज का एक बॉक्स शो हो रहा है जिसे डायरेक्ट यहां से लाइक कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों आप अपने फेसबुक पेज में यदि एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो आपके लिए आपके फेजबुक पेज पर ट्रैफिक लाने के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है। यहां जो भी ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर आएगा वहा से डायरेक्ट viewrs आपके फेसबुक पेज को लाइक कर सकते हैं, और विजिट भी कर सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद है आपको यहां से समझ में आ गया होगा की Blog ya Website me Facebook Page ko kaise Lagaye और आप कैसे अपने फेसबुक पेज को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर भी दिखा सकते है। यदि आपको इसे सेटअप करने में कुछ प्रॉब्लम हो तो, आप निःसंदेह कमेंट कर सकते है। आपको जरूर सपोर्ट मिलेगा।
धन्यवाद।