Explurger App क्या है? What is Explurger App in Hindi? यह कई लोग जानना चाहते हैं, जिन्होने अभी तक इस एप को इस्तेमाल नहीं किया है, आज के समय पर इंटरनेट पर सोशल मीडिया की तरह उपयोग की जाने वाली मोबाइल एप्लिकेशन मौजूद है, जिसमे फेसबुक (मेटा) जैसी दिग्गज कंपनी पहले की लोगों के दिलों मे जगह बना चुकी है, लेकिन इसके बाद भी आज के समय पर भारतीय एप Explurger App काफी चर्चा का विषय बनी हुयी है, तो चलिये इसके बारे मे डीटेल मे समझते हैं।
फेसबुक जैसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल आज के समय मे लगभग हर स्मार्टफोन यूजर करता है, चूंकि यह एक पुरानी एप्लिकेशन है, इसके लिये यह बहुत से लोगों के लिए उपयोग करने मे भी आसान है, इसके अलावा भी कई अलग अलग सोशल मीडिया प्रकार की एप को आज के टाइम पर यूजर्स के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन हाल ही मे प्रचलित भारतीय फिल्म अभिनेता सोनू सूद के द्वारा लॉंच की गई Explurger App भारत समेत कई अन्य देशों मे कम समय मे पॉपुलर हो गई है।
Explurger App क्या है? What is Explurger App in Hindi?
Explurger App एप को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता एक्टर सोनू सूद ने सीईओ जतिन भाटिया के साथ मिलकर 15 अगस्त के अवसर पर लॉंच किया, और इस एप के लॉंच होने के बाद ही इसमे भारत समेत कई अन्य देशों से लोग जुडने लगे और देखते ही देखते यह एक पॉपुलर एप बनने लगी। इस एप को काफी प्लानिंग के साथ बनाया गया है, और इसकी मार्केटिंग भी काफी अच्छी तरह से किया गया, जिससे लॉंच के बाद से ही इस एप मे कई यूजर्स जुडने लगे।
एक्सप्लर्जर 2022 ( New age social app) मे लॉंच की गई एक ऐसी एप है, जिसे सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म के अलावा यूजर्स के लाभ के लिए बनाया गया है, इस एप को बहुत ही आसान यूजर इंटरफ़ेस के साथ लॉंच किया गया है, जिससे कोई नया यूजर भी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। इस एप का स्लोगन “यहाँ नहीं तो सोशल नहीं” काफी पसंद किया जा रहा है।
Explurger App के बारे मे
App Name | Explurger App |
Origin Country | India |
CEO | Jatin Bhatia |
Downloads | 10+ lacs |
Type of App | Social media |
Rating of App | 4.7 |
Explurger App का उद्देश्य
समान्यतः देखा गया है, की फेसबुक और इन्स्टाग्राम जैसी बड़ी सोशल मीडिया एप को इस्तेमाल करने वाला यूजर स्क्रीन को स्क्रोल करते हुये इसमे अपना लंबा समय व्यतीत करता है, जिससे वह सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए बहुत अधिक समय व्यतीत कर देता है, इस एप को इस प्रकार से बनाया गया है, यदि यूजर इसमे अपना समय व्यतीत करता है, तो इससे उसको कई तरह से लाभ होगा।
इस एप को ट्रेवल और नयी जगहों को खोजने के उद्देश्य से बनाया गया है, यहाँ जुडने वाले यूजर्स को अलग अलग स्थान से फोटो व विडियो आदि साझा करने की अनुमति दी जाती है, जिससे अन्य यूजर्स को नए स्थानों को विजिट करने मे और जानकारी प्राप्त करने मे आसानी हो। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए कई यूजर्स इस एप से लगातार जुड़ रहे हैं।
Explurger App कैसे डाउनलोड करें?
यदि आप Explurger App के बारे मे समझ चुके हैं, तो आपके मन मे अब यह सवाल आ रहा होगा की इस कमाल की एप को कैसे डाउनलोड करें? यदि आप एक Android यूजर हैं, तो आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं, यदि आप Apple के डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इस एप को एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को शानदार 4.5 की रेटिंग प्राप्त है, व पोस्ट लिखते वक्त इस एप को 10 लाख से ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है, इसके अलावा इस एप को भारत के अलावा भी कई अन्य देशों मे काफी पसंद किया जा रहा है।
Explurger App पर अकाउंट कैसे बनाए?
यदि आप इस एप को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो नीचे दिये गए स्टेप्स की हेल्प से अपना अकाउंट बना सकते हैं।
Step1. सबसे पहले आप Explurger App डाउनलोड कर इन्स्टाल करें
Step2. सभी जरूरी पर्मिशन को देकर नैक्सट पर क्लिक करें
Step3. यहाँ आप अपना गूगल ईमेल के माध्यम से अपना खाता खोल सकते हैं
Step4. खाता खोलने के बाद आप अपनी फोटो लगाकर अन्य इन्फॉर्मेशन दे सकते हैं
Step5. इस तरह से आप Explurger App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
Explurger App कैसे इस्तेमाल करें?
यदि आप Explurger App को इन्स्टाल कर इस पर अपना अकाउंट बना चुके हैं, तो इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है, इसमे बहुत बढ़िया और सरल इंटरफ़ेस दिया गया है, आइये इसे समझने का प्रयास करते हैं।
सबसे पहले आपको लेफ्ट साइड मे टॉप पर थ्री डॉट का मेनू दिखाई देता है, जिसे पर क्लिक कर आप अपनी प्रोफ़ाइल व अन्य विवरण आदि देख सकते हैं।
लेफ्ट साइड मे आपको मेसेज और सर्च का ऑप्शन मिलता है, जहां आप अपने चेटिंग को देख सकते हैं, इसके अलावा आप सर्च के ऑप्शन को यूज कर किसी व्यक्ति को सर्च भी कर सकते हैं।
एप के नीचे की ओर आपको होम, ट्रेंडिंग, क्रिएट, रिवार्ड और नोटिफ़िकेशन का ऑप्शन मिलता है।
होम पर क्लिक कर आप फ्रंट या मुख्य पेज पर होते हैं।
ट्रेंडिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर आप ट्रेंड मे मौजूद विडियो आदि को देख सकते हैं।
क्रिएट के ऑप्शन पर क्लिक कर आप पोस्ट के रूप मे विडियो, टेक्स्ट या फोटोस को शेयर कर सकते हैं।
रिवार्ड के ऑप्शन पर क्लिक कर आप सभी रिवार्ड का विवरण देख सकते हैं।
नोटिफिकेशन के माध्यम से आप अपनी प्रोफ़ाइल पर प्राप्त नोटिफ़िकेशन को देख सकते हैं।
इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से Explurger App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Explurger App कैसे काम करता है?
Explurger App एक लेटैस्ट सोशल मीडिया एप है, जिसे AI (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेन्स) के आधार पर बनाया गया है, इस एप के माध्यम से लोगों द्वारा यात्रा के वर्णन को रिकॉर्ड कर इससे अन्य यूजर्स को लाभ पहुँचाने की कोशिश की गई है, इस एप मे मौजूद यूजर जब भी किसी स्थान पर घूमने के लिए जाते हैं, तो वे अपनी फोटो या विडियो उस लोकेशन के साथ साझा करते हैं, जिससे लोगों को उस स्थान की रियल फोटो देखने को मिलती है।
इस एप पर फोटो विडियो या पोस्ट साझा करने पर आपको रिवार्ड मिलते हैं, यहा आपके द्वारा साझा की जाने वाली पोस्ट को kudos कुडोस मिलता है, जो लाइक के स्थान पर होता है, यहाँ आपको एक, दो और तीन कुडोस देने के ऑप्शन मिलते हैं, यदि आपको किसी यूजर की पोस्ट अच्छी लगती है, तो आप उसे 1, 2, या 3 kudos के रूप मे लाइक दे सकते हैं।
इस तरह प्रत्येक यूजर जब अपनी यात्रा को फोटोस या विडियो के माध्यम से साझा करता है, तो उसे रिवार्ड के रूप मे कुडोस की प्राप्ति होती है, इसके अलावा आपकी प्रोफ़ाइल पर आपका स्टेटस माइल्स (miles) के रूप मे दिखाई देता है। यह बहुत ही मजेदार है, इसलिए इस एप से कई लोग जुड़ भी रहे हैं।
Explurger App मे कुडोस (kudos) क्या है?
Explurger App एक युनीक एप है, जिसमे यात्रा के दौरान शेयर की जाने वाली पोस्ट का इस्तेमाल अन्य यूजर्स की मदद मे किया जाएगा। यहाँ जब कोई पोस्ट पब्लिश करता है, तो अन्य यूजर्स पोस्ट पर लाइक के रूप मे कुडोस को देते है, एक यूजर 1, 2, या 3 कुडोस दे सकता है। इस प्रकार से कुडोस एक प्रकार के रिवार्ड के रूप मे काम करता है।
Explurger App से लाभ
Explurger App को इस तरह से डिजाइन किया गया है, की यह एप अपने नए इंटरफ़ेस और स्टाइल के साथ एक इन्फॉर्मेशन प्रोवाइडर के रूप मे प्रचलित हो रही है, लेकिन कई Explurger App क्या है? यह जानने से पहले से इसके लाभ के बारे मे जानना चाहते हैं, तो आपको बता दें, इस एप पर आपको कई ऐसे यूजर्स मिलते हैं, जो देश और दुनिया के बेहतरीन दार्शनिक स्थल को विजिट करते हैं, और वहाँ की फोटोस को शेयर करते हैं।
इस तरह से यदि आप किसी स्थान पर ट्रेवल करने के बारे मे सोच रहे हैं, तो लेटैस्ट रिपोर्ट व मौसम की जानकारी को असलियत मे समझ सकते हैं, इसके अलावा इस एप पर यदि आप एक्टिव हैं, और आपको अच्छे रिवार्ड की प्राप्ति होती है, तो आपको यहाँ एप की ओर से घूमने जाने पर टिकिट या होटल मे रुकने पर अच्छा डिस्काउंट भी मिलता है।
इस तरह से Explurger App एक प्रकार से मजेदार एप होने के साथ साथ एक लाभकारी एप भी साबित हो रही है, यदि आप भी इस एप के साथ जुड़ना चाहते हैं, तो आप यहाँ जतिन भाटिया और सोनू सूद के अलावा कई पॉपुलर ब्लॉगर से भी जुड़ सकते हैं।
Explurger app किस देश का App है?
इस आर्टिकल के माध्यम से आप यह जान ही गए हैं, कि Explurger app इंडिया कि एप्लिकेशन है, इसे जतिन भाटिया और सोनू सूद मे मिलकर 2.5 साल कि डेव्लपमेंट के बाद भारत सही अन्य देश मे लॉंच किया। अतः यदि आप जानना चाहते हैं, Explurger app कहाँ का app है, तो यह एक भारतीय एप है।
Conclusion
यहाँ दी जानकारी से आप समझ ही गए होंगे Explurger App क्या है? What is Explurger App in Hindi? यदि आपने अभी तक इस एप को एक बार भी इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपको इसे एक बार जरूर चेक करना चाहिए और यदि आपने इसे इस्तेमाल किया है, तो यह एप आपको कैसा लगा कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.