आज के समय मे कई लोग whatsapp का इस्तेमाल करते हैं और एसे मे बहुत से लोगों के मन मे यह सवाल आता है की whatsapp से पैसे कैसे कमाएं? वैसे तो whatsapp का इस्तेमाल messenging app के रूप मे चैटिंग करने और डाटा ट्रांसफर के लिए किया जाता है लेकिन इसके अलावा भी हम कई जरूरी काम कर सकते हैं और whatsapp से पैसे भी कमाया जा सकता है।
Smart phone के इस्तेमाल ने अब हर व्यक्ति के लिए इंटरनेट को जरूरी कर दिया है और इसी के कारण अब ज़्यादातर लोग अक्सर अपने मोबाइल मे इंटरनेट पैक हमेशा रखते हैं ऐसे मे यदि आप अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए whatsapp के माध्यम से extra income करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें यहाँ हम whatsapp से पैसे कमाने के तरीके के बारे मे जानेंगे।
व्हात्सप्प से पैसे कैसे कमाएं
यदि आप एक स्मार्टफोन android मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो whatsapp का भी इस्तेमाल करते ही होंगे व्हात्सप्प अपनी उपयोगिता के कारण बहुत ज्यादा उपयोग किया जाने वाला एप है।
व्हात्सप्प का उपयोग करने के लिए आपके मोबाइल मे इंटरनेट कनैक्शन का होना जरूरी होता है अब यदि आप अपने whatsapp को चलाने के लिए इंटरनेट फ्री करवाते हैं तो क्यों न whatsapp से पैसे कैसे कमाए इसके बारे मे समझा जाना चाहिए।
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें
व्हात्सप्प से पैसे earn करने के लिए आपको बस कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता होती है इसके अंतर्गत
• एक smart phone जिसमे whatsapp चलता हो
• इंटरनेट कनैक्शन
• बड़ी कांटैक्ट लिस्ट और whatsapp groups
यहाँ बताई गई चीजें यदि आपके पास हैं तो आप whatsapp से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं।
अब चलिये समझते हैं की हम whatsapp पर पैसे कमाने के लिए क्या करें और हमे शुरुआत कहाँ से करना चाहिए।
इसके लिए आपके पास एक user base होना चाहिए जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप अपने कांटैक्ट मे उपस्थित लोगों और ग्रुप्स के सदस्यों का इस्तेमाल करेंगे।
Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके
चलिये अब व्हात्सप्प से पैसे कमाने के तरीकों के बारे मे समझ लेते हैं आखिर whatsapp का कुछ समय इस्तेमाल कर हम ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं और इसके लिए हमे क्या करना होगा।
Whatsapp ग्रुप बनाएँ और जॉइन करें
व्हात्सप्प के माध्यम से पैसा कमाने के लिए ग्रुप्स का होना बहुत जरूरी है चूंकि हम whatsapp नंबर के माध्यम से सीधे किसी व्यक्ति से कांटैक्ट कर सकते हैं लेकिन हम एक एक व्यक्ति को मेसेज करेंगे तो समय बहुत अधिक लगेगा।
यदि आप व्हात्सप्प से पैसा बनाने के बारे मे सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको अपने whatsapp पर groups बनाकर लोगों को एड करना होगा एक ग्रुप मे 257 से ज्यादा लोग नहीं होते हैं इसलिए आप एक से अधिक ग्रुप्स बनाने के अलावा जॉइन भी कर सकते हैं।
आप अधिक ग्रुप्स मे जॉइन होने के लिए इंटरनेट पर ऑनलाइन ओपन ग्रुप मे जॉइन हो सकते हैं जहां पहले से कई नए लोग जुड़े होते हैं इसके लिए आपको ऐसे ओपन ग्रुप को सर्च करना होगा।
अब हम मान लेते हैं आपके पास बढ़िया और बड़ी कांटैक्ट लिस्ट और साथ कुछ ग्रुप्स है जिसके माध्यम से आप कुछ भी मेसेज या लिंक लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
Affiliate marketing कर पैसा कमाएं
आप मे से कई लोग अक्सर ऑनलाइन ई कॉमर्स वैबसाइट से प्रॉडक्ट परचेस करते होंगे यदि आप इन वैबसाइट मे affiliate program जॉइन करते हैं तो इसके प्रॉडक्ट को आप लोगों को share कर सकते हैं और बिक्री होने पर आपको कमीशन भी मिलेगा।
Amazon, Flipkart, Ebay जैसी वैबसाइट के affiliate प्रोग्राम जॉइन कर आप अपने whatsapp पर यहाँ उपलब्ध प्रॉडक्ट के लिंक साझा कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं हर प्रॉडक्ट का कमीशन रेट अलग अलग होता है।
Best Affiliate Programs providing websites
• Amazon
• Flipkart
• Snapdeal
• Vcommission
• Payoom
Link Shortening service से पैसे कमाएं
इंटरनेट पर कई ऐसे प्लैटफ़ार्म है जिसके माध्यम से आप किसी भी लिंक को short करने के बाद यदि अपने माध्यम से share करते हैं तो उस पर होने वाले क्लिक के माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं।
असल मे यह पैसे कमाने का एक कारगर तरीका है हालकी इससे आप बहुत ज्यादा तो पैसा नहीं कमा सकते हैं लेकिन आप कुछ न कुछ तो जरूर कमा लेंगे।
List of some URL Shortener Websites:
• Adf.ly
• Shorte.st
• Linkshrink.Net
• ouo.io
• Short.am
• Linkbucks.com
PPD Network से पैसे कमाएं
यह एक प्रकार की वैबसाइट होती है जिसके कंटैंट को आप वहाँ से download कर किसी भी ग्रुप या किसी अन्य प्लैटफ़ार्म पर share कर सकते हैं और आपके द्वारा शेयर किए गए इमेज विडियो या सॉन्ग को जितना ज्यादा download किया जाएगा उसके अनुसार आपको पैसा मिलता है।
Openload.co जैसे कई प्लैटफ़ार्म है जो इस फील्ड मे पोपुलर है इस PPD network का इस्तेमाल ज़्यादातर किया जाता है और यह अधिक pay करने के लिए भी जाने जाते हैं।
PPD (Pay Per Download) website list
• UploadOcean
• UsersCloud
• Dollar Upload
• Daily Uploads
• Uploads.to
• FileBucks
• FileIce.net
• Upload Cash
• LinkBucksMedia
• ShareCash
Blog Promotion करके पैसा कमाएं
इंटरनेट से पैसा कमाने का एक बेहतरीन तरीका ब्लॉगिंग है आप अपना खुद का एक ब्लॉग बना सकते हैं और उस ब्लॉग को बनाने के बाद आप उसे अपने व्हात्सप्प के माध्यम से प्रमोट कर उस पर ट्रेफिक ला सकते हैं।
यदि आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक आता है तो आपको एडसेंस से अर्निंग होती है एवं आप अपने whatsapp की ओडियन्स के बीच ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हैं।
Youtube चेनल का प्रमोशन कर पैसे कमाये
कई लोग आज के इस डिजिटल युग मे पैसा कमाने की तलाश मे यूट्यूब पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और बहुत से लोग यूट्यूब से पैसा कमा भी रहे हैं। यदि आप अपना नया चेनल बना रहे हैं तो आप whatsapp की मदद से अपने चेनल को प्रमोट कर सकते हैं।
इस प्रकार जब आप अपने चेनल पर ज्यादा views और subscriber को बढ़ाएँगे तो आपके यूट्यूब चेनल से अर्निंग होने लगेगी इस प्रकार whatsapp goup के माध्यम से एक youtube चेनल को भी प्रमोट किया जाता सकता है।
Paid promotion कर पैसा कमाएं
यदि आपके पास एक अच्छा ग्रुप है जहां कई एक्टिव मेम्बर है तो आप उस ग्रुप मे किसी अदर पर्सन के लिए paid प्रमोशन कर सकते हैं और इसके लिए आप पैसे चार्ज कर सकते हैं।
Product selling कर पैसे कमाएं।
यदि आप ऑनलाइन किसी प्रकार के प्रॉडक्ट को बेचना चाहते हैं तो आप किसी शॉप से प्रॉडक्ट को अपने whatsapp goup के माध्यम से sell आर सकते हैं या कमीशन बेस पर प्रॉडक्ट को बेच कर पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको अपने whatsapp ग्रुप का इस्तेमाल करना है।
इस प्रकार से आप एक whatsapp के माध्यम से कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए बस आपके एक पास एक अच्छी ओडियन्स होना चाहिए और कई ग्रुप्स होना चाहिए जहां आप अपने लिंक्स को share कर सकें।
अब आप समझ ही गए होंगे WhatsApp से पैसा कैसे कमाएं यहाँ बताए गए तरीकों के अलावा भी इंटरनेट पर कई तरीके मौजूद है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन हमारे द्वारा यहा केवल कारगर और सही तरीकों के बारे मे बताया गया है।