WhatsApp Share Button Blogger me kaise lagaye

 WhatsApp Share Button को ब्लॉग या वेबसाइट में कैसे लगाते है? जिसके द्वारा हम ब्लॉग या वेबसाइट की पोस्ट को डायरेक्ट व्हाट्सप्प पर शेयर कर सकते है। इसके अतिरिक्त और भी सोशल मीडिया के शेयर बटन को ऐड कर सकते हैं।

जब भी हम कोई ब्लॉग या आर्टिकल पढ़ते हैं तो कभी कभी कोई ब्लॉग या आर्टिकल हमे अच्छा लगता है तो हम उसे सोशल मीडिया पर जैसे Facebook, Instagram, Twitter शेयर कर देते हैं। सामान्यतः हम जिस भी वेबसाइट या ब्लॉग के आर्टिकल को पढ़ रहे होते है, उसे वही उस वेबसाइट पर उपलब्ध शेयरिंग बटन की सहायता से शेयर करते है।

WhatsApp Share Button Blogger me kaise lagaye

WhatsApp Share Button Blogger me kaise lagaye?

WhatsApp Share Button and how to add Blogger or Website full d etail :   दोस्तों यदि आप एक ब्लॉगर हैं और आपकी भी वेबसाइट या ब्लॉग है तो आपने देखा होगा कि वेबसाइट या ब्लॉग में जो आपने थीम यूज़ किया है उसमे शेयरिंग के ऑप्शन में  Facebook, Google+, Twitter   आदि का शेयरिंग ऑप्शन दिखाई देता है, पर WhatsApp का बटन नहीं दिया जाता है।

WhatsApp Share Button का होना बहुत ही आवश्यक है, क्युकी WhatsApp एक बहुत ही बड़ा सोशल शेयरिंग प्लेटफार्म है, इसके जरिये हमारे ब्लॉग या वेबसाइट की पोस्ट को पब्लिक ग्रुप में WhatsApp के द्वारा शेयर किया जा सकता है।

WhatsApp Share Button लगाने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें 

दोस्तों WhatsApp Share Button लगाने के लिए आपको कुछ सबसे पहले एक वेबसाइट ओपन करना होगा जहा से आप फ्री में WhatsApp Share Button के साथ साथ और भी शेयरिंग बटन अपनी आवश्यकता के अनुसार लगा सकते हैं।

1. सर्वप्रथम आपको गूगल पर  www.sumo.com  पर क्लिक करना होगा ,आपके सामने  sumo  की वेबसाइट ओपन होगी जहा आपको signup पर क्लिक करना है।

 

WhatsApp Share Button Blogger me kaise lagaye

2. Signup पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा जहा आपको कुछ simple सी इनफार्मेशन भरना है और उसके बाद आपको signup पर क्लिक करना है।

WhatsApp Share Button Blogger me kaise lagaye

3. अकाउंट बनाने के लिए आपको इस फॉर्म में आपकी वेबसाइट का URL, आपका Email Id, और पासवर्ड डालना है और उसके बाद Signup पर क्लिक करना है, और आपकी वेबसाइट क्रिएट हो जाएगी।

 

WhatsApp Share Button Blogger me kaise lagaye

4. इसके बाद आपको अपने  Gmail से कन्फर्म करके इस वेबसाइट में जाना होगा होगा या आप डायरेक्ट वेबसाइट में redirect हो जायेंगे। जैसे आपकी sumo की वेबसाइट ओपन होगी, थोड़ा सा स्क्रॉल डाउन करने के बाद आपको एक कोड दिखाई देगा, जिस प्रकार ऊपर चित्र में ग्रीन बॉक्स में दिखाई दे रहा है।  इस कोड में आप कहीं पर भी क्लिक करेंगे तो ये कोड अपने आप कॉपी हो जायेगा।

5. कोड को कॉपी करने के बाद इसे आपको अपने ब्लॉगर की थीम के हैडर सेक्शन में लगाना होगा। इसके आपको अपने ब्लॉगर का डैशबोर्ड ओपन करना होगा और theame पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप  Edit Html पर क्लिक करें।

 

WhatsApp Share Button Blogger me kaise lagaye

6. थीम ओपन होने पर आपको उसके अंदर कही पर भी क्लिक करके Ctrl + f  क्लिक करना जिससे आपके थीम के अंदर एक सर्च बॉक्स ओपन हो जाएगा। सर्च बॉक्स में आपको </Head > लिखकर एंटर प्रेस करना है, और आपकी थीम में उपस्थित   </Head > highlight हो जायेगा। 


7. अब आपको </Head > के ऊपर उस कॉपी किये हुए कोड को पेस्ट करना है , और उसके बाद save arrengement क्लिक करना है।  save करने के बाद वापस आपको  Sumo की वेबसाइट में जाना है।

WhatsApp Share Button Blogger me kaise lagaye

8. आपको Extras के ऑप्शन में क्लिक करके Share ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे  click, setting, layout, inline Sharing आदि।

9. आपको सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना है, दो ऑप्शन दिखाई देंगे  available service and  selected service यहां आपको  available service में से जो भी ऑप्शन चाहिए उसे ड्रैग करके selected service में लेकर जाना है। आपको जो भी सर्विस शेयरिंग बटन के रूप में चाहिए उसे आप सेलेक्ट कर लीजिये।

10. अब आपको कुछ सिंपल सेटिंग करके जैसा आपको चाहिए वैसा सेट कर लीजिये और सेव कर लीजिये , अब वापस आपके ब्लॉग में जाइये और रिफ्रेश करें, अब आप देखेंगे की आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर शेयर का बटन दिखाई दे रहा है।

 

WhatsApp Share Button Blogger me kaise lagaye

 

दोस्तों आशा है की आपको इस पोस्ट की मदद से समझ में आ गया होगा की कैसे हम अपने ब्लॉगर या वेबसाइट में कैसे WhatsApp Share Button को जोड़ सकते है। अगर आपके कुछ भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमें सीधे कमेंट कर सकते है।

कंप्यूटर के महत्वपूर्ण भाग (Essential Parts of a Computer in Hindi)
कंप्यूटर मदरबोर्ड क्या है? (What is Computer Motherboard in Hindi)
SMPS क्या है? (What is SMPS in Hindi)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top