Workindia App क्या है इसे कैसे download करें

आज के इस आरिकल मे हम जानेंगे Workindia App क्या है इसे कैसे download करें? कोरोना वाइरस के कारण भारत देश मे लंबे समय तक lockdown के कारण बहुत से लोगों को अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ा और कई लोग बेरोजगार हुये ज़्यादातर लोग बाहर शहरों मे रहकर काम करते हैं या किसी प्रकार की जॉब करते थे वे लोग भी lockdown मे अपने घरों मे वापस आ गए। 

 
ऐसे मे अब बहुत से लोग जो प्राइवेट कंपनी मे जॉब करते थे और जॉब छोड़ चुके हैं उन्हे जॉब ढूँढने मे काफि problems होती है यदि आप भी अपने लिए किसी प्रकार की जॉब इंटरनेट पर तलाश कर रहे हैं तो workindia से आपको job मिल सकती है। इसके लिए सिम्पली इस एप को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करना है और अपनी प्रोफ़ाइल क्रिएट करना है और आप अपने प्रोफेशन और एडुकेशन से संबन्धित जॉब सर्च कर सकते हैं तो आइये समझते हैं workindia कैसे काम करती है?
 

 

Workindia App क्या है इसे कैसे download करें

 

 

Workindia App ऑनलाइन जॉब सर्च करने के लिए एप्लिकेशन 

देश भर मे इस समय महामारी के चलते कई लोगों ने अपनी नौकरियाँ छोड़ दी है और बहुत से लोगों को जॉब से निकाला भी गया है ऐसे मे अब जब कई शहर unlock हो रहे हैं तो लोग वापस अपने काम के लिए या नौकरी के लिए अपने वर्क प्लेस पर जा रहे हैं कुछ लोग तो वापस अपने पुराने जॉब पर काम पर लग गए हैं लेकिन कई लोग अभी भी जॉब की तलाश मे हैं। 
 
जो लोग जॉब की तलाश मे हैं और online job search कर रहे हैं तो workindia app से उन लोगों को कुछ न कुछ मदद जरूर मिलेगी तो आइये सबसे समझते हैं आखिर workindia क्या होती है?
 

Workindia app क्या है?  Workindia app Hindi 

 
यह एप प्रकार की online job search application है इसकी मदद से आप india मे अपनी योग्यता और intrest के अनुसार जॉब सर्च कर सकते हैं इसमे आपको कई प्रकार की जॉब देखने को मिल जाती है इसके अलावा आप इसमे किसी प्रोफ़ाइल के लिए जॉब दे भी सकते हैं इस प्रकार से इस app की मदद से जॉब प्राप्त करने और जॉब देने का काम किया जा सकता है। 
 
इसमे आपको सीधे ही कंपनी के HR से बात करने का मौका मिलता है या जो कोई आपको जॉब provite कर रहा है उससे आप सीधे बात कर सकते हैं आप अपनी sellery और जॉब के बारे मे सारी बातें क्लियर कर सकते हैं। इस प्रकार से आप बिना किसी मेडिएटर के जॉब सीधे प्राप्त कर सकते हैं। 
 

Workindia app कैसे Download करें 

 
इस एप को यदि आप उपयोग करना चाहते हैं तो workindia app download करना चाहते हैं तो आप इसे बहुत ही आसानी के साथ गूगल play store से download कर सकते हैं डीटेल मे समझने के लिए नीचे दिये गए steps को follow करें 
 
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन मे गूगल Play store ओपन करना हैं 
 
Step 2. अब आप play store के सर्च box मे workindia app सर्च करें 
 
Step 3. रिज़ल्ट के रूप मे अब यह एप आपको दिखाई देगी जिसे आप अपने डिवाइस मे download करें 
 
Step 4. workindia app download होने के बाद आप इसे install करें 
 
Step 5. अब आप सिंपली इस एप को ओपन कर use कर सकते हैं
 
इस प्रकार से आप अपने android mobile मे इस एप्लिकेशन को इन्स्टाल कर ऑनलाइन जॉब सर्च कर सकते हैं और अन्य लोगों को जॉब दे भी सकते हैं। 
 
इसके अलावा यदि आप workindia को अपने PC laptop पर use करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसकी वैबसाइट workindia.in को सीधे विसिट कर सकते हैं और जॉब सर्च कर सकते हैं। website को कम्प्युटर मे कैसे इस्तेमाल करते हैं इसके लिए आप नीचे दिये पॉइंट को फॉलो कर सकते हैं। 
 

 

• सबसे पहले आपको अपने computer मे google ओपन करना है
• अब आप गूगल पर workindia सर्च करें
• जहां आपको result मे दिखाई दे रहे workindia.in पर क्लिक करना है
• अब आपके सामने workindia की website दिखाई देगी जहां आपको Employer और Candidate के दो ऑप्शन दिखाई देंगे

 

• यहाँ आप यदि जॉब सर्च कर रहे हैं तो candidate पर क्लिक करें यदि आप जॉब provide करना चाहते हैं तो आप Employer पर क्लिक करें
• हम यहाँ जॉब प्राप्त करने के लिए सर्च कर रहे हैं तो कैंडिडैट पर क्लिक करेंगे

 

• अप  आपको कई सारी jobs आपकी location के अनुसार दिखाई देगी

 

•  आप यहाँ अपनी एक अच्छी प्रोफ़ाइल बना सकते हैं
• आप दिखाई दे रही जॉब पर जब क्लिक करेंगे तो आपको जॉब की details के साथ ही apply का ऑप्शन दिखाई देगा
• लेकिन यहाँ आपको जॉब की डीटेल तो मिल जाएगी लेकिन जैसे आप apply करेंगे तो आपको मोबाइल एप download करने को कहा जाएगा।
• अब यदि आप इस एप को अपने computer मे download करना चाहते हैं windows पर तो इसके लिए आपको blustacks software install करना होगा
• blustacks software download करने के बाद अपने सिस्टम मे install करें
• अब आप इसमे play store की तरह windows मे किसी भी एप जैसे workindia को download कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Workindia मे किस प्रकार की जॉब मिलती है

यदि आप इस एप के बारे मे यहाँ पढ़ रहे हैं तो आपके मन मे यह सवाल जरूर आता होगा की इसमे किस टाइप की जॉब मिलती है आप अपनी प्रोफ़ाइल के अनुसार सोचते होंगे की क्या मुझे यहाँ जॉब मिलेगी तो आपको बतादें इसमे कई प्रकार की छोटी बड़ी जॉब मिलती है और यह पब्लिश करने वाले के ऊपर भी डिपेंड करता है की आपको किस प्रकार की जॉब देखने को मिलेगी।

Workindia आपको मुख्य रूप से निम्न प्रकार की जॉब देखने को मिलती है:-

Accountant
Articleship
Back Office
Beautician
Business Development
Computer Operator
Content Writing
Cook
Counsellor
Counter Sales Job
Data Entry
Delivery
Digital Marketing
Driver
Engineer (Mechanical / Civil etc.)
Finance
Graphic Designer
Government
Hardware Engineer
Hotel Management
Hotel / Waiter
Housekeeping
HR Executive
Lab Technician
Maid
Marketing
Medical (Doctor, Dentist etc.)
Nursing
Office Boy
Peon
Receptionist
Retail
Sales Executive
Security Guard
Software Developer
Teacher
Technician
Telecalling/BPO
Trainer
Other
Workex
यह इसकी official website पर दर्शाया गया है आप चाहे तो वैबसाइट देख सकते हैं। इसके अलावा यहाँ से आपको swiggy, zomato, OLA, HDFC आदि जगहों पर कई लोगों को जॉब मिलती है।
इस प्रकार से उपरोक्त इन्फॉर्मेशन के माध्यम से समझ चुके होंगे की अपने मोबाइल मे इस एप को download कर सकते हैं और उसी के माध्यम से अपनी लोकेशन के अनुसार जॉब सर्च कर सकते हैं और जॉब के लिए apply भी कर सकते हैं। लेकिन वहीं यदि आप इस एप को अपने कम्प्युटर मे download करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक third party software download करना होगा जो किसी भी android app को windows मे चलाने के पर्मिशन देता है।
अब आप समझ ही गए होंगे की Workindia App क्या है इसे कैसे download करें? computer या लैपटाप सभी के पास उपलब्ध हो ऐसा जरूरी नहीं है इसलिए इस एप को इस प्रकार से बनाया गया है की कोई भी मोबाइल user इसकी मदद से आसानी से जॉब प्राप्त कर सके। जैसा की आप जानते हैं आज के समय मे कई ऐसे firms है जो जॉब दिलवाने के लिए आपसे अच्छे पैसे चार्ज करते हैं जो एक बेरोजगार के लिए देना काफी मुश्किल होता है ऐसे मे यह एप आपके लिए एक मददगार एप साबित हो सकती है जो आपको फ्री मे ऑनलाइन जॉब प्राप्त करने मे मदद करती है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top