www, क्या है? world wide web की पूरी जानकारी
History of www, वर्ल्ड वाइड वेब का इतिहास
शुरूआती दौर में WORLD WIDE WEB से पहले सूचनाओं ( INFORMATION ) को स्टोर करने का काम इंटरनेट का था। लेकिन यहाँ पर सूचनाओं को केवल TEXT के रूप में हि डिस्प्ले किया जाता था। इसके बाद यह INFORMATION PROVIDE करने का बहुत ही अच्छा तरीका माना जाता था। इसके बाद Sir Tim Berners-Lee द्वारा इन सभी को कनेक्ट कर WWW का निर्माण किया गया।
WORLD WIDE WEB का पहला परिक्षण सन 1990 में CERN की प्रयोगशाळा में हुआ जो की SWITZERLAND में स्थित है। इसके माध्यम से सन 1991 तक WEB BROWSER और WEB SERVER SOFTWARE को प्रोवाइड किया गया। उसके बाद सन 1992 तक कुछ वेबसाइट को SERVER में HOST किया गया। मार्क एंडरसन द्वारा 1993 MOSAIC का निर्माण किया गया जो कि उस समय बहुत लोकप्रिय था, लेकिन इसकी स्पीड बहुत ही SHLOW थी जो बड़ी DOWNLOADING नहीं कर सकता था। इसके बाद 1994 में कई BROWSERS का निर्माण किया गया।
WWW कैसे WORK करता है?
अभी तक हमने जाना की WWW क्या है? WORLD WEB WIDE कैसे काम करता है? अब हम समझेंगे की WWW कार्य कैसे करता है? दोस्तों WWW और INTERNET एक दूसरे से बहुत अलग है, क्युकी बहुत से लोगो को इसमें CONFUSION होता है।
WWW का महत्वपूर्ण सिद्धांत
- WWW क्लाइंट SERVER MODEL पर कार्य करता है।
- WWW से HYPERTEXT LINK जुड़ा रहता है।
- HYPERTEXT LINK का उपयोग कर वेबसाइट को ACCESS किया जाता है।
जब कोई USER किसी पर्टिकुलर वेबसाइट को किसी BROWSER पर SEARCH करता है, जैसे www.technicalworldhindi.com तो उस BROWSER द्वारा DOMAIN NAME SERVER को URL के IP ADDRESS लिए रिक्वेस्ट किया जाता है, और जैसे ही ब्राउज़र को IP ADDRESS मिल जाता है, तब BROWSER वेब पेज को ओपन करने के लिए वेब सर्वर के पास HTTP PROTOCAL के द्वारा रिक्वेस्ट भेजता है।
जैसे ही वेब सर्वर HTTP PROTOCOL रिक्वेस्ट को ACCEPT करता है, और उसके बाद हमारे द्वारा की गयी रिक्वेस्ट के अनुसार वेब पेज को फाइंड किया जाता है, यदि इस प्रकार को कोई PAGE मौजूद होता है, तो यह कनेक्ट होकर हमें ब्राउज़र के माध्यम से रिजल्ट के रूप में हमें प्राप्त होता है।
My partner and I stumbled over here coming from a different page and thought I may as well check things out.
I like what I see so i am just following you. Look forward to exploring your web page yet again.