आज के टाइम पर बहुत से लोग youtube channel बनाकर पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं और कई लोग तो ऑलरेडी YouTube से अर्निंग कर भी रहे हैं। लेकिन एक सफल youtube channel को grow करने के लिए उसमे कंसिस्ट रूप से वीडियो डालना होता है लेकिन टॉपिक न मिलने के कारण ज्यादातर लोग कंसिस्टेंसी मेंटेन नही कर कर पाते हैं।
Youtube Video के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक करने के सर्च कर यदि आप अपलोड करते हैं तो इससे ज्यादा दर्शकों तक आपके वीडियो के पहुंचने की संभावना होती है और आपको ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइबर मिलने के चांस होते हैं। ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना अपने आप में एक खास कला है और इसका इस्तेमाल कई लोग कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं youtube के लिए trending topic कैसे सर्च करें।
Youtube video topic सर्च करने का तरीका
यदि आप एक यूट्यूब चैनल चला रहे हैं और अपने चैनल पर कई तरह के वीडियो बनाकर थक चुके हैं और यूटयूब के लिए टॉपिक नही मिल रहे हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है आप यहां दी गई जानकारी को पढ़कर किसी भी तरीके को अपनाकर अपने यूट्यूब चैनल के लिए अच्छे टॉपिक find कर उस पर काम कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस खास टॉपिक को।
1. Google Trends
यदि आप अपने youtube channel को आगे बढ़ाना चाहते हैं और ऐसे वीडियो को डालना चाहते हैं जो trending हो और यूजर्स के द्वारा सर्च किया जा रहा है तो ऐसे टॉपिक को सर्च करने के लिए आप गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां आप कंट्री या एरिया के अनुसार सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक को सर्च कर सकते हैं और एक बेहतरीन वीडियो कंटेंट बना सकते हैं।
2. Google News
गूगल समाचार के अंतर्गत आपको टॉप चैनल की ट्रेंडिंग न्यूज दिखाई देगी जिससे आपको देश दुनिया की जानकारी मिलती है और इसकी हेल्प से आप अपने पसंद के टॉपिक पर ट्रेंडिंग वीडियो को बना सकते हैं। यहां से टॉपिक लेकर यदि आप वीडियो बनाते हैं तो आपके वीडियो के वायरल होने के चांस होते हैं।
3. Youtube
दोस्तों यूट्यूब खुद अपने आप में एक बहुत बड़ी साइट है जहां भरपूर मात्रा में कंटेंट भरा पड़ा है। आप जिस भी niche पर कंटेंट बनाते हैं, उस niche से रिलेटेड अन्य यूट्यूब चैनल को find कर उसपर रिसर्च करें और वहां से आप यूट्यूब वीडियो के लिए टॉपिक ढूंढ सकते हैं।
4. Quora
दोस्तों कोरा एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है जहां लोग ऑनलाइन अपने विचार रखते हैं। बेसिकली यह एक आंसर क्वेश्चन पर बनी वेबसाइट है जहां यूजर्स आपस में सवाल जवाब करते हैं। यहां से आप मौजूद सवालों से अपने niche से रिलेटेड टॉपिक find कर उस पर वीडियो बना सकते हैं।
5. Newspaper/ E-Paper
कई लोगों को आज भी न्यूज पेपर पढ़ने का बहुत शौक है और न्यूज पेपर को पढ़ने का अपना एक अलग ही मजा होता है, न्यूज पेपर को आप e-paper के रूप में भी अपने मोबाइल के माध्यम से पढ़ सकते हैं। न्यूज पेपर में सभी तरह की जानकारी और खबरे मौजूद होती है जहां से आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए idea find कर सकते हैं और वीडियो बनाकर पब्लिश कर सकते हैं।
6. Top website
Internet पर हर तरह की प्रोब्लम के सॉल्यूशन हेतु कंटेंट मौजूद है। यदि आपके पास एक यूट्यूब चैनल है और उसके लिए आप टॉपिक सर्च कर रहे हैं तो आप अपने niche से रिलेटेड वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं जहां से आपको वीडियो के लिए टॉपिक मिल सकता है। हर niche से संबंधित वेबसाइट आपको इंटरनेट पर मिल जाती है जहां बेहतरीन कंटेंट को प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही आप अपनी पसंदीदा वेबसाइट को bookmark करके भी रख सकते हैं।
7. Social Media
यदि आप भी एक यूट्यूब चैनल बनाकर काम कर रहे हैं और जानना चाहते हैं की Youtube Video Topics कैसे ढूंढे? तो आप इस तरीके का यूज कर सकते हैं। Social Media का इस्तेमाल कर कई लोग विभिन्न प्रकार की पोस्ट शेयर करते हैं। जहां आपको वीडियो और टेक्स्ट के फॉर्म में आपको भरपूर कंटेंट मिलता है। फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर विडियोज की भरपूर मात्रा मिलती है जहां से आप अपने लिए यूट्यूब वीडियो के लिए टॉपिक खोज सकते हैं।
इस तरह से आप यहाँ दिये गए इन प्लैटफ़ार्म को यूज कर सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल के लिए टॉपिक सर्च कर सकते हैं।
Conclusion
यहाँ दी गई जानकारी के माध्यम से आप यह जान सकते हैं की यूट्यूब पर कौन से टॉपिक पर वीडियो बनाएं? और Youtube Video के लिए Topic कैसे सर्च करें? यूट्यूब पर ग्रोथ करने के लिए यह आवश्यक है की आप अपने चैनल मे लगातार विडियोज अपलोड करें। लेकिन यदि आपको विडियो बनाने के लिए अपनी niche के अनुसार टॉपिक को सर्च करना है तो आप उपरोक्त प्लैटफ़ार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।