अचार का बिज़नेस कैसे शुरू करें: अचार (pickle) को लेकर हम लोग एक विशेष प्रकार की रुचि रखते हैं अधिकतर लोग भोजन के साथ अचार खाना बेहद पसंद करते हैं लोगों को बिना अचार के भोजन करना ही पसंद नहीं होता है कुछ लोग तो अचार को खाना इतना पसंद करते हैं कि सिर्फ अचार को ही खा लेते हैं। भारत एक ऐसा देश है जहाँ प्रत्येक घर में अचार खाने के शौकीन मिलते है यहाँ प्रत्येक पार्टी के मेनू में अचार रखना अनिवार्य है अचार, खाने के स्वाद को और अधिक स्वादिष्ट बना देता है भारतीय परिवेश में अचार अपनी एक अलग पहचान रखता है भारत में प्रत्येक घर में विभिन्न प्रकार के अचार देखने को और खाने को मिलते है।
शहर में थोड़ा गांव की अपेक्षा कम लेकिन गाँव में आज भी हर घर में अचार बनाया जाता है और अचार को साल भर के लिए सुरक्षित भी रखा जाता है अचार की प्रसिद्धि को नजर में रखते हुए अचार को बनाने का बिजनेस मुनाफे का ही सौदा रहेगा , अगर आप को अचार बनाने की अच्छी विधि के बारे में जानकारी है तो आपके लिए अचार की मार्केटिंग बहुत अच्छी साबित होगी।
अचार का बिज़नेस कैसे शुरू करें? Pickle Business Idea in Hindi
अचार को बनाने में सबसे महत्वपूर्ण बात अचार बनाने की विधि ही है, आपके हाथों से बना हुआ अचार जितना अधिक लोगों को पसंद आयेगा , आपके अचार की उतनी ही अधिक बिक्री होगी अचार मेकिंग बिजनेस के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।
अचार का बिजनेस कैसे करें
अचार का बिजनेस एक लघु बिज़नेस और घर में शुरू किया जाने वाला बिजनेस है जिसमें कम से कम लागत लगा के अच्छा से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है अचार मेकिंग बिजनेस में सबसे महत्वपूर्ण बात है एक अच्छे विधि से अचार बनाना आना चाहिए अचार बनाने की विधि इसलिए अच्छी होनी चाहिए ताकि ग्राहकों को अचार के प्रति विशेष रूप से लुभाया जा सके कोई भी ग्राहक किसी भी व्यापारी से अचार तभी खरीदेगा, जब उसे अचार में कुछ अलग स्वाद और अलग विधि का प्रयोग मिलेगा अचार मेकिंग बिजनेस में अचार को बेचकर ही खूब मुनाफा कमाया जा सकता है।
यह अचार का बिजनेस घर में ही एक या दो व्यक्ति के साथ शुरू किया जा सकता है जैसे-जैसे आपका बिजनेस आगे बढ़ेगा, वैसे – वैसे आपको व्यक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी करनी रहेगी अचार मेकिंग बिजनेस में एक फायदा यह भी है कि अचार किसी भी फल और सब्जियों का आसानी से बनाया जा सकता है और इन अचारों को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है।
आप अचार के इस बिजनेस में अधिक रूप से महिलाएं ही कारगर सिद्ध होती है, क्योंकि घर पर ही कई विधियों द्वारा अचार बना कर अपने आस-पडोस में अचार बेच कर पैसे कमा सकती है लघु उद्योग बिजनेस में सबसे बेहतर और आसान बिजनेस अचार बनाने का ही है ।जिसमे आप अन्य से बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं।
अचार के बिजनेस के लिए अचार कैसे बनाएं
अचार बनाने का बिजनेस को शुरू करने में ऐसे लोग या खुद ऐसा होना चाहिए, जिन्हें अचार बनाने का पूरा तरीका पता है, मसाले और तेल, नामक हर चीज़ का अंदाज़ हो, क्योंकि अगर अचार की क्वालिटी और स्वाद अच्छा नही होगा, तो आपका अचार मार्केट में चल नही पायेगा।
अचार (Pickle) को कहा और कैसे बेचे
आपको अचार को बनाने के बाद उसकी मार्केटिंग के बारे मे जानकारी होना बहुत जरूरी है, जिससे लोग आपके अचार के बिज़नेस को जाने, व आपके ग्राहक बनकर आपका अचार ले, आपको कुछ थोक अचार की दुकान पर अपना माल सप्लाई करना चाहिए जिससे आपके अचार की खूब बिक्री हो, उन जगहों पर आप अचार को बेचे या सप्लाई करे जहा पर अचार का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता हो।
जैसे (बड़े बड़े स्पेंसर, मॉल, राशन की थोक दुकाने, अचार की थोक मार्केट में।) इस प्रकार इन सभी जानकारी के साथ एक व्यक्ति एक अच्छा अचार का बिज़नेस शुरू करके बहुत ही आसानी से ज्यादा मुनाफा कमा सकता है।
अचार के बिजनेस के को शुरू करने के लिए कच्चा माल
किसी भी सामान के बिज़नेस के लिए उसे तैयार करने के लिए उसमे इस्तेमाल कच्चे माल होते हैं, जिनके द्वारा उन्हें बनाकर मार्केट में आसानी से फिर से बेचा जाता है।
कच्चे फल या सब्जियां (आम, गाजर, मिर्च,निम्बू व अन्य शामिल हैं)अचार के मुख्य रूप से उपयोगी है।
1.मसाले (मेथी, अमचूर, हल्दी, लालमिर्च पाउडर, धनिया, जीरा, सौफ व अन्य जरूरी मसाले)भी मुख्य भूमिका निभाते हैं।
2.सरसो का तेल, अचार को बनाने में सबसे अधिक उपयोगी है।
3.नमक को स्वाद अनुसार ही प्रयोग में लाएं।
अचार के बिजनेस में अचार बनाने के लिए ये सभी कच्चे माल का इस्तेमालकिया जाता है जिससे हम स्वादयुक्त अचार को तैयार करते है।
इन सभी आवश्यक सामग्री की लिस्ट अपनी लागत राशि के अनुसार बना लेना चाहिए, जिससे आपके बजट में उतार-चढ़ाव के आसार बहुत कम ही हो सभी समानों की लिस्ट पहले ही बना ली जाये और उसके बाद सामग्री की खरीदारी होतो खर्चा बजट के भीतर ही होगा बिजनेस के शुरुआत में बजट का बाहर जाके खर्च करना घाटे का सौदा हो सकता है, बिजनेस के शुरुआत में सिर्फ एक प्रयोग ही करके देखा जाता है । शुरुआत में आपको पूरी सावधानी बरतनी होगी कि व्यय ज्यादा ना हो।
अचार से आप क्या समझते हैं
अचार बहुत सारे मासालो, तेल, और फलो और सब्जियों से बना एक चटपटा, मसाले वाला व्यंजन होता हैं, जिसे अधिकांश लोग भोजन के साथ खाना पसन्द करते हैं, हम आपको बता दें कि अचार खाने के स्वाद बढ़ा देता हैं, हमारे देश मे अचार नामक ये व्यंजन बहुत ही लोकप्रिय और मांग वाला है, जो लगभग सभी लोगों के घर मे इस्तेमाल किया जाता है।किसी किसी को अचार खाना बेहद पसंद होता है।
अचार को बनाने की उत्तम विधि व प्रकार
अचार को मे बनाने की विधि निम्नवत है जो इस प्रकार से है अचार मेकिंग बिजनेस में सबसे महत्वपूर्ण बात अचार बनाने की विधि की है, अचार बनाने की विधि बेहतर रही तो आपका अचार का बिजनेस भी खूब फलता-फूलता रहेगा हमारे भारतीय परिवेश में अचार बनाने के लिए हज़ार विधियाँ है, जितने घर उतने ही अलग अलग प्रकार के अचार बनाने के तरीके उपलब्ध हैं अचार बनाने के लिए कुछ विधियाँ इस प्रकार है :-
कुछ अचार बिल्कुल ही सादे तरीके से बनाये जाते है जैसे प्याज और अदरक को छील के सिरका में डाल के धूप में रख देना 2 से 4 दिन बाद इन अचार को खाने में शामिल किया जाता है गाजर, मूली और मिर्च के अचार में हल्दी, राई और नमक डाल के एक सप्ताह तक धूप में सुखाने के बाद ही इनको खाने में शामिल किया जा सकता है।
आम के अचार में राई, सरसों ,हल्दी, नमक और मिर्च को पीस के सरसों के तेल में मिक्स किया जाता है, उसके बाद आम में ये मसाला भरा जाता है और फिर अचार को 20 से 25 दिन तक धूप में सुखाया जाता है और उसके बाद किसी डिब्बे में आम का अचार रख दिया जाता है और उपर से सरसों का तेल डाल दिया जाता है।
ये अचार 1 महीने बाद ही खाने के सही रूप मे तैयार हो पाता है। कई चीजों के अचार मे सब से सही निम्बू का अचार बनाना सबसे आसान होता है, निम्बू को सबसे पहले काट के सुखाया जाता है और उसके बाद उसमे नमक मिला दिया जाता है फिर निम्बू को 1 महीने तक धूप में रखा जाता है ये अचार जितना पुराना होता है उतना ही स्वादिष्ट होता है निम्बू के अचार में स्वादानुसार मिर्च भी डाला जा सकता है ।
कटहल, परवल और करेले के अचार में इन सबको छील कर सुखाया जाता है और उसके बाद तेल के साथ राई, हल्दी, सरसों और नमक का मिश्रण इन सब्जियों में मिला दिया जाता है फिर सारे मिश्रण मिला देने के बाद इसे धूप में सुखाया जाता है उसके बाद आप इसे खाने में प्रयोग किया जाता है।
आचार के बिजनेस का ऑनलाइन प्रमोशन
यदि आप आचार का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप अपने प्रोडक्ट को ऑफलाइन मार्केट के साथ ही ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं। इसके लिए आप शुरुआत में अपने प्रोडक्ट से संबंधित सोशल मीडिया पेज बनाकर प्रमोशन कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ई कॉमर्स साइट जैसे Meesho, Amazon, Flipkart का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जहां से आपके प्रोडक्ट को आप बहुत से लोगों के सामने पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने ब्रांड की प्रमोशन के लिए एक पर्टिकुलर वेबसाइट भी बना सकते हैं। इन तरीकों से आप अपने प्रोडक्ट की सेल को कई गुना बढ़ा सकते हैं। यदि आपका प्रोडक्ट लोगों को पसंद आता है तो आप इस बिजनेस से अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
पापड़ का बिजनेस कैसे शुरू करें?
ऑनलाइन बिज़नेस को प्रमोट कैसे करें?
निष्कर्ष
अचार का बिज़नेस कैसे शुरू करें? इसके लिए आपके पास बिजनेस खर्च करने में 20 से 25 हजार की लागत लगा कर इसका दुगना ही मुनाफा कमाया जा सकता है अचार की पहली मार्केटिंग में ही लागत की सारी राशि वसूल हो जाएगी और आप उसके बाद सिर्फ मुनाफा ही मुनाफा होगा इस छोटे से बिजनेस को मेहनत और लगन और नये-नये प्रयोग के द्वारा बड़ा बिजनेस बनाया जा सकता है ।अचार के इस बिजनेस का मुनाफा हर महीने मिलेगा और आपको मुनाफे में बढ़ोतरी भी होती हुई मिलेगी।अचार के बिज़नेस में कुछ रिस्क भी हो सकता है मार्केटिंग रिस्क: अगर आपका मार्केटिंग स्ट्रेटेजी सही नहीं होता है तो आप अपने उत्पादों की बिक्री में कमी देख सकते हैं। इसलिए, आपको अपने उत्पादों को ठीक से प्रमोट करने के लिए अच्छी तरह से सोच-समझकर अपनी अचार मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए। व्यवसाय के लिए सही स्थान का चयन करना भी एक बड़ा रिस्क हो सकता है। अगर आपका व्यवसाय उचित स्थान पर नहीं होता है, तो आप अपने ग्राहकों को आकर्षित नही कर सकते हैं और इससे आपके व्यवसाय को नुकसान हो सकता है।
I loved as much as youll receive carried out right here The sketch is tasteful your authored material stylish nonetheless you command get bought an nervousness over that you wish be delivering the following unwell unquestionably come more formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case you shield this hike
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.