B612 App कैसे use करें

आज हम इस आर्टिकल मे समझेंगे B612 App कैसे use करें? क्योंकि बेहतरीन और इफेक्टिव मोबाइल फोटोग्राफी के लिए इस एप का इस्तेमाल बहुत अधिक किया जा रहा है और यह एप मोबाइल से selfie लेने और और video record करने के लिए बहुत फेमस है। इस एप मे आपको कई प्रकार के मेजिकल इफैक्ट देखने को मिलते हैं जिसकी हेल्प से आप अपने मोबाइल से बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं या शॉर्ट विडियो भी Record कर सकते हैं।

 
Internet पर आपको कई प्रकार की एप्लिकेशन मिल जाती है जिसकी मदद से आप इफैक्ट डालकर बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं बी612 भी इसी प्रकार का एप है आज के आर्टिकल मे हम इसी एप के बारे मे डीटेल मे चर्चा करेंगे और साथ ही यह भी जानेंगे आखिर B612 को कैसे use किया जाता है क्योंकि कई बार ऐसा होता है की कई लोग इसके बारे मे सुनकर इस एप को इन्स्टाल करते हैं लेकिन प्रोपरली उसे समझ नहीं पाते हैं और uninstall कर देते हैं यदि आप इस एप के उपयोग के बारे मे डीटेल मे जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
 
B612 App कैसे use करें
 

B612 को कैसे उपयोग किया जाता है How to use b612 app in Hindi

 
कई लोग अपने स्मार्ट फोन की मदद से फोटो क्लिक करने के शौकीन होते हैं और बेहतरीन फोटो के लिए अब मोबाइल मे बेहतरीन क्वालिटी के केमरे भी आने लगे हैं लेकिन यदि आपके मोबाइल मे खास केमरा नहीं भी है तो आपको निराश होने की जरूरत नही है आप B612 app का use करते हुये अपने मोबाइल से इफेक्टिव फोटो क्लिक कर सकते हैं।  
 
इस एप को कैसे use करना है यह जानने से पहले आइये इसके बारे मे एक शॉर्ट इन्फॉर्मेशन जान लेते हैं बी612 एप क्या होती है?
 

B612 App क्या है? What is the B612 app in Hindi 

 
यह एक इमेज and Video फ़िल्टर एडटिंग एप है इसका उपयोग कर आप अपनी फोटोस मे मैजिकल इफैक्ट दे सकते हैं और साथ ही विभिन्न प्रकार के इफैक्ट के साथ विडियो भी रेकॉर्ड कर सकते हैं। इसमे आपको कई प्रकार के ब्युटी फ़िल्टर स्टिकर्स और कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जब आप इस एप का यूज करेंगे तो इसका use कैसे करना है यह समझ जाएंगे। 
 
तो चलिये इसके प्रमुख ऑप्शन के बारे मे जान लेते हैं जिसका उपयोग कर आप इफेक्टिव फोटो व विडियो बना सकते हैं।
 

B612 App कैसे Download करें 

 

 

इस एप को यदि आप download करना चाहते हैं तो आप इसे अपने android mobile मे गूगल Play store से Download कर सकते हैं और यदि आप iphone user हैं तो इस एप को apple app store से download कर सकते हैं। आसानी से समझने के लिए नीचे दिये स्टेप्स को आप फॉलो कर सकते हैं। 
 

 

Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे google Play store ओपन करें और आईफोन यूज़र apple app store ओपन करें
Step 2. अब आप सर्च बॉक्स मे B612 लिखकर सर्च करें
Step 3. सर्च रिज़ल्ट प्राप्त होने पर आप इस एक को download करें
Step 4. Download होने पर आप इसे अपने मोबाइल मे Install करें
Step 5. अब आप इस एप को ओपन कर use कर सकते हैं
इस प्रकार से इस एप को आसानी के साथ google प्ले स्टोर से download कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं।

 

 

B612 App कैसे use करें

 
इस एप को use करने के लिए आप नीचे दिये गए points को फॉलो कर सकते हैं जिससे आपको इस एप को कैसे use किया जाता है यह समझने मे आसानी होगी। 
 

 

• सबसे पहले आप B612 app को ओपन करें
• अब आपके सामने मोबाइल का केमरा ओपन हो जाएगा और इस एप के ऊपर और नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे

 

• हम सबसे पहले नीचे के पॉइंट्स को समझते हैं आप Filter का उपयोग कर image मे कई प्रकार के फ़िल्टर लगाकर फोटो को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं।

 

• अब आप इसके अलावा beauty ऑप्शन से केमरे मे कई प्रकार के ब्युटि ऑप्शन जैसे mackup face slim का उपयोग करते हुये फोटो क्लिक कर सकते हैं

 

• इसमे आपको मुख्य रूप से beauty और makup के लिए कई प्रकार के ऑप्शन मिलते है जैसे face, head, skin, pore, brighten इत्यादि

 

• इसके बाद आपको नीचे filter का ऑप्शन मिलता है जिससे मे आप अपने फोटो को और भी अलग तरीके से इफेक्टिव बना सकते है या बेहतरीन फ़िल्टर वाला विडियो भी बना सकते हैं।

 

• इसमे आपको कई प्रकार के फ़िल्टर देखने को मिलते हैं जो आप अपनी पसंद के अनुसार नीचे दी गयी इमेजेस पर क्लिक कर सिलैक्ट कर सकते हैं।

 

• यदि आप विडियो बनाना चाहते हैं तो सबसे नीचे की Row मे लास्ट मे आपको video का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक कर विडियो बना सकते हैं

 

• जब आप विडियो record करते हैं तो इसमे आपको music का ऑप्शन भी दिखाई देता है जिससे आप विडियो मे म्यूजिक भी जोड़ सकते हैं और साथ ही इसमे आपको कई इफैक्ट देखने को मिलते हैं।

 

• इसके अलावा आपको ऊपर की साइड भी कुछ ऑप्शन मिलते हैं जिसमे यदि आप थ्री डॉट वाले पहले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो flash, Timer, Night mode, Auto save जैसे कई ऑप्शन देखने को मिलते हैं।

 

• दूसरे नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने size को सिलैक्ट कर सकते हैं आप जिस भी size के video या image को बनाना चाहते हैं

 

• इसके बाद दिये ऑप्शन पर क्लिक करके आप कई प्रकार से फोटो या विडियो मे अन्य फिल्टर लगा सकते हैं

 

• ऊपर लास्ट मे दिये ऑप्शन का उपयोग करते हुये आप कैमरा फ्लिप कर सकते हैं selfie केमरा या बेक केमरा मे स्विच कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप उपरोक्त पॉइंट्स को अच्छे से पढ़कर इस एप को बेहतर तरीके से उपयोग कर सकते हैं। जैसे आप इस एप को उपयोग करेंगे तो आप को इसमे कई प्रकार के फीचर्स देखने को मिलेंगे जिनसे आप बेहतरीन फोटो व विडियो बना सकते हैं।
दी गई जानकारी से आप समझ ही गए होंगे B612 App कैसे use करें Play store पर आपको कई प्रकार की इस कैटेगरी की एप मिल जाती है जिससे आप फोटो व विडियो को इफेक्टिव तरीके से बना सकते हैं। लेकिन यह एप बहुत ही पोपुलर है इसमे आपको विडियो व फोटो को attrective बनाने के लिए कई प्रकार के फ़िल्टर मिल जाते है इसके बेहतरीन फीचर्स के कारण इस एप को केवल Play store पर 500+ millions बार download किया जा चुका है और इसे 4.3 की रेटिंग मिली हुयी है आशा है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top