Blog Ping क्या है | Blog Ping कैसे करें | Blog Ping के फायदे

क्या जानते हैं Blog Ping क्या है? Blog Ping कैसे करें? Blog Ping के फायदे आज हम इस article के माध्यम से जानेंगे कि BLOG PING क्या है? और इसके माध्यम से हम कैसे अपने अपने BLOG पर लिखे article को google में जल्द से जल्द SUBMIT कर सकते हैं, और अपने ARTICLE को google  में कैसे जल्दी rank कर सकते हैं।

 
 
शुरुआती दौर में जब आप एक नया blog क्रिएट करते हैं, तब सबसे बड़ी यह समस्या होती कि आपके द्वारा लिखा हुआ article गूगल  में जल्दी रैंक नहीं करता है, और यह समस्या हर एक blogger के साथ होती है, ऐसे में यदि आपके द्वारा लिखा गया article एक  यूनिक article है, और एक High Quality Post है, तब उसे आपको गूगल  में जल्दी रैंक कराने के लिए कई प्रकार के SEO करना होता है।
 

Blog Ping क्या है | Blog Ping कैसे करें

 
यदि अपने आर्टिकल  को आपने google search consol के माध्यम से google में सबमिट कर चुके है,और अन्य सर्च इंजन के माध्यम से भी या फ्री वेब सबमिशन के माध्यम से भी आपने अपने आर्टिकल को   बिंग जैसे प्लेटफार्म पर भी सबमिट कर चुके हैं, उसके बाद भी यदि आपका आर्टिकल रैंक नहीं कर रहा है, तब आप अपने आर्टिकल को ping जरूर करें।
 
 
इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट्स और टूल्स अवेलेबल है, जो पिंग करके आपके आर्टिकल या पोस्ट को गूगल जल्दी हर रैंक कर सकते हैं, जब भी आप कोई  एक नया आर्टिकल लिखते हैं, और आप उसको पूरी तरीके से SEO करते हैं, और आपको लगता है कि आपके द्वारा लिखा गया आर्टिकल रैंक होने के काबिल है, तब ऐसे में यदि आप उसे सब जगह सबमिट करने के बाद सारे search इंजिन में सबमिट करने के बाद भी रैंकिंग पर नहीं देख पा रहे हैं तो आप उसे Ping जरूर करें।
 
 
जब भी आप कोई नया आर्टिकल लिखते हैं, तो उसे सर्च इंजन में सबमिशन के साथ ही उसे PING करते जाएं ऐसे में आपके द्वारा लिखा हुआ आर्टिकल गूगल में सबमिट हो जाता है, और इन ping वैबसाइट के जरिए गूगल के क्राउलर्स आपके आर्टिकल तक जल्दी पहुंचते हैं, और आपके ब्लॉग को फाइंड आउट करते हैं, इस प्रकार से यदि आपकी पोस्ट अच्छी पोस्ट होती है तो वह गूगल में rank भी करने लगती है।


कैसे Blog ping करें?

 
आइए जानते हैं कुछ फेमस PING वेबसाइट्स के बारे में जहां पर आप अपने आर्टिकल के टाइटल और उसके लिंक को देकर कैसे पिंग कर सकते हैं।
 1. PING-O-MATIC
 
Blog Ping क्या है? Blog Ping कैसे करें? Blog Ping के फायदे
 
 
इस Website के माध्यम से आप अपने आर्टिकल को Ping कर सकते है, इसके लिए आप Blog name में अपने आर्टिकल के Tital को लिख सकते है, और इसके साथ ही आप home page में अपने ब्लॉग का url दे सकते है। और आप अपने article का यूआरएल देकर सबमिट करें। 
 
 
2.  Prepostseo
 
Blog Ping क्या है? Blog Ping कैसे करें? Blog Ping के फायदे
 
इस Tool में आप अपने वेबसाइट की category सेलेक्ट करके अपने आर्टिकल के url को सबमिट कर सकते है। इसके साथ ही आप अपने Blog Website का लिंक भी लगा सकते है। 
 
3. pingates
 
Blog Ping क्या है? Blog Ping कैसे करें? Blog Ping के फायदे
 
इसी प्रकार यहाँ भी अपने आर्टिकल का Tital और उसका Url submit कर सकते है। आप यहाँ ऑप्शनल तौर पर RSS भी दिखाई दे रहा है, यहाँ आप चाहे तो इसे लिख सकते है, उसके बाद आप इसे सबमिट कर सकते है। 
 
 
4. Free Web Submission
 
Blog Ping क्या है? Blog Ping कैसे करें? Blog Ping के फायदे
 
 
यहाँ आपको अपने article का url और आपकी Email Id डालकर सबमिट करना होता है। 
 
5. Ping.in
 
Blog Ping क्या है? Blog Ping कैसे करें? Blog Ping के फायदे
 
 
 
6. Feed Shark
 
Blog Ping क्या है? Blog Ping कैसे करें? Blog Ping के फायदे
 
 
 
7. pingoat
 
Blog Ping क्या है? Blog Ping कैसे करें? Blog Ping के फायदे
 
 
इस प्रकार से आपको इंटरनेट पर कई फ्री टूल मिल जायेंगे जहा आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को पिंग कर सकते है। इसके बारे में और जानकारी के लिए आप Youtube पर videos देख सकते है, और समझ सकते कि हम और कैसे और किस प्रकार blog ping कर सकते है। 
 
CONCLUSION
 
एक प्रकार से जब भी आप अपने BLOG या WEBSITE पर कोई नया आर्टिकल पब्लिश करते हैं, तब उसे आप गूगल सर्च कंसोल और फ्री वेब सबमिशन के माध्यम से सर्च इंजन में सबमिट करें। साथ ही साथ आप उसे इन वैबसाइट पर जरूर पिंग करें।  इस प्रकार से उसके गूगल में रैंक होने के चांसेस बढ़ जाते हैं, क्योंकि यदि आप आर्टिकल लिखकर पोस्ट करके छोड़ देते हैं, तब ऐसे में यदि आपको ब्लॉग  पहले से ही फेमस है, और उस पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता है, तब तो वह गूगल के Crowlers की नजर में जल्दी आ जाएगा और जल्दी से जल्दी फेमस भी हो जाएगा, लेकिन यदि आपका ब्लॉग नया है, और उसमें इतनी ज्यादा मात्रा में ट्रेफिक नहीं आता है, तब उसे आप पिंग करके गूगल में रैंक कर सकते हैं

उम्मीद है, दोस्तों ब्लॉग पिंग  से संबंधित यह पोस्ट Blog Ping क्या है? Blog Ping कैसे करें? Blog Ping के फायदे आपको जरूर पसंद आई होगी एक प्रकार से आप टेक्नोलॉजी BLOGGING, SEO से संबंधित यदि कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप हमें कमेन्ट कर सकते हैं उसकी जानकारी आपको यहां से जरूर मिलेगी।

 

4 thoughts on “Blog Ping क्या है | Blog Ping कैसे करें | Blog Ping के फायदे”

  1. गूगल ping वेबसाइट की जानकारी मेरे लिए बिल्कुल नई है , आपके द्वारा दी गई जानकारी से मेरे ब्लॉग का ट्रैफिक की बढ़ोत्तरी भी हो सकती है और DA और PA में बढ़ोत्तरी होगी।

  2. Hello There. I found your blog using msn. This is a really well
    written article. I will make sure to bookmark it and return to read more of your
    useful info. Thanks for the post. I’ll certainly return.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top