How to apply for ePass Hindi? ePass के लिए कैसे apply करें? यदि आप जानना चाहते हैं कि ePas क्या है? और कैसे ePass का उपयोग क्या है? Lock-down में किसी आवश्यक कार्य के लिए कहीं बाहर जाने के लिए ePass कैसे उपयोगी है।
ePass के लिए सरकार द्वारा एक वेबसाइट बनायीं गयी है। NIC ( National Informatic Centre ) द्वारा इस web page को developed किया गया है।
Lock-down में ePass क्या है? इसका उपयोग क्या है? और कैसे apply करें?
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि #covid19 के चलते देश भर में lock-down चल रहा है। देश में लगातार बढ़ रहे corona के cases के कारण सरकार को lockdown बार बार बढ़ाने कि आवश्यकता हो रही है जो कि सभी के हित में है।
वही दूसरी ओर Lock-down के कारण बहुत से लोगो को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। बहुत से लोग दूसरे राज्यों में अपने घरो से दूर फंसे हुए हैं।
वहीँ देश कि अर्थ व्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए सरकार द्वारा कई कामो में ढील भी दी जा रही है। इसी के अंतर्गत अब सरकार के द्वारा ePass कि योजना लायी गई है, जिसके अंतर्गत sarkaar द्वारा lockdown 4.0 में नई website लांच की गई है।
इस website के माध्यम से आप देश भर में अलग अलग राज्यों में किसी आवश्यक कार्य से जाने के लिए ePass के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको सरकार कि इस website पर जाकर online apply करना होगा।
ePass की Website
सरकार द्वारा ePass बनवाने के लिए यह Website Launch की गई है। इसके अंतर्गत अभी 17 राज्यों को सुविधा दी गई है जो ePass के आवेदन कर सकते हैं।
Apply करने से पहले इसे जरूर पढ़ें
- कोई भी व्यक्ति / समूह इस system का उपयोग करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए पास का Apply कर सकता है।
- सभी अनिवार्य विवरण ध्यान से भरें।
- आवेदन करने से पहले अपेक्षित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी (Photocopy) अपने पास रख लें।
- कृपया सत्यापन OTP प्राप्त करने के लिए एक सक्रिय Mobile नंबर का उपयोग करें।
- आपके आवेदन को सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, एक आवेदन संख्या बनेगी। भविष्य में आवेदन को Track करने के लिए कृपया इसे नोट करें।
- ई-पास में आपका नाम, पता, वैधता और एक QR code होगा।
- यात्रा के दौरान e-Pass की सॉफ्ट / हार्ड प्रति अपने पास रखें और माँगे जाने पर सुरक्षाकर्मियों को दिखाएं।
ePass के लिए कैसे Apply करें?
दोस्तों यदि आप जानना चाहते है कि ePass के लिए कैसे अप्लाई करें? और कैसे ePass के form को submit करें?
तो हम आपको बताएँगे कुछ steps जिन्हे follow कर आप ePass के लिए Apply कर सकते हैं।
Step 1
सबसे पहले Google ओपन करें
Step 2
google के search box में ePass लिखकर search करें
Step 3
प्राप्त result में सबसे पहले लिंक पर click करें।
या आप इस link पर click करें:-
Step 4
इस website पर पहुंचकर आप इसे अच्छे से read कर लें।
Step 5
इसके बाद आप Apply for ePass पर क्लिक करें
Step 6
अब निचे हरे रंग कि स्ट्रिप पर क्लिक कर अपने state को select करें
Note: आपके स्टेट में यदि यह सुविधा होगी तभी आपका स्टेट show होगा
Step 7
इसके बाद आपके सामने आपके द्वारा select satete की Website ओपन हो जाएगी
Step 8
अब आप top पर दिख रहे Apply for ePass पर क्लिक करें
Step 9
अब आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा जिसमे आप अपना mobile number और capcha भरें। और Generate OTP पर क्लिक करें।
Step 10
अब आपके mobile number पर एक OTP आएगा जिसे यहाँ submit करें।
Step 11
इसके बाद आपके सामने एक new form Open हो जायेगा।
Step 12
इस प्रकार आप दिए गए फॉर में सारी Information सही सही full fill कर दें।
Step 13
अब आप अंत में सही form भरने के बाद निचे दिए स्थान पर note पढ़कर tick लगाकर इसे confirm कर दें।
इस प्रकार दे दोस्तों आप ePass के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
दोस्तों इस प्रकार कि सुविधा सरकार के द्वारा इसलिए लायी गई है जिससे लोगो को आवश्यक कार्य करने में कोई समस्या न हो। आप इसका दुरूपयोग बिलकुल न करें। जहा तक संभव हो आप घरो में रहे सुरक्षित रहे अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।
यह पोस्ट आज के अनुसार है संभव में बाद में इसमें कुछ बदलाव या updates हो।
उम्मीद है दोस्तों इस post के माध्यम से आप समझ गए होंगे कि ePass ke liye kaise apply karen? यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें comment कर सकते हैं।