FaceApp क्या है इसे कैसे use करें?

यदि आप अपने Mobile मे photos click करना और एडिट करना पसंद करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है आज के इस आर्टिकल मे हम समझेंगे FaceApp क्या है इसे कैसे use करें? मोबाइल से photo एडिट करने के लिए कई प्रकार की एप्लिकेशन आपको इंटरनेट पर मिल जाती है पर कुछ apps ऐसी होती है जिसका वर्क करने का तरीका users को काफी ज्यादा पसंद आता है और सभी उस एप का इस्तेमाल करने लगते हैं FaceApp भी इसी प्रकार की app है जिसका उपयोग कर आप अपने sefie केमरा से क्रिएटिव face बना सकते हैं और साथ ही विडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Selfie के शौकीन लोगों के लिए FaceApp एक कमाल की एप्लिकेशन है और आजकल तो हर स्मार्ट फोन user सेलफ़ी का शौक रखता है ऐसे मे अलग अलग प्रकार की आकर्षक फोटो अपने मोबाइल से click करने के लिए इस एप का आप इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप मे आपको selfie लेने के लिए कई प्रकार के शानदार इफैक्ट व फ़िल्टर मिलते हैं जिसका उपयोग कर आप एक साधारण केमरा वाले फोन से भी बेहतरीन क्वालिटी की फोटो बना सकते हैं इस एप मे आप एक सिम्पल फोटो को कई तरह से बदल सकते हैं और इस एप का एल्गॉरिथ्म यह काम बहुत ही आसानी के साथ करता है चलिये FaceApp के बारे मे डीटेल मे समझते हैं।

FaceApp क्या है इसे कैसे use करें

 

FaceApp Review in Hindi

Social media पर आपने कई बार देखा होगा लोग सेलेब्रिटी और फेमस पर्स्नालिटी के photos को funny अंदाज मे बनाकर share करते हैं जिसमे किसी के फेस को kid face बना दिया जाता है तो किसी male को female की तरह और बूढ़ा बना दिया जाता है इस प्रकार के शानदार और फनी इफैक्ट आपको FaceApp मे देखने को मिलते हैं।

यदि आप भी इस एप के माध्यम से अपने मोबाइल के माध्यम से फनी images funny videos बनाना चाहते हैं तो आप इस एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं आइये इस एप के बारे मे समझते हैं आखिर यह app क्या है और इसे कैसे download कर use करें?

FaceApp क्या है?

यह एक photo व video एडिटर है इसके एप के माध्यम से आप अपने मोबाइल के selfie camera का उपयोग करते हुये कमाल के effective व funny photos images व videos बना सकते हैं इस एप मे आपको कई प्रकार के इफैक्ट व फ़िल्टर मिलते हैं और साथ ही इस एप की मदद से आप किसी फोटो मे दिख रहे फेस को पूर्ण रूप से बदल सकते हैं इस एप के कमाल के एल्गॉरिथ्म के कारण बहुत से लोग इसका उपयोग कर रहे हैं।

इस एप को गूगल play store मे 4.6 की रेटिंग मिली हुयी है और इस एप के लगभग 100 million से ज्यादा download हो चुके हैं इसके download और रेटिंग से ही आप यह समझ सकते हैं यह कितना पोपुलर app है।

FaceApp कैसे Download करें

अगर आपको इस एप्लिकेशन को download करना है तो आप इसे गूगल play store से download कर सकते हैं पूरी डीटेल जानकरी के लिए नीचे दिये गए steps को follow करें

 

Step 1. यदि आप एक android user हैं तो इस एप को download करने के लिए गूगल Play store open करें

Step 2. अब आप FcaeApp को गूगल Play store app मे search करें

Step 3. जैसे ही आपके सामने यह FaceApp show हो आप इसे download करें

Step 4. Download होने के बाद आप इस एप को पर्मिशन allow कर इन्स्टाल करें

Step 5. इन्स्टाल होने के बाद आप इस FaceApp को open कर आसानी के साथ use कर सकते हैं

FaceApp कैसे use करें?

यदि आप इस एप को download कर लेते हैं तो आप इसे आराम से use कर सकते हैं और इसके लिए आप सबसे पहले app को ओपन करें

FaceApp जब ओपन होगा तो आपके सामने कुछ इन्सट्रक्शन बताएगा जिसे आप next पर क्लिक करके आगे बढ़ा सकते हैं

 

Instruction पढ़ने के बाद आप अब continue के बटन पर क्लिक करें

 

अब FaceApp ओपन हो जाएगी और आपके सामने अब तीन ऑप्शन आएंगे जिसमे Camera Galley and सेलेब्रिटी का ऑप्शन दिखाई
देगा आप

 

यदि आप अपने केमरा से फोटो लेकर एडिट करना चाहते हैं तो camera को चुने यदि आप gallery की फोटो का उपयोग करना चाहते हैं तो आप Gallery को चुने यदि आप किसी सेलेब्रिटी की फोटो को मजेदार बनाना चाहते हैं तो लास्ट वाला ऑप्शन चुने

हम यहाँ समझने के लिए एक सेलेब्रिटी की फोटो ले रहे हैं

 

जैसे ही आप फोटो को सिलैक्ट करेंगे इसमे आपको कई प्रकार के ऑप्शन मिल जाएंगे जिसका उपयोग कर आप आसानी के साथ फोटो मे इफैक्ट डाल सकते हैं

किसी फोटो को एडिट करने के लिए सिलैक्ट करेंगे इसमे आपको EDITOR मे निम्न ऑप्शन मिलते हैं

Impression, Smile, Beard, Gender, Face Swap, Age, Hairstyle, Hair colors, Sizes, Glasses,
Makeup, Filter, Background, Lens Blur, Vignette, Adjustment, Crop.

इसके बाद आप FUN ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं यहाँ भी आपको कई ऑप्शन मिलते हैं

जैसे Kids, Star, Hollywood, Glance, Bigger इत्यादि

 

इसी प्रकार आपको LAYOUT का ऑप्शन भी मिलता है जिसका उपयोग कर आप Collage, Duo, Lens, Stylish इत्यादि फोटोस बना सकते हैं

 

यहाँ दिये गए ऑप्शन के use से आप किसी भी नॉर्मल फ़ेस को funny बना सकते हैं

• इन options का उपयोग करने के लिए आपको सिम्प्लि फोटो सिलैक्ट करने के बाद इन ऑप्शन पर पर क्लिक करना है

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी के साथ किसी भी इमेज को FcaeApp की हेल्प से एडिट कर सकते हैं इस एप के नाम से ही आप समझ सकते हैं इसके माध्यम से किसी के फ़ेस को बदला जा सकता है इसलिए आप ऐसी ही फोटो को सिलैक्ट करें जिसमे किसी face को आसानी से समझा जा सके या ऐसी फोटो लें जिसमे फेस दिख रहा हो जिससे आप इस एप को अच्छी तरह से use कर सकें और आपको पूरा इफैक्ट का फायदा मिले।

इस प्रकार से दी गई इन्फॉर्मेशन से आप समझ ही गए होंगे FaceApp क्या है इसे कैसे use करें? इस एप्लिकेशन का उपयोग कर आप अपने दोस्तों के साथ मज़ाक कर सकते हैं और किसी भी फोटो को मज़ाकिया बना सकते हैं यह एप अपने आप मे एक कमाल की एप है जो बहुत ही आसानी के साथ आपको कमाल के फीचर्स उपयोग करने का मौका देती है वही यदि इस काम को किसी फोटो एडिटिंग software की मदद से करना पड़े तो इसमे काफी समय लगने की संभावना होती है और जरूरी नहीं की इसे सभी कर सकें लेकिन वहीं FaceApp को बहुत जल्दी और आसानी के साथ use किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top