Facebook page डिलीट कैसे करें मोबाइल या कम्प्युटर से

आज के समय मे कई लोग facebook का इस्तेमाल करते हैं और बहुत से लोग facebook पर page बनाकर अपने ब्रांड व बिज़नस को प्रमोट करते हैं लेकिन कई बार आप कई सारे pages बना लेते हैं और ऐसे आप कुछ facebook page delete करने के बारे मे सोचते हैं लेकिन इन पेज को डिलीट करना थोड़ा मुश्किल होता है 

facebook अक्सर कई प्रकार का बदलाव करते रहता है ऐसे मे किसी अकाउंट से facebook page को delete करने का प्रोसीजर बदलते रहता है जिससे कई बार users को पेज को डिलीट करने मे कठिनाई होती है इस आर्टिकल मे हम fecebook page delete कैसे करते हैं इसके बारे मे जानेंगे।

 

Facebook page डिलीट कैसे करें मोबाइल या कम्प्युटर से

 

Facebook page delete करें इन आसान स्टेप्स के मदद से 

यदि आप ने अपने फेसबुक अकाउंट मे कई प्रकार के pages क्रिएट कर रखे हैं और आप इन pages को डिलीट करना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको आसान स्टेप्स बताएँगे और यहाँ आप जानेंगे कम्प्युटर या मोबाइल एप से फेसबुक page को कैसे डिलीट कर सकते हैं।

Computer मे Facebook page को कैसे डिलीट करें

यदि आप अपने computer पर फेसबुक एप का इस्तेमाल करते हैं और इसके माध्यम से आप facebook page remove करना चाहते हैं तो इसके लिए आप यहाँ दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें 

Step 1. सबसे पहले आप अपने अकाउंट से फेसबुक मे लॉगिन कीजिये 

Step 2. अब आप जिस पेज को डिलीट करना चाहते हैं उस पर जाएँ 

 

Step 3. इसके बाद आप राइट साइड मे दिख रहे setting के ऑप्शन पर क्लिक करें 

 

Step 4. यहाँ आपको थोड़ा scroll down करने पर remove page का ऑप्शन दिखाई देगा 

Step 5. यहाँ से आप पीपीने फेसबुक पेज को डिलीट कर सकते हैं। 

Mobile मे Facebook app से pages को कैसे डिलीट करें  

यदि आप फेसबुक को अपने मोबाइल से चला रहे हैं और इसमे आप किसी फेसबुक पेज को permanatly delete करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस स्टेप्स को फॉलो करें 

Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के माध्यम से फेसबुक पर लॉगिन करें 

Step 2. अब आप उस पेज को ओपन करें जिस फेसबुक पेज को आप हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं 

 

Step 3. यहाँ आप Edit Page के ऑप्शन पर क्लिक करें 

 

Step 4. यहाँ आप नीचे दिये गए Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें 

 

Step 5. यहाँ आपको General के ऑप्शन पर क्लिक करना है 

 

Step 6. अब यहाँ आपको page permanently delete करने का ऑप्शन मिलता है 

इस प्रकार से दोस्तों आप बड़ी ही आसानी के साथ अपने लैपटाप पीसी मोबाइल आदि की हेल्प से बहुत ही आसानी के साथ किसी भी फेसबुक पेज को रिमूव कर सकते हैं यहाँ आपको कई बार फेसबुक मे बदलाव देखने को मिलते हैं इसलिए हो सकता है आपको फेसबुक पेज को मिटाने मे प्रॉबलम हो लेकिन यहाँ दिये गए स्टेप्स को आप फॉलो करते हैं तो आप आसानी से यह कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें 

अब आप समझ गए होंगे की Facebook page डिलीट कैसे करें अक्सर हम लोग कई प्रकार के पेज बनाकर भूल जाते हैं जिसका कोई उपयोग नहीं होता है जिसे हमे बाद मे डिलीट करना पड़ता है आप किसी भी डिवाइस का उपयोग करते हो यहाँ दी गई जानकारी के माध्यम से आप किसी भी नए पुराने फेसबुक पेज को आसानी से डिलीट कर सकते हैं।     

Enable GingerCannot connect to Ginger Check your internet connection
or reload the browserDisable in this text fieldEditEdit in GingerEdit in Ginger×

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top