Google Drive Videos Download कैसे करें बिना पर्मिशन के

आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Google Drive Videos Download कैसे करें? और कैसे फ्री मे गूगल ड्राइव के विडियो को आप अपने डिवाइस मे सेव कर सकते हैं? गूगल ड्राइव, गूगल की एक प्रसिद्ध क्लाउड स्टोरेज सर्विस है इसके माध्यम से कई प्रकार की फ़ाइल जैसे इमेज, डॉकयुमेंट, औडियो व विडियो आदि को स्टोर कर सकते हैं और लिंक के माध्यम से किसी अन्य के साथ शेयर भी कर सकते हैं।  
 
लेकिन जब कोई व्यक्ति जब विडियो को शेयर करता है तो वह डाउनलोड के बटन को हाइड कर देता है मतलब बिना उसकी पर्मिशन के आप विडियो को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं ऐसी स्थिति मे आप यहाँ बताई गई ट्रिक का इस्तेमाल कर गूगल ड्राइव के विडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 
 
यहाँ बहुत से यूजर को ड्राइव मे अक्सर विडियो कंटैंट प्राप्त होता है जिसे डाउनलोड करना आसान नहीं होता है लेकिन इसके लिए ऑनलाइन कुछ तरीके मौजूद हैं जिसका उपयोग कर आप अपने मोबाइल कम्प्युटर या लैपटाप मे गूगल ड्राइव के विडियो को डाइरैक्ट डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं यहाँ हम आपको बेहद ही आसान तरीके के बारे मे बताएँगे तो इसके लिए आप पूरा आर्टिकल रीड करें और अपनी आवश्यकता के अनुसार सही तरीके को चुने। 
 
Google Drive Videos Download कैसे करें

 

Google Drive Videos Download कैसे करें 

 
Google Drive आज के समय मे एक पॉपुलर क्लाउड स्टोरेज सर्विस है यहाँ यूजर्स के द्वारा ऑनलाइन डाटा अपलोड किया जाता है गूगल के द्वारा प्रत्येक जीमेल खाता धारक को फ्री क्लाउड स्टोरेज प्रदान किया जाता है जहां यूजर अपने डाटा को सेव कर सकता है यहाँ हम जानेंगे 
 
यदि आप लिंक के माध्यम से किसी विडियो फ़ाइल को प्राप्त करते हैं जो कि ड्राइव पर सेव विडियो कंटैंट कि है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन यहाँ यूजर के द्वारा यदि डाउनलोड के बटन को हाइड किया गया है तो इस प्रकार से करें गूगल ड्राइव के विडियो को डाउनलोड। 
 

Browser Extension के माध्यम से 

 
यह तरीका गूगल ड्राइव से विडियो डाउनलोड करने का एक बेस्ट तरीका है क्योंकि या उपयोग करने मे आसान है और यह आसानी से यूजर को समझ मे भी आ जाता है, पूरी जानकारी के लिए नीचे दिये गए बिन्दुओं को फॉलो करें। 
 
• विडियो डाउनलोडर प्रो या इस प्रकार का कोई एक्सटेंशन डाउनलोड करें 
• इस एक्सटेंशन को क्रोम ब्राउज़र मे एड करें 
• अब गूगल ड्राइव विडियो के लिंक [यूआरएल] को ओपन करें 
• जैसे ही आप विडियो को प्ले करेंगे आपको यह एक्सटेंशन बाएगा की फ़ाइल डिटेक्ट हो चुकी है 
• अब आप एक्सटेंशन पर क्लिक कर विडियो को डाउनलोड करें 
 

मोबाइल App के माध्यम से 

 
यह तरीका एंडरोइड मोबाइल यूजर के लिए एक बेस्ट तरीका है जहां आप एक थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल कर गूगल ड्राइव के विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं आइये इसके बारे मे डीटेल मे समझते हैं। 
 
Step1. सर्वप्रथम आप अपने एंडरोइड मोबाइल मे 1DM की तरह किसी भी ड्राइव डाउनलोडर एप को इन्स्टाल करें 
Step2. App को जरूरी पर्मिशन देकर Browser के ऑप्शन पर क्लिक करें 
Step3. यहाँ आप गूगल ड्राइव के विडियो के लिंक को पेस्ट करें 
Step4. कुछ ही सेकेंड मे इस एप पर विडियो का पेज लोड हो जाएगा 
Step5. जब आप विडियो को प्ले करेंगे तो आपको एप पर डाउनलोड का ऑप्शन इंडिकेट होगा 
Step6. डाउनलोड के ऑप्शन पर टैप कर विडियो को डाउनलोड करें 
 
इस प्रकार से आप यहाँ बताई गई युक्ति के माध्यम से समझ सकते हैं की Google Drive Videos Download कैसे करें? यहाँ दी गई इन्फॉर्मेशन के आधार पर आप मोबाइल एप्लिकेशन व एक्सटेंशन के माध्यम से एंडरोइड मोबाइल व कम्प्युटर ए गूगल ड्राइव के विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। यह जानकारी ऐसे यूजर्स के लिए है जो बिना किसी पर्मिशन के गूगल ड्राइव से विडियो डाउनलोड करना चाहते हैं।  
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top