Google kormo App के द्वारा जॉब कैसे सर्च करें

इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Google kormo App के द्वारा जॉब कैसे सर्च करें? आज के समय मे हर कोई मेहनत करके पैसा कमाना चाहता है लेकिन बढ़ती हुयी जनसंख्या और बेरोजगारी के चलते अब नौकरी ढूँढना थोड़ा मुश्किल हो गया है कई युवा अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद ऑनलाइन व ऑफलाइन जॉब सर्च करने लगते हैं google एक ऐसा प्लैटफ़ार्म है जो आपको ऑनलाइन जॉब सर्च करने मे आपकी मदद कर सकता है यह google kormo app के रूप मे स्मार्ट फोन users के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध है। 

 

इंटरनेट पर जॉब सर्च करने के लिए कई वैबसाइट पोर्टल व मोबाइल एप्लिकेशन उपलब्ध है और इन प्लैटफ़ार्म का उपयोग कर आज के समय मे लाखों लोग जॉब प्राप्त कर रहे हैं लेकिन शुरुआत मे किसी व्यक्ति को जॉब सर्च करने मे कई प्रकार की समस्या होती है इसलिए आपको अपनी लोकेशन पर जॉब के बारे मे बताने के लिए Google kormo jobs फाइंड करता है और इस एप की हेल्प से आप किसी शहर मे अपनी योग्यता के अनुसार अलग अलग कैटेगरी की जॉब सर्च कर सकते हैं।

 

Google kormo App के द्वारा जॉब कैसे सर्च करें

 

Google kormo App के द्वारा जॉब कैसे सर्च करें

 

जैसा की आप सभी जानते हैं गूगल एक बहुत ही विशाल सर्च इंजन है kormo google का ही प्रॉडक्ट है और यह गूगल पर प्रमुख प्लैटफ़ार्म पर अपलोड होने वाली जॉब्स को एक एप के माध्यम से आसानी आप तक पहुंचता है एवं kormo app इन्स्टाल करने के बाद आप एक ही app पर डिफ़्रेंट कैटेगरी की जॉब को देख सकते हैं और साथ ही जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं। 

google kormo app जॉब सर्च करने के लिए बेस्ट app है और यहाँ आप अपने फेवरेट शहर मे जॉब को सर्च कर सकते हैं एवं इस एप को आज के समय मे काफी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और kormo app use कर कई लोग जॉब प्राप्त भी कर रहे हैं। चलिये अब यदि आप इस एप को use करना चाहते हैं तो नीचे दिये इन्सट्रक्शन को पढ़ लें जिससे आपको यह उपयोग करने मे और भी ज्यादा आसान लगे। 

Google kormo App कैसे use करें 

 

इस एप का उपयोग कर आप आसानी से अपने लिए, अपने किसी दोस्त या रिलेटिव के लिए जॉब सर्च कर सकते हैं kormo jobs google से आपके लिए बेहतरीन जॉब प्रस्तुत करता है और आप इन जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं या किसी अन्य को जॉब सर्च करने मे हेल्प भी कर सकते हैं। इस kormo job app को use करने के लिए सबसे पहले आप इस एप को download करें 

Kormo Job app download करने के लिए आप google play store का इस्तेमाल कर सकते हैं और यहाँ से kormo app को install कर सकते हैं एक बार इस एप को download करने के बाद इसे कैसे इस्तेमाल करना है इसके लिए नीचे दिये गए पॉइंट्स को ध्यान से रीड करें। 

• Kormo App को सर्वप्रथम आप अपने डिवाइस मे ओपन करें 

• इसके बाद आप आप अपनी लॉगिन आईडी का उपयोग करते हुये कंटिन्यू करें या आप किसी अन्य अकाउंट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं 

 

• अब आपके सामने यह एप ओपन हो जाएगी जहां ऊपर आपको प्रोफ़ाइल का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक कर आप अपनी प्रोफ़ाइल कंप्लीट कर सकते हैं यहाँ आप अपनी डीटेल लोकेशन व मोबाइल नंबर एड कर सकते हैं। 

 

• इसके अतिरिक्त आपको ऊपर लोकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा जहां से अपनी लोकेशन चूज़ कर सकते हैं  

• अब आपकी डीटेल और एक्सपिरियन्स के आधार पर आपको kormo app job दिखाने लगता है और आप इन verified जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं 

kormo app पर job के लिए कैसे अप्लाई करें 

 

• Google kormo app पर job के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना काफी आसान है आप अपनी कैटेगरी मे आने वाली जिस जॉब को करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें 

 

• इसके बाद आपको नीचे अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा और साथ ही जॉब की फुल डीटेल भी दिखाई देगी जिसे आप रीड कर सकते हैं 

• जॉब की प्रोपर इन्फॉर्मेशन लेने के बाद आप जॉब के लिए apply बटन पर क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं।

 

• Apply करने के बाद यह एप आपसे कुछ बेसिक डीटेल प्राप्त करता है जैसे आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे डाक्यूमेंट हैं या नहीं जिसे आप सिम्पल टिक कर सकते हैं या आप इसे skip भी कर सकते हैं। 

 

• इसके बाद आपके पास congratulations का नोटिफ़िकेशन आ जाएगा मतलब आप सफलता पूर्वक जॉब के लिए अप्लाई कर चुके हैं। आप browse के बटन पर क्लिक कर अन्य जॉब को भी find कर सकते हैं और एक बार मे एक से अधिक जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

इस प्रकार से kormo app apk का उपयोग कर इंटरनेट के माध्यम से अपने मोबाइल पर ही ऑनलाइन जॉब के बारे मे पता कर सकते हैं यह प्राइवेट जॉब सर्च करने के लिए एक महत्वपूर्ण मोबाइल app है और इस एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर अच्छा रिवियू मिला है और कई user द्वारा kormo job app  आज के समय मे जॉब सर्च करने वाला app के रूप मे काफी उपयोग भी किया जा रहा है।

Kormo App को PC मे कैसे use करें/ Kormo App for PC 

 

वैसे तो यह एप एक android मोबाइल एप है जो सामान्य लोगों को जॉब ढूँढने मे मदद करने के लिए गूगल की ओर से लॉंच की गयी है लेकिन यदि आप अपने लैपटाप कम्प्युटर पर इस एप को प्राप्त करना चाहते हैं या use करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने PC मे android app को चलाने वाला Emulator software install करना होगा आप इस एप को PC मे चलाने के लिए BlueStack का use कर सकते हैं। 

bluestacks एक ऐसा software है जिसकी हेल्प से आप किसी भी आंड्रोइड एप को अपने कम्प्युटर लैपटाप या पीसी मे चला सकते हैं अतः इसके उपयोग से आप अपने कम्प्युटर मे kormo app को use कर सकते हैं। 

 

अब आप समझ ही गए होंगे Google kormo App के द्वारा जॉब कैसे सर्च करें? इस एप की हेल्प से आप ऑनलाइन जॉब सर्च कर सकते हैं वो भी अपने नए पुराने किसी भी मोबाइल पर इसके लिए आपके पास एक android मोबाइल होना चाहिए एवं इस एप का इस्तेमाल कर आप किसी अन्य व्यक्ति को भी जॉब दिला सकते हैं और उसकी मदद कर सकते हैं।          

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top