Inshort App क्या है इसे कैसे use करें

आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे Inshort App क्या है इसे कैसे use करें? अपने आप को upadate रखने के लिए हम सभी समाचार (News) पढ़ना या देखना पसंद करते हैं। न्यूज़ पढ़ने के लिए समान्यतः लोग अखबार का उपयोग करते हैं इसके अलावा टीवी पर News चेनल की मदद से भी हम जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। 

 
इंटरनेट के इस युग मे जहां हर चीज अब डिजिटल हो रही है तो ऐसे मे न्यूज़ को प्राप्त करना भी अब काफी आसान हो गया है हम अपने मोबाइल मे ही google news, न्यूज़ चेनल व यूट्यूब चेनल की मदद से सभी प्रकार की खबरे प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इस प्रकार न्यूज़ देखना या न्यूज़ पढ़ना कहीं न कहीं समय ज्यादा लेता है। 
 
यदि आप एक बिज़ि पर्सन हैं तो आप यही चाहेंगे की जल्दी से जल्दी न्यूज़ की हैड्लाइन्स मिल जाए और जो जरूरी खबर है उसे पूरा पढ़ें इसी जरूरत को देखते हुये Inshort app को लॉंच किया गया है। आइये इस एप के बारे मे डीटेल मे समझते हैं।
 
Inshort App क्या है इसे कैसे use करें

 

 

Inshort App क्या है इसे कैसे use करें Full Detail 

 
यहाँ हम जानेंगे Inshot app किस प्रकार की एप है यह कैसे वर्क करती है यहाँ किसी प्रकार की न्यूज़ देखने या पढ़ने को मिलती है और क्या यह एप हमारे लिए उपयोगी है? इन सभी प्रकार की जानकारी को हम जानने की कोशिश करेंगे इसलिए आप इस एप से संबन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
 

Inshort App क्या है?

 
यह एक news प्रोवाइडर एप है इस एप की मदद से आप लेटैस्ट news को अपने मोबाइल मे पढ़ सकते हैं इसमे आपको प्रत्येक खबर news 60 वर्ड मे देखने को मिलेगी। मतलब यहाँ आपको किसी भी खास खबर को 60 शब्दों मे short मे बताया जाएगा और यदि आप उस खबर को पूरा पढ़ना चाहे तो आप पेज को राइट मे स्वाइप कर उस पब्लिश खबर की वैबसाइट को विसिट कर सकते हैं एवं ऊपर की ओर स्वाइप कर अगली खबर पढ़ सकते हैं।
 

Inshort App कैसे Download करें

 
Inshort App क्या है इसे कैसे use करें

 

 
यदि आप इस एप को download करना चाहते हैं तो इसे आप आसानी के साथ गूगल Play store से download कर सकते हैं। डीटेल मे जानने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें। 
 
Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे Play store ओपन करें 
 
Step 2. अब आप Inshot app को सर्च करें 
 
Step 3. अब आप इस एप को अपने मोबाइल मे download करें 
 
Step 4. Download होने के बाद आप inshot app को इन्स्टाल करें 
 
Step 5. अब आप इस एप को ओपन करके use कर सकते हैं। 

Inshot app कैसे use करें 

 
इस एप को use करने के लिए आप नीचे दिये पॉइंट को रीड कर सकते हैं जिसकी मदद से आप आसानी के साथ इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 

 

• सबसे पहले आप inshot app ओपन करें
• इसके बाद आप इस एप मे अपनी भाषा का चयन करें यह इंग्लिश व हिन्दी भाषा मे उपलब्ध है
Inshort App क्या है इसे कैसे use करें

 

• अब आप अपनी रुचि के अनुसार केटेगरी सिलैक्ट करें आप जिस प्रकार की न्यूज़ चाहते हैं उस कैटेगरी को सिलैक्ट करें
Inshort App क्या है इसे कैसे use करें

 

• इसके बाद आपको लोकेशन चूस करने का ऑप्शन भी आएगा जिससे आप अपने आसपास की खबर भी प्राप्त कर सकें।
• अब आपके मोबाइल पर यह एप ओपन हो जाएगी जहां होम पेज पर आपको लेटैस्ट news दिखाई देगी
Inshort App क्या है इसे कैसे use करें

 

• आप swipe up कर अगली खबर को पढ़ सकते हैं
• आप यहाँ खबर पढ़ने के साथ शेयर भी कर सकते हैं
• यदि कोई खबर आप पूरी पढ़ना चाहें तो आप राइट साइड मे स्वाइप कीजिये जिससे आप सीधे उस news की वैबसाइट पर पहुँच जाएंगे
• इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी के साथ 60 वर्ड मे किसी भी खास खबर को प्राप्त कर सकते हैं।
• इसके अलावा आपको इसमे कई प्रकार की केटेगरी मिल जाती है जिसे आप बाद मे बदल भी सकते हैं।
• इस एप मे आपको नोटिफ़िकेशन के द्वारा भी खबरों की जानकरी मिल जाती है।
इस प्रकार से आप inshot app को बहुत ही आसानी के साथ उपयोग कर सकते हैं इस एप का इंटरफ़ेस बहुत ही सिम्पल और user friendly है जिससे आपको कोई भी खबर पढ़ने मे आसानी होती है। इस एप मे अपडेट हुयी किसी खबर का नोटिफ़िकेशन सीधे आपके मोबाइल मे आता है जिससे आपको जल्द ही ही किसी खबर की जानकारी हो जाती है।
इस प्रकार से आप समझ ही गए होंगे Inshort App क्या है इसे कैसे use करें और यदि आप ऊपर दिये स्टेप्स व पॉइंट को अच्छे से रीड करते हैं तो आपको इस एप को use करने मे आसानी होगी। आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ मे ज़्यादातर लोग लंबी न्यूज़ पढ़कर अपना समय नहीं बर्बाद करना चाहते हैं ऐसे मे खुद को अपडेट रखने के लिए यह एप बहुत लाभदायक हो सकती है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top