मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? विधि, लागत मशीन, कमाई

मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे: अगर हम लोग किसी बिज़नेस को लेकर रुचि रखते हैं, तो आप को यह जानकर हैरानी होगी कि मोमबत्ती के बिज़नेस को शुरू करने में काम लागत लगा कर आप इस बिज़नेस में सबसे ज्यादा मालामाल हो जाएंगे। 

चूंकि कैंडल की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा होती है। इसे न केवल रोशनी के लिए बल्कि त्योहार मनाने, सजावट के लिए, कैंडल मार्च और जन्मदिन मनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा जो लोग चर्च में जाते है वो भी हमेशा वहा मोमबत्ती जरूर जलाते है।

Mombatti ka business kaise shuru kare

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

 

अगर आप विस्तार में जानना चाहते है कि मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? मशीन, लागत, विधि, और प्रॉफिट तो आप कैंडल मेकिंग बिज़नेस इन इंडिया की पूरी डिटेल इस लेख में विस्तार में पढ़ सकते है। मोमबत्ती बनाने से लेकर मोमबत्ती बेचने तक का पूरा प्रोसेस हमने इस लेख में बताया है।

 

आप कम लागत लगाकर ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस शुरू करना चाहते है। तो मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है। मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करके आप काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। मोमबत्ती का प्रयोग छोटे से बड़े त्यौहार जन्मदिवस आदि पे विशेष रूप से किया जाता है और तो और मोमबत्ती का प्रयोग हर जाति वर्ग के लोग करते है।ऐसे में आपको मोमबत्ती का बिजनेस करना चाहिए।

 

मोमबत्ती बनाने के लिए कितने स्थान की ज़रूरत होती है?

 

मोमबत्ती बनाने का काम आप अपने घर से भी आसानी से कर सकते है। अगर आपके घर में कम से कम 15× 15 का भी कोई कमरा है तो आप एक छोटा कैंडल मेकिंग बिजनेस शुरू कर सकते है।

 

अगर आप बाहर कोई दुकान किराए पर लेते है तो आपको यह ध्यान रखना है कि आपको इतनी जगह मिल सके जहा आप मोमबत्ती बनाने का समान रख सके, मोमबत्ती बना सके और बनने के बाद उसे पैकिंग कर सके। अगर आप मोमबत्ती बनाने की मशीन लगाते है तो आपको उसके लिए भी ज्यादा जगह की जरूरत होगी।

 

मोमबत्ती बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

 

1.पैराफिन वैक्स (paraffin wax): पैराफिन वैक्स (paraffin wax) की जरूरत होगी।

इसके बाद मोमबत्ती बनाने के लिए आपको मोमबत्ती का धागा भी लेना होगा।

2.परफ्यूम (perfume): अगर आप खुशबू वाली मोमबत्ती बनाना चाहते है तो आपको परफ्यूम (perfume) भी लेना होगा।

अलग अलग रंग की मोमबत्ती बनाने के लिए आपको रंगों की भी जरूरत होती है।

3. आवश्यक बर्तन: मोमबत्ती बनाने के लिए आपको बर्तन की जरूरत भी पड़ेगा । इसके लिए आप एक बड़ा बर्तन और एक केतली ले सकते है।

4. सांचा: मोमबत्ती को आकार देने के लिए आपको मोमबत्ती बनाने का सांचा लेना बहुत जरूरी है ।

5. इन्वेस्टमेंट: अगर आप बड़े स्तर पर मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है और आपका बजट अच्छा है तो आप मशीन भी खरीद सकते है।

 

मोम के प्रकार

 

मार्केट में कई प्रकार की मोम उपलब्ध है, जो आपको अच्छी गुणवत्ता वाली उपयोग में लेनी होगी, ओर उत्पादन को कायम रखना होगा।

 

पैराफिन मोम यह सबसे सस्ता होता है जिसके कारण यह सबसे ज्यादा उपयोग में ली जाने वाली मोम के रूप में जानी जाती है। इसके अलावा सोया मोम और सुगंध मोम का इस्तेमाल भी किया जाता है।

 

मोमबत्ती कैसे बनाई जाती है? (how make to mombatti)

 

अगर आप हाथ से मोमबत्ती बनाना चाहते है तो इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से बिना किसी मशीन के मोमबत्ती बना सकते है।

  • सबसे पहले आपको एक बर्तन में पैराफिन वैक्स (Paraffin Wax) को छोटे टुकड़ों में रख देना है।
  • इसके बाद आपको इसे उच्च तापमान पर पिघलना होगा।
  • जब वैक्स पिघल जायेगा तब आप केतली की सहायता से वैक्स को बाहर निकाले।
  • मोमबत्ती बनाने के सांचे में धागा डाल कर रखे।
  • अब पिघला हुआ वैक्स बारी बारी से सांचे में डालते जाए।
  • अब पिघला हुआ वैक्स बारी बारी से सांचे में डालते जाए।

अगर आप रंगीन और खुशबू वाली मोमबत्ती बनाएंगे तो आपको वैक्स के टुकड़ों के साथ रंग और परफ्यूम भी केतली में डालना होगा।

इसके अलावा अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप मशीन खरीदकर बहुत आसानी से मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें जान सकते है। जिसके बारे में हमने इसी लेख में आगे बताया है।

 

मशीन द्वारा मोमबत्ती बनाना

 

1.सेमी ऑटोमैटिक मशीन (semi automatic machine)

 

एक सेमी ऑटोमेटिक मशीन में भी आपको मोमबत्ती बनाने में काफी आसानी होती है इसमें आपको बार बार धागा नही लगाना पड़ता है। इसमें आपको वैक्स गरम करके डालना होता है लेकिन एक बार में आप काफी सारी मोमबत्ती बना सकते है। अगर आपको इस मशीन से व्यापार शुरू करना है तो आपके पास कम से कम 100,000 रुपय या इससे ज्यादा होने चाहिए।

 

2.कैंडल मेकिंग फुली ऑटोमैटिक मशीन (Candle Making Fully Automatic Machine )

 

जो लोग बड़े स्तर पर मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है उनके लिए यह मशीन होती है जिसे खरीदने के लिए आपको कम से कम 500,000 रूपय या इससे ज्यादा पैसे होने चाहिए। इस मशीन के द्वारा प्रति मिनट 200 से 250 मोमबत्ती बनाया जा सकता है इसमें आपको केवल वैक्स डालना होता है बाकी सारा काम खुद मशीन दुवारा हो जाता है।

 

3.कैंडल मेकिंग मैनुअल मशीन (Candle Making Manual Machine)

 

इस तरह की मशीन में बहुत सांचे एक साथ बने हुए होते है जिसमे धागा लगाने की सुविधा दी जाती है। लेकिन धागा आपको खुद ही लगाना होता है। इसके बाद वैक्स को भी खुद ही पिघला कर डालना होता है। अगर आपको यह मशीन खरीद का बिजनेस शुरू करना है तो आपके पास कम से कम 50,000 रुपए होने चाहिए।

 

मोमबत्ती के व्यापार में कमाई लाभ

 

यदि आप मोमबत्ती के व्यापार को शुरू करने के समय पर कम लागत लगाते हैं तो आप कम मुनाफा कमाएंगे लेकिन अगर आप ज्यादा लागत लगाकर मशीन से मोमबत्ती का बिजनेस करेंगे तो ज्यादा मुनाफा होगा।लेकिन उसमे लागत भी ज्यादा लगेगी।

अगर आप 15000 के लगभग लागत लगाकर बिजनेस शुरू करते हैं तो आप निश्चित रूप से 30000 तक का मुनाफा कमा सकते हैं।लेकिन उसमे आपको रोज कम से कम 10 किलो मोमबत्ती बेचनी होगी।

 

मोमबत्ती कैसे बेचें

 

आप अपने आस पास ऐसे दुकानदारों से बात कर सकते है जो मोमबत्ती बेचते है।

अपने आस पास बेकरी वालो से बात करे क्योंकि उन्हें केक के साथ मोमबत्ती भी बेचना होता है।

आप ऑफलाइन बिजनेस करने के साथ साथ Amazon और flipkart जैसी वेबसाइट पर सेलर बनकर ऑनलाइन भी मोमबत्ती बेच कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

 

आप ऑफलाइन अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए पोस्टरों या पेम्पलेट भी बनवा सकते है। इससे ज्यादा लोगो को आपके बिजनेस के बारे में पता चलेगा और बिक्री भी बढ़ेगी।

 

इस प्रकार से हमने आपको यह जानकारी भी दी की मोमबत्ती का बिजनेस कैसे करें? और इसको शुरू करने के लिए आपको कितने रुपए की लागत लगानी पड़ेगी। साथ ही साथ हमने आपको यह भी बताया कि अगर आप मोमबत्ती का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो इसमें क्या फायदे है।आप अपने आस पास ऐसे दुकानदारों से बात कर सकते हैं।हमने इस लेख में मोमबत्ती के बिजनेस को शुरू करने के बारे में सभी आवश्यक बातें डिटेल में बताई हैं जो कि आपके लिए हेल्पफुल रही होंगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई है सारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ऐसे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक हैं।

 

ऑफलाइन अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए पोस्टरों या पेम्पलेट भी बनवा सकते है। इससे ज्यादा लोगो को आपके बिजनेस के बारे में पता चलेगा और बिक्री भी बढ़ेगी।

गर्मी के मौसम में कौन सा बिज़नेस करें?

ऑनलाइन बिज़नेस को प्रमोट कैसे करें?

निष्कर्ष (Conclusion)

 

आज इस लेख में आपने जाना कि कैसे आप मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? इस लेख में हमने आपको मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें का फुल प्रोसेस भी बताया है। जिसे पढ़ का आप आसानी से Candle making business शुरू कर सकते है। हमने मोमबत्ती बनाने के लिए जो भी जरूरी विधि है वो सभी आपको बताएं और ये भी बताया कि आप किस तरह मशीन के द्वारा मोमबत्ती बना सकते हैं।साथ ही हमने उसे बेचने के बारे में भी बताया है। आप को इस बिज़नेस के बारे मे हमने पूर्ण जानकारी देने पूरा प्रयास किया है। इस लेख में मोमबत्ती बनाने के बिजनेस की पूरी जानकारी शुरू से अंत तक दी गई है। इसको पूरा पढ़ कर आप मोमबत्ती बनाने का काम शुरू कर सकते है।

5 thoughts on “मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? विधि, लागत मशीन, कमाई”

  1. I was wondering if you ever thought of changing the page layout of your blog?
    Its very well written; I love what youve got to say.
    But maybe you could a little more in the way of content
    so people could connect with it better. Youve got an awful lot of text for only having 1 or 2 images.
    Maybe you could space it out better?

  2. Whoa, that blog style is awesome. For what duration have you been blogging? You made it look so easy. Overall, your website looks great, and the content is much better.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top