पेपर बैग का बिजनेस कैसे शुरू करे: पॉलिथीन और प्लास्टिक बैग के बैन होने के बाद पेपर बैग की डिमांड मार्केट में दिन बदीन बढ़ती जा रही है, पेपर बैग का इस्तेमाल छोटे-छोटे शॉप से लेकर बड़े बड़े ग्रोसरी शॉप, शॉपिंग मॉल में किया जा रहा है। आज के समय में पेपर बैग का उत्पादन करना काफी आसान काम है और पेपर बैग की बाजार में डिमांड अच्छी होने की वजह से पेपर बैग का दाम भी अच्छा दाम मिलता है।
पेपर बैग देखने में आकर्षक और इको फ्रैंडली होते हैं, आजकल ज्यादातर ग्राहकों को आकर्षक पेपर बैग काफी लुभा रहे हैं। आज के इस दौर में ज्यादातर देशों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी लगायी गई है, क्योंकि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है। वर्तमान में प्लास्टिक बैन को लेकर सभी स्तरों पर स्वागत भी किया गया है। जिसके चलते पेपर बैग की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ी है।आज के समय में शॉपिंग के लिए पेपर बैग को मुख्य माना गया है।
पेपर बैग का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
यदि आप कम लागत के साथ एक छोटे पैमाने पर अधिक लाभवाला व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो पेपर बैग बनाने का बिजनेस आपके लिए सही बिज़नेस का विकल्प है। इस व्यवसाय को चुनने पर, आपको उत्पाद की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा। यहां हम कुछ पेपर बैग से जुड़ी महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करते हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए बैग बनाने का व्यवसाय शुरू किया जाता है।
पेपर बैग की मांग आजकल सभी स्थानों पर बढ़ी है। यह बिजनेस वास्तव में एक बहुत ही बड़ा और अच्छा बिजनेस है, और इस बिजनेस को शुरू करने में आपको बहुत ही कम लागत लगती है, और इसी के साथ आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा देखने को मिलता है। पेपर बैग के इस बिजनेस को आप छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं और बड़े स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते हैं।
पेपर बैग का बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक सामग्री
पेपर सीट
पेपर रोल
पेपर बैग चिपकाने के लिए Glue
पेपर बैग की कलर इंक
पेपर बैग की रस्सी
पेपर बैग में छोटी रस्सी लगाने के लिए Eyelets
पेपर बैग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ती है. इसे बनाने के लिए आपको मुख्य रूप से कुछ विशेष सामग्री इस प्रकार है –
पेपर रोल, पोलीमर स्टीरियो, फ्लेक्सो कलर और आप यदि पेपर बैग मशीन से बनाना चाहते हैं तो पेपर बैग मेकिंग मशीन आदि की जरूरत भी पड़ेगी इन आवश्यक वस्तुओं को आप आप बाजार से थोक भाव में खरीद सकते हैं।वहीं पर आपके पेपर बैग मेकिंग मशीन की कीमत 3 लाख रुपये से शुरू होती है तो आप अपने बजट के अनुसार मशीन को सस्ती या महंगी खरीद सकते हैं।
पेपर बैग बिना मशीन के कैसे बनाएं
पेपरबैग आप अपने अनुसार सस्ता महंगा,छोटा बड़ा सभी प्रकार से बना सकते हैं।आज के दौर में महिलाएं भी इस बिज़नेस में पुरूष वर्ग की तरह ही शामिल हैं और इसे बना रही हैं।अगर आपके पास पेपर बैग मेकिंग मशीन खरीदने का बजट नहीं है तो आप इसे हाथों से भी आसानी से बना सकते हैं।अब घर पर ही रहकर पेपर बैग बनाना काफी आसान है और साथ ही इसमें खर्च भी बहुत कम आता है। इसके लिए आपको बाकी सभी पेपर बैग की आवश्यक सामग्री के साथ मशीन की जगह ग्लू, कैंची, पंचिग मशीन आदि की जरूरत होती है हालांकि इससे आपका बैग का उत्पादन मशीन की तुलना में थोड़ा सा कम होगा।
बाजार में कितने प्रकार के पेपर बैग मिलते हैं
प्लास्टिक बैग के वैन के बाद लोग ज्यादा से ज्यादा पेपर बैग पर ही आश्रित हुए हैं
1. सबसे पहले वह पेपर बैग आते हैं जो कि छोटे छोटे किराना स्टोर के दुकानदारो के पास होते हैं उस पेपर बैग में दाल, चावल, शक्कर जैसे कई तरह के चीजें पैक करके देते हैं। जोकि 250 ग्राम, 500 ग्राम के होते हैं इसे सब्जी वाले भी सब्जी देने में इस्तेमाल करते हैं।
2. कपड़े की दुकानों पर अलग अलग तरह के पेपर बैग का इस्तेमाल किया जाता है, जो साइज में थोड़े बड़े होते हैं ये भी प्लेन पेपर में भी और डिजाइन वाले पेपर में भी आते हैं। जिस पर दुकानदार का नाम भी लिखा हुआ होता है।
3. पेपर बैग की अलग-अलग क्वालिटी भी आती है, जिसमें हल्के क्वालिटी, मीडियम क्वालिटी या फिर हाई लेवल की क्वालिटी वाले पेपर बैग भी आते हैं जो की दुकानदार अपने हिसाब से आर्डर देते हैं कि उन्हें किस तरह की क्वालिटी के पेपर पर बैग चाहिए |
पेपर बैग की डिमांड आज के समय में तो है ही लेकिन इसकी डिमांड भविष्य में भी बढ़ती ही चली जानी है क्योंकि यह ऐसी चीज है जो कि बेकरी प्रोडक्ट्स के लिए, वडापाव के स्टॉल पर, मेडिकल स्टोर में, मोबाइल शॉप पर, स्वीट होम में (जलेबी, कचोरी और भी चीजें देने के लिए) और बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल में, सोने की दुकान पर, किसी भी तरह के मार्केट में हर छोटे बड़े कामो पर इस्तेमाल किया जाता है और आने वाले समय में प्लास्टिक के थैलियों का इस्तेमाल कम ही हो जाना है धीरे-धीरे पूरा ही खतम होने वाला है |
पेपर बैग बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए जगह
पेपर बैग बनाने के लिए आपको कम से कम इतनी बड़ी जगह चाहिए, जहां पर आपके पेपर बैग बनाने की मशीन आसानी से आ जाए और ध्यान रहे कि वहां पर बिजली इलेक्ट्रिसिटी की भी सुविधा हो और अगर वहां से टेंपो या गाड़ी निकलने की पर्याप्त जगह हो तो यह और भी अच्छा रहेगा क्योंकि जब पेपर बैग के बड़े-बड़े ऑर्डर आएंगे, तो आप उसे आराम से गाड़ी से लेकर जा सकते हैं आप जगह को आप अपने बजट के हिसाब से या फिर करीब 550 स्क्वायर फीट की ले सकते हो जिसमे आपको पर्याप्त जगह मिल जायेगी।
पेपर बैग बनाने के लिए बिजनेस शुरू करने के लिए कर्मचारी का चुनाव
अगर आप पेपर बैग बनाना अपने घर से शुरू करना चाहते हो, तो आप यह अकेले ही कर सकते हो जिसमें आपको खुद ही अपने हाथ से पेपर पर बनाने होंगे, लेकिन इसमें कमाई भी काफी कम होगी अगर आप मशीन के साथ बिजनेस शुरू करने की कहें तो आपको कम से कम 2 से ३ कर्मचारी की जरूरत मुख्य रूप से पड़ेगी पेपर बैग
बनाने की कुछ मशीनो के नाम
पेपर बैग बनाने के लिए मुख्य रूप से कुछ मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे आप ज्यादा प्रोडक्शन कर सकते हैं आप अपने बजट के अनुसार और अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी मशीन का इस्तेमाल पेपर बैग बनाने के लिए कर सकते हैं।
1. पेपर बैग मैनुअल मशीन
दोस्तों इसमें जो सबसे जरूरी मशीन होती है वह मशीन मैं सबसे पहले उसका सेटअप करना होता है कि हमें कितने साइज का पेपर बैग बनाने हैं फिर बाद में पेपर को उस मशीन पर लगाना होता है, जिसके बाद वह मशीन पेपर का साइज मार्क करके हमे दे दे देता है। फिर हमें उसी मार्क पर से पेपर को फोल्ड करना होता है और फिर पेपर की कटिंग, उस पर Glue लगाना यह सब काम आपको करना होता है।
यदि आप चाहे तो बैग की कटिंग करने के लिए भी और दूसरी मशीन खरीद सकते हो इस मशीन से आप कितनी देर में कितने पेपर बैग बना सकते हो, यह आपके काम पर निर्भर करता है कि आप उस काम को किस तरह से करते हैं यह मैनुअल मशीन आपको ₹50,000 से 55,000 के दाम में मिल जाएगी |
2. पेपर बैग बनाने की सेमी ऑटोमेटिक मशीन
इस मशीन में आपको मैनुअल मशीन के मुकाबले थोड़ा कम काम करना होगा, ज्यादा पेपर बैग बनाने के लिए यह उपयुक्त मशीन है आपको यह 2.5 लाख से 3 लाख में मिल जायेगी जिसमें आप हर दिन 4500 से 5000 पेपर बैग असानी से बना सकते हैं इस मशीन को चलाने के लिए आपको 3-4 कर्मचारी की जरूरत पड़ेगी |
3. पेपर बैग बनाने की फुल ऑटोमेटिक मशीन
यह मशीन बहुत हाई स्पीड से कम करने वाली मशीन होती है इसमें जो बैग बनते हैं वे बैग काफी तेजी से बनते हैं यह मशीन 1 घंटे में 9 से 10 किलो पेपर बैग बनाने की क्षमता रखती है यह मशीन का दाम 5 लाख रुपए के आसपास से शुरू होते हैं इस मशीन में आपको बहुत ज्यादा कर्मचारी की जरूरत नहीं पड़ती है यह मात्र 1 कर्मचारी से चल सकती है ।
जब भी आप मार्केट में इनमें से कोई भी मशीन खरीदने के लिए जाओगे, तो आपको दुकानदार मशीन के बारे में सारी जानकारी बता देंगे, कि किस तरह की मशीन आप खरीद सकते हो और आप उसे अपने बजट के हिसाब से तय करें कि आपको किस तरह के पेपर बैग बनाने की मशीन से अपने बिजनेस की शुरुआत करनी है ।
पेपर बैग कैसे बनाएं
अगर आप पेपर बैग हाथ से बनाना चाहते हैं तो आपको
सबसे पहले आपको पेपर लेना होगा आप उसे कट कर ले, आपको जितना पेपर का बनाना है फिर उसे बीच में से आधे से ज्यादा फोल्ड कर ले,फिर उसके बाद जो आपने एक्स्ट्रा फोल्ड किया है उसपर Glue का इस्तेमाल करके उसे अच्छे से चिपका दें,फिर आपको नीचे साइड से भी थोड़ा फोल्ड करना है,इसके बाद फोल्ड किए हुए हिस्से पर Glue को लगा देना है ,फिर आपको बीच में दोनों तरफ भी जगह रखनी है, जिससे कि आपकी पेपर बैग बिल्कुल अच्छी बन जाए और अगर आप मशीन के बारे में जानना चाहते हैं कि पेपर बैग की मशीन को कैसे चलाना है, तो आप इसकी चिंता ना करें जब आप पेपर बैग मशीन खरीदोगे तो आप कंपनी से मशीन को किस तरह से चलाना है कैसे पेपर बैग बनेंगे उसके बारे में कुछ नोटिस जरूर मिलेगी जिससे आप पेपर बैग बनाना सीख सकते हो ।
पेपर बैग को बाजार में कैसे बेचे
आपको शुरुआत में अलग-अलग दुकानों पर जाकर अपने पेपर बैग को दिखाना होगा जैसे की बुक्स की स्टेशनरी दुकान पर, किराना दुकान पर, रेस्टोरेंट में होटल में आदि जब कस्टमर आपके पेपर बैग को चेक करेंगे तो फिर आप उन्हें वह बैग कितने रुपए की मिलेगी उसके बारे में बताइए वह कितने रुपए में आपसे कोई दूसरा इसे कितने से खरीद सकेगा ।
अगर आप उन्हें थोड़ा कम दाम में देते हो तो वह आपसे और जल्दी खरीदने के लिए हां कह सकते हैं इसके अलावा आप भी डायरेक्ट दूसरे होलसेलर से भी बात कर सकते हैं की वह आपसे ही पेपर बैग खरीदें।
इसके अतिरिक्त आप जो पहले से पेपर बैग बनाते हैं उन कंपनी से भी संपर्क में रह सकते हैं जिससे कि फिर आप से भी डायरेक्ट पेपर बैग खरीद कर उसे अपने नाम से बेच सके।
ऑनलाइन बिज़नेस को प्रमोट कैसे करें?
निष्कर्ष
हमने आज पेपर बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें से जुड़ी सारी जानकारी अच्छे से आपको प्रदान कीआप अपने बजट के हिसाब से पेपर बैग तैयार करना शुरू कर सकते हैं ।आप जितने भी पेपर बैग मैन्युफैक्चर करोगे उसमें आपको कम से कम 30 से 35 परसेंट का मार्जिन आराम से मिल जायेगा यह आपके ऑर्डर पर भी निर्भर करेगा कि आपको कितने आर्डर मिल रहे हैं, उस हिसाब से आपका मार्जिन कम या ज्यादा हो सकता है अगर ऐसे माने तो आप इस बिजनेस में कम से कम हर महीने का 60,000 रुपए तो कमा ही सकते हैं आपकी कमाई बहुत ज्यादा भी हो सकती है अगर आपको अच्छे खासे ऑर्डर आने लग जायेंगे।
I think the admin of this web site is actually working hard for his website, because here every material is quality based stuff.
Hi there to every single one, it’s really a
fastidious for me to go to see this website, it includes useful Information.
It’s in fact very difficult in this active life
to listen news on Television, therefore I simply use web for that
reason, and obtain the hottest news.
Hi there would you mind letting me know which hosting company you’re working with?
I’ve loaded your blog in 3 different web browsers and
I must say this blog loads a lot quicker then most.
Can you recommend a good internet hosting provider at a reasonable price?
Kudos, I appreciate it!
Hi my loved one I wish to say that this post is amazing nice written and include approximately all vital infos Id like to peer more posts like this
Hello my loved one I want to say that this post is amazing great written and include almost all significant infos I would like to look extra posts like this
You’ve accomplished a fantastic job, and the material you’ve created is articulate and creative. However, you seem concerned about the prospect of presenting something that is deemed to be questionable. I believe you’ll be able to clean up this mess in a matter of minutes.
helloI like your writing very so much proportion we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this space to unravel my problem May be that is you Taking a look forward to see you.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!