Privacy Policy Page कैसे बनाए blog website के लिए 2020

Privacy Policy Page कैसे बनाए यह जानना उन सभी लोगो के लिए बहुत जरूरी है जिन लोगो ने अभी नया ब्लॉग बनाया है या अभी तक अपने ब्लॉग पर Privacy policy के पेज को नहीं बनाया है आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे की कैसे आप कैसे आप मिनटों मे प्राइवसी पॉलिसी के page को बनाकर अपने ब्लॉग मे जोड़ सकते हैं।

Privacy policy का पेज किसी भी ब्लॉग या वैबसाइट के लिए बहुत ही जरूरी होता है यदि आप अपने ब्लॉग पर google adsens के एड को दिखाना चाहते हैं आप गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग पर प्राइवसी पॉलिसी का पेज जरूर लगाना चाहिए।

 

Privacy Policy Page कैसे बनाए blog website के लिए 2020

 

Blog website के लिए Privacy Policy Page kaise banaye

आपने कई प्रकार के ब्लॉग मे देखा होगा की वहाँ privacy policy का पेज होता है जिसमे डीटेल मे privacy policy से संबन्धित बहुत कुछ लिखा होता है अपने ब्लॉग या वैबसाइट पर privacy policy के page को लगाने के यदि हम इतना कुछ लिखेंगे तो बहुत समय लग जाएगा और जरूरी नहीं की सभी को पता हो की इन पेजेस मे क्या लिखते हैं।

Privacy policy के पेज को बनाने के लिए हम यहाँ online tool का उपयोग करेंगे जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से और कुछ ही मिनिट मे pricacy policy के पेज को create कर सकते हैं तो चलिये जानते हैं privacy policy पेज कैसे create किया जाता है।

नए ब्लॉग मे Privacy policy page बनाने की विधि

1. सबसे पहले अपने browser मे google open करें

2. privacy policy page generator tool लिखकर सर्च करें  रिज़ल्ट के रूप मे आपको कई tools दिखाई देंगे

3. हम यहाँ privacypolicygenerator का उपयोग कर रहे हैं

4. अब आपको इस tool को ओपन करें

5. यह टूल जैसे ही open होगा आपको राइट साइड मे एक form दिखाई देगा

 

 

Privacy Policy Page कैसे बनाए blog website के लिए 2020

 

इस form मे आप इन information को भरें-

• your company name जहां आप अपने ब्लॉग या website का नाम लिख सकते हैं  

• Your Website name यहाँ आपकी website का नाम लिखें

• Your Website URL यहाँ अपनी website का URL डालें

6. अब आप नीचे दिये next के बटन पर क्लिक करें

 

 

Privacy Policy Page कैसे बनाए blog website के लिए 2020

 

7. अब आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा जिसमे दिये गए ऑप्शन को अपने अनुसार yes or no पर tick करें

8. इसके बाद आप next पर click करें

 

 

Privacy Policy Page कैसे बनाए blog website के लिए 2020

 

9. इसके बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको निम्न ऑप्शन fill करना है

Country

State

Your Email Address

10. अब आप generate my privacy policy पर क्लिक करें

11. अब आपके सामने Privacy Policy का पेज बनकर तैयार है।

 

 

Privacy Policy Page कैसे बनाए blog website के लिए 2020

 

अब आपको इस पेज को अपने ब्लॉग मे जोड़ना है यदि आप नहीं जानते की privacy policy का पेज कैसे बनाए तो कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं की आप कैसे Privacy policy के पेज को अपने ब्लॉग पर बना कर यह डीटेल उस पेज पर जोड़ सकते हैं।

Blogger के Blog पर privacy policy page बनाए

Step 1. सबसे पहले अपने blogger का dashboard open करें

Step 2. Page के option पर क्लिक करें

 

Privacy Policy Page कैसे बनाए blog website के लिए 2020

 

Step 3. अब New page के option पर click करें

 

 

Privacy Policy Page कैसे बनाए blog website के लिए 2020

 

Step 4. Title मे privacy Policy लिखें

Step 5. अब आप नीचे खाली जगह मे अपने privacy policy के content ( जो आपने generate किया )  को पेस्ट कर दीजिये

 

 

Privacy Policy Page कैसे बनाए blog website के लिए 2020

 

Step 6. अब आप publish के ऑप्शन पर क्लिक कर इसे पब्लिश कर दीजिये।

इस प्रकार से आप अपने Blog website पर online toll की मदद से कुछ ही समय मे privacy policy का पेज बना सकते हैं इस प्रकार से जब आप कोई पेज बनाते है तो आपके मन मे सवाल आता होगा की क्या इस पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलता है।

क्या ऑनलाइन टूल के माध्यम से generate किए पेज पर google adsens का approvel मिलता है

यदि आप ऑनलाइन किसी टूल के माध्यम से अपने ब्लॉग या वैबसाइट के लिए पेज बनाते है तो बेशक आपको इस पर गूगल एडसेंस का अपप्रूवल मिल जाता है इस website के पेजेस भी इसी टूल के माध्यम से बनाए गए हैं और इस पर भी गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिला है।

इसके अलावा भी इसी टूल का उपयोग कर हमने कई ब्लॉग पर पेजेस बनाए हैं जिन पर गूगल को adsens अप्रूवल देने मे कोई प्रोब्लेम नहीं हुयी अतः अब आप भी निश्चिंत होकर इस टूल का उपयोग privacy के पेज को बनाने के लिए कर सकते हैं।

उम्मीद है दोस्तों आप समझ होंगे की ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग या वैबसाइट के लिए Privacy Policy Page कैसे बनाए आशा करते हैं की यह post आपको अच्छी लगी हो इसके साथ ही यदि आप किसी प्रकार का कोई सवाल पुछना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमे कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top