Mobile Phone से Delete Data कैसे वापस लायें How to recover deleted data from Mobile Phone Hindi

आज के इस Article के माध्यम से हम जानेंगे Mobile Phone से Delete Data कैसे वापस लायें How to recover deleted data from Mobile Phone Hindi यदि आपके साथ भी यह समस्या हो गयी है जिसमे आपके mobile phone से data delete हो चुका है और उसे आप वापस लाना चाहते हैं तो आप टेंशन न ले आप यहाँ बताई गई steps को follow कर deleted data को वापस प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे फोन मे कई प्रकार के Important data होते हैं जिसमे Images, Videos, Music व Documents हो सकते हैं लेकिन कई बार हमारे द्वारा गलती से ये data delete हो जाते हैं या किसी दूसरे को मोबाइल देने पर यह Problem हो जाती है जिसमे हमारा data delete हो जाता है तब हम यही सोचते हैं की अब Mobile Phone से Delete Data कैसे वापस लायें mobile se delete huye data ko kaise wapas laaye?
Mobile Phone से Delete Data कैसे वापस लायें How to recover deleted data from Mobile Phone Hindi

 

Mobile मे से Delete हुये data को कैसे वापस लाएँ Deleted data ko kaise recover karen

Mobile मे से data delete होना बहुत ही comon बात है और आपके Mobile से कभी न कभी अनचाहे तरीके से photos videos या कोई जरूरी file जरूर delete हुयी होगी परेशानी तब बढ़ जाती है जब हमारे पास उसकी कोई duplicate copy नहीं होती है। एसे मे जब हमारे phone से कोई Important data delete हो जाता है तो हमे बहुत problem हो जाती है। 
 
कई बार जब हमारे phone की memory full हो जाती है तो हम उसमे मौजूद डाटा डिलीट करने लगते हैं तब कई बार गलती से हमसे important files भी डिलीट हो जाती है या किसी भी reason से जब हमारे phone से data delete हो जाता है तो आपको tension लेने की जरूरत नही है आप को हम आज एसी tips बताएँगे जिससे आप अपने खोये हुये डाटा को वापस ला सकते हैं। 
 
Mobile का data अचानक डिलीट हो जाए तो उसे वापस प्राप्त करने के लिए या इस समस्या से भविष्य मे बचने के लिए आप Recycle bin App अपने Mobile मे जरूर इन्स्टाल करें जिससे आपके data को वापस रिकवर किया जा सकता है यह app computer मे होती है इसे आप अपने mobile मे भी play store से download कर सकते हैं। 
 
लेकिन यदि आपके Mobile से डाटा delete हो चुका है और आप इसे recover करना चाहते हैं तो आप नीचे दिये steps को follow करें।
Step1. अपने computer या Laptop मे EaseUs softaware Download करें।
Mobile Phone से Delete Data कैसे वापस लायें How to recover deleted data from Mobile Phone Hindi

 

Step2. इस Softaware को अपने computer मे Install करें।
Step3. अब अपने Mobile phone को computer से connect करें
Step4. अब Mobile की Setting मे जाएँ
Step5. Developer Option को Open करें
Note – यदि आपके Mobile मे developer option दिखाई नहीं दे रहा है तो ये करें
developer option एसे खोले-
Mobile Phone से Delete Data कैसे वापस लायें How to recover deleted data from Mobile Phone Hindi

 

 » Setting मे जाएँ
 » About Phone पर click करें
 » Buid number option या MIUI Verson पर लगातार click करते रहें
 » अब आपके सामने developer ऑप्शन आ जाएगा
 » वापस setting के अंदर about phone मे जाएँ
Step6. इसके अंतर्गत USB debugging ऑप्शन को tick करें
Step7. अब आपका Mobile Phone Laptop मे Access हो जाएगा।
Step8. computer मे Install Software को Open कर उसमे अपने मोबाइल को select करें
Step9. Deleted Data के Option पर click करें
Step10. अब आप जिस भी data को recover करना चाहते हैं उसे select कर recover करें

Mobile से Data Recover करें

 ✦  यदि अब सभी Data recover करना चाहते हैं तो All Data को select करें
 ✦  यदि आप Images को recover करना चाहते हैं तो Images को select करें
 ✦  यदि आप videos को वापस लाना चाहते हैं तो videos को select करें।
 ✦  यदि आप एमपी3 songs music Audio को वापस लाना चाहते हैं तो music को select करें।
इस software की मदद से आप 2 GB तक data free मे recover कर सकते हैं इसके बाद आप इसके Paid version का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इस प्रकार से दोस्तो आप इन Steps को follow करके अपने mobile से deleted डाटा को वापस प्राप्त कर सकते हैं अब इस post से आप समझ ही गए होंगे कि Mobile Phone से Delete Data कैसे वापस लायें? 
उम्मीद है दोस्तो हमारे द्वारा दी गयी यह एक और नयी जानकरी जिसमे हमने जाना mobile phone se delete data kaise wapas laaye आपको जरूर पसंद आई होगी इस blog मे आपको इसी प्रकार कि जानकारी से भरपूर पोस्ट देखने को मिलती है यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे comment जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top