ख़राब मेमोरी कार्ड SD Card को कैसे ठीक करें

यदि आपकी मेमोरी कार्ड ख़राब हो चुकी है और आप जानना चाहते ख़राब मेमोरी कार्ड SD Card को कैसे ठीक करें तो इस Article में आपको Memory Card repair Format कैसे करें अपने computer व laptop में इससे सम्बंधित detailed Information दी जा रही है।

Smart Phone में ज्यादा ROM होने के बाद भी हम में से कई लोग Mobile में SD Card Memory Card का उपयोग करते है। लेकिन अक्सर ये मेमोरी कार्ड एक समय पर ख़राब Damage हो जाते हैं जिससे हमारे sd card का डाटा भी चला जाता है ऐसे में हम Format करके हम अपने मेमोरी कार्ड चालू कर सकते हैं।
memory card kaise theek karen

 

 

ख़राब मेमोरी कार्ड SD Card को कैसे ठीक करें

Internet के इस दौर में लगभग सभी के पास Smart Phone और Internet connection होता है और अब यह हमारे जीवन का एक हिस्सा भी बन गया है। हमारी बहुत सी जरुरी चीजे हम मोबाइल से ही करते है जैसे Online Shopping, Online Ticket Booking इत्यादि।
इसी प्रकार कई लोग free time में Internet से Online अपने Mobile पर Movies देखते है तो कुछ लोग Movies Download कर अपने मोबाइल या कंप्यूटर में देखते हैं। movies को download करने के लिए अक्सर हम SD Card Memory card का उपयोग करते हैं जो अक्सर ख़राब हो जाती है।

Memory Card ख़राब कैसे होती है?

जब भी हम अपने mobile में Internet से कोई File जैसे Audio video या Images Download करते हैं तो तो Internet से हमारे Mobile में कई प्रकार के Virus भी आ जाते है जिससे हमारा मेमोरी कार्ड corrept या ख़राब हो जाता है।
Internet से downloading करते वक्त हमारे Mobile में या उसमे लगे मेमोरी कार्ड में कई प्रकार के वायरस या Malware आ जाते है जिससे हमारे फ़ोन को तो नुक्सान होता हि है साथ में हमारा Memory Card भी Corrept हो जाता है।
ऐसे में किसी ख़राब या करप्ट मेमोरी कार्ड को हम फॉर्मेट कर ले तो उसके अंदर मौज़ूद सभी प्रकार का Deta delete हो जायेगा और साथ हि उसके अंदर के सभी virus भी delete हो जायेंगे। ऐसा कर हम अपने memory card को फिर से ठीक कर सकते हैं।
चलिए समझते हैं कुछ आसान Steps की मदद से कैसे Memory card को format करें
हम यहाँ कंप्यूटर व मोबाइल दोनों से ही formating की process को जानेंगे

Computer से ख़राब मेमोरी कार्ड कैसे ठीक फॉर्मेट करें

कंप्यूटर में मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सिंपल निचे दिए steps को फॉलो करना है।
Step1.
अपने मेमोरी कार्ड को Card Reader में Insert करें
Step2.
Card Reader को Computer में लगाएं
ख़राब मेमोरी कार्ड SD Card को कैसे ठीक करें
Step3.
अब मेमोरी कार्ड की drive पर जाएँ
Step4.
Memory card drive की Location पर cursor रखकर Right-click करें
Step5.
अब आपके सामने कई option दिखाई देंगे
Step6.
आप Format Option पर click करें
ख़राब मेमोरी कार्ड SD Card को कैसे ठीक करें

 

Step7.
 
अब आपके सामने confirm करने के लिए एक popup window ओपन होगा जिसे आप ok कर दें। 
 
ख़राब मेमोरी कार्ड SD Card को कैसे ठीक करें

 

 
Step8. 
 
format से पहले आपके सामने Quick Format का Option tick करने के लिए आएगा लेकिन आप इसे tick  न करें। 
 
 

Mobile से ख़राब मेमोरी कार्ड कैसे ठीक फॉर्मेट करें

यदि आपके पास computer की जुगाड़ नहीं है और आप अपने मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट करना चाहते हैं तो
यह काम आप अपने Mobile से भी कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दी गई steps को follow करना होगा।
   Step1.
सबसे पहले अपने Mobile में chrome browser open करें
   Step2.
Aparted (sd card partition) Application को download करें
   Step3.
इस App को इस्तेमाल करने से पहले मोबाइल को Root कर लें
   Step4.
अब इस app को open करें
   Step5.
सबसे ऊपर आपको tool option पर click करना है
ख़राब मेमोरी कार्ड SD Card को कैसे ठीक करें
   Step6.
part1 पर click करें और repair को select कर Apply पर click करें।
ख़राब मेमोरी कार्ड SD Card को कैसे ठीक करें
अब यह process कुछ ही देर में पूरी हो जाएगी
  Step7.
इसके बाद आप वापस इस App के home page पर जाएँ
  Step8.
 
अब आप create Option पर click करें 
 
ख़राब मेमोरी कार्ड SD Card को कैसे ठीक करें

 

 
  Step9.
 
निचे दिए Add button पर click करके part1 select कर format पर क्लिक करें 
 
  Step10.
 
निचे दिख रही blue line को drag करके full कर दें।
  Step11.
 
अब आप aaply पर क्लिक करके ok करें। 
 
अब आपके सामने processing शुरू हो जाएगी यह प्रोसेस 100% होने पर complete हो जाएगी। 
 
यह process पूरी होने के बाद आपका मेमोरी कार्ड SD Card Format हो जायेगा। इसके बाद आपको अपना Mobile switch off करना है और मेमोरी कार्ड SD Card को निकाल कर फिर से लगाना है और mobile को चालू करना है इस प्रकार से आप अपने ख़राब मेमोरी कार्ड को ठीक कर सकते हैं अपने computer या mobile से।
उपरोक्त दी गई जानकारी से आप समझ ही गए होंगे कि ख़राब मेमोरी कार्ड SD Card को कैसे ठीक करें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आप सवाल पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं।
 
 
   

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top