सिलाई का बिजनेस कैसे शुरू करें: सिलाई का काम शुरू करने के लिए आपके पास हुनर का होना बहुत जरूरी है। अगर आपके मन में सिलाई के काम को करने के लिए लगन और हुनर दोनों है तो आप सिलाई का काम आसानी से शुरू कर सकते हैं।
सिलाई करने के लिए बहुत ही अलग-अलग प्रकार सिलाई का कार्य होता है। सिलाई करने के लिए बहुत सारे प्रकार के वस्त्र होते हैं, जैसे कि महिलाओं के लिए अलग और पुरुष के लिए अलग। पुरुषों के लिए शर्ट, पैंट, ब्लेजर, कुर्ता पाजामा, शेरवानी आदि जैसे कपड़े सिलने होते हैं, जिनको सिलवाने की जरूरत पड़ती है और व्यक्ति अच्छे सिलने वाले को ढूंढता है जिससे उसका कपड़ा,पैसा खराब न हो।
सिलाई का बिजनेस कैसे शुरू करें? जानें विस्तार से
यदि आप भी अपने क्षेत्र में सिलाई का काम शुरू कर एक सफल सिलाई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके काम आ सकती है। महिलाओं के लिए भी कई प्रकार से अलग अलग कपड़े सिलने होते हैं है, जो कुशल कारीगर द्वारा सिले जाते है जैसे सलवार सूट, लहंगा चोली, साड़ी के ब्लाउज, कुर्ती, फ्रॉक, फॉल, पेटीकोट आदि को सिलने का कार्य आवश्यक होता है। उस प्रकार कई ऐसे वस्त्र होते हैं, जिसे सिलने के लिए एक टेलर की जरूरत होती है।जो अच्छा सिलाई करता हो या करती हो।
अगर आपको सिलाई कढ़ाई का काम आता है तो यह लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि लोग ऐसी ही छोटी-छोटी चीज सिलने के लिए दर्जी के पास ही जाते हैं।
सिलाई का बिजनेस टेलरिंग बिज़नेस क्या है?
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी आवश्यकता हर एक क्षेत्र में होती है इस बिजनेस को आप छोटे या बड़े स्तर पर शुरू करबाकते हैं। इसके लिए आप आपके पास टेलरिंग का हुनर और मशीन होना चाहिए इसके बाद आपके क्षेत्र में अपने घर से या मार्केट में दुकान खोलकर इस काम को शुरू कर सकते हैं।
यदि आप के पास धीरे धीरे सिलाई का काम ज्यादा होने लगता है तो आप कारीगर और मशीनों की संख्या को बढ़ा सकते हैं। यह बिजनेस आप महिलाओं और पुरुषों के कपड़े को बनाने और सिलने के लिए खास तौर पर कर सकते हैं इसके अलावा भी आप कई प्रकार के सिलाई से जुड़े काम को एक ही छत के नीचे रहकर कर सकते हैं।
सिलाई बिजनेस के लिए प्रशिक्षण और शिक्षा
सिलाई का कार्य न केवल एक व्यवसाय है बल्कि यह एक कला भी है। इस व्यवसाय को करने के लिए आपके पास सही और उचित प्रशिक्षण होना चाहिए।इस कार्य या व्यवसाय को आरंभ करने से पहले आप इस व्यवसाय से संबंधित पूरी जानकारी या प्रशिक्षण जरूर प्राप्त कर ले ,अगर आप सिलाई कढ़ाई का कार्य ऑनलाइन देखना चाहते है तो यह कार्य भी आप आसानी से कर सकते है और नहीं तो आप किसी भी व्यवसायी से इस व्यवसाय के बारे में सीख सकते हैं अगर आप सर्च इंजन गूगल का उपयोग करते है तो आपको एक कीवर्ड मे हजारों साईट्स मिल जाएगी जिससे आप सिलाई कढ़ाई का कार्य सीख सकते है।यूटयूब के माध्यम से भी आप इस सिलाई के व्यवसाय के बारे मे घर बैठे प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। बेहतर प्रशिक्षण ही आपके कार्य को सफल बनाने में शायक होगा।
सिलाई के बिजनेस से जुड़ी आवश्यक चीजों की लिस्ट बनायें
कार्य की योजना बनाने के लिए यह जरूरी है की अपने व्यवसाय से जुड़ी आवश्यक और जरूरी चीजों की लिस्ट को बेहतर तरीके से बनाएं अगर आपको इन सब चीजों की सही और दुरुस्त जानकारी होगी तो आप अपने व्यवसाय की रूपरेखा आसानी से बना सकते है।इस व्यवसाय को आरंभ करने से पहले इन सब चीजों की जानकारी बेहद जरूरी है ताकि आप को भविष्य मे कोई समस्या न हो।आवश्यक चीजों की सूची बनाकर उन चीजों की पूर्ति करने की कोशिश आपको कोशिश करते रहना चाहिए।
आप ग्राहक की मांग को समझे और उसके अनुसार कार्य करें तो आपका बिजनेस सफ़ल बिज़नेस बन सकता है और आपके काम को काफी ज्यादा ख्याति मिलेगी।सिलाई कढ़ाई को करना एक बहुत बड़ी कला है।
सिलाई के बिजनेस के लिए आवश्यक मशीने
सिलाई करने के लिए आपको सबसे पहले सिलाई मशीन की जरुरत होती है, ये मशीन आपको बाज़ार में आसानी से मिल जाती है। सिलाई करने के लिए आपके पास सिलाई मशीन के साथ साथ, सुई, धागा, कैची, इंची टेप, चाक, फर्नीचर आदि आवश्यक सामानों की जरूरत पड़ती है। इन सभी सामग्री में कुल मिलाकर सात से आठ हजार रुपए का खर्चा होता है।
आपको सबसे ज्यादा दाम में आपकी सिलाई मशीन मिलती है। सिलाई मशीन का दाम भी उस सिलाई मशीन की क्वालिटी पर ही निर्भर करता है। सिलाई मशीन भी कई प्रकार की मिलती है। अगर आप सिर्फ हाथ वाली सिलाई मशीन चाहिए तो वो भी मिलती है और पैर वाली सिलाई मशीन चाहिए तो वो भी आसानी से मिल जाती है।
आज के आधुनिक युग में सिलाई मशीन के भी अलग-अलग प्रकार हो गए हैं। मार्केट में अब ऐसी सिलाई मशीन भी आ गई हैं, जो सिर्फ एक बटन से अपने आप चलने लगेगी है। आपको इन सभी मशीनों की जरूरत सिलाई के ही लिए पड़ती है। कपड़ो की सिलाई बिना मशीन के कर पाना अब सिलाई मशीन के बिना सिलाई करना असंभव होता है।
जो भी व्यक्ति सिलाई का कार्य शुरू करना चाहता है, वह पहले से यह सब खरीद के रख सकता है। किसी भी व्यापार को शुरू करने के लिए लागत की सबसे पहले जरूरत होती है। परंतु इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको कुछ ही सामानों में लागत को लगाने की आवश्यकता पड़ेगी।
सिलाई सेंटर खोलने के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन
सिलाई का काम शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती। यह काम कोई भी इंसान कभी भी शुरू कर सकता है। सिलाई का काम एक छोटा व्यापार होता है, जो आप अपने गांव,घर या छोटी दुकान से भी शुरू कर सकते है।
सिलाई का काम अधिक बढ़ जाने से जब यह एक बड़े व्यापार में बदल जाता है और यदि आप कुछ काम करने वालो को रखना चाहते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत होती है। सिलाई के काम के लिए लाइसेंस तो जरुरी नहीं लेकिन सिलाई प्रशिक्षण देने पर रजिस्ट्रेशन की जरुरत होती है।
किसी भी दर्जी को सिलाई के काम को सिखाने के लिए उस व्यक्ति के लिए जब महीने में वेतन निश्चित कर दिया जाता है तो उसे जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होता है, इससे भविष्य में कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता।
सिलाई का काम या छोटे मोटे व्यापार जो घर से शुरू किए जा सकते है, उनके लिए कोई भी बंदिस नहीं रखी गई है और कार्य की शुरुवात आप अपने ढंग से कर सकते है।
सिलाई का काम कैसे पाएं
आप अपने सिलाई के केंद्र के नाम से कुछ पोस्टर बैनर छपवाए और उसे अपने आस पास के क्षेत्र में लगवा दे।जिससे लोगो को आपकी दुकान का पता चले।कार्य को ज्यादा विस्तृत रूप देना चाहे तो ऑनलाइन इंटर नेट के माध्यम से भी अपने बिजनेस का प्रचार करवा सकते हैं।
सिलाई के बिज़नेस में मुनाफा
आपके द्वारा किए गए किसी भी व्यवसाय की कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस स्तर का व्यवसाय करते है, और उस व्यवसाय में आप कितना निवेश करते है और इस बात पर भी निर्भर करता है की आपके व्यवसाय में आप कितना काम करते है। सामान्यतः सिलाई के व्यवसाय में हर कपड़े की सिलाई पर तकरीबन 50 प्रतिशत तक का मुनाफा तो रहता ही रहता है।
सिलाई के व्यवसाय में अगर आप एक महीने का 5000 निवेश करते है तो उससे आपको कम से कम 20,000 तक की कमाई तो होती ही है, यह तो निश्चित बात है अगर इस प्रकार के बिज़नेस के बारे मे एक बार कमाई के तौर पर देखा जाए तो इस प्रकार के बिजनेस आज के समय में बाजार मे धूम मचा रहे है। अगर आपकी इस बिजनेस काफी अच्छी पकड़ है तो आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
इस प्रकार के बिज़नेस को शुरू करने से पहले इसे कार्य में और इस व्यवसाय में निपुण होना बेहद जरूरी है यदि आप इस प्रकार के व्यवसाय में निपुण नहीं है तो आपके काफी चांस होंगे की लोग या महिलाएं आपसे कपड़े न सिलवाए या कपड़े न खरीदे।इस प्रकार के व्यवसायों में सफल होना है तो आपको बाजार की मांग व फैशन के अनुसार चलना होता है।आपके कार्य व्यवहार में अन्य से कुछ विशेष होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
- पेपर बैग बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
- अचार बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
- ऑनलाइन बिज़नेस को प्रमोट कैसे करें?
निष्कर्ष
इस तरह से आप समझ सकते हैं सिलाई का बिजनेस कैसे शुरू करें? आज के युग में सभी काम को करने के जोखिम सबसे ज्यादा होता है। अगर आप किसी भी बिजनेस। को छोटे स्तर से शुरू करें या बडे स्तर से शुरू करें, हर काम में रिस्क तो होता ही है। इसी तरह सिलाई के काम में भी थोड़ा जोखिम हो सकता है। इस काम में हालांकि जोखिम बहुत ही कम होता है परन्तु यह काम भी जोखिम से अछूता नहीं है।सिलाई के काम में 50 प्रतिशत तक का प्रॉफिट होता है तो इसमें 30 प्रतिशत तक का जोखिम भी रहता है।