Tumblr क्या है? और Tumblr से कैसे ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाएं?

Tumblr क्या है? और Tumblr से कैसे ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाएं? और Tumblr पर Account बनाकर कैसे हम अपने BLOG वेबसाइट पर ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं? Tumblr Blog ke liye kaise useful hai? इसकी जानकारी आज आपको इस BLOG के माध्यम से दी जाएगी।    यदि आप एक BLOGGER हैं, और आप अपने BLOG पर डेली ARTICLE पब्लिश करते हैं और यदि आप चाहते हैं कि Tumblr के माध्यम से आप अपने BLOG वेबसाइट पर ट्रैफिक को इनक्रीस कर सकें तब आप इस ARTICLE को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें। यहाँ हम जाएंगे Tumblr क्या है? और Tumblr  पर Account बनायें?
TUMBLR क्या है Full Detail

 

Tumblr क्या है? Full Detail

Whats is Tumblr and how to increase blog traffic by using Tumblr Hindi?

अक्सर सभी ब्लॉगर को अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ने की Tension होती रहती है, ऐसे में जब हम Tumblr के बारे में सुनते हैं तो हमारे मन में यही सवाल आता है कि Tumblr क्या होता  है? और Tumblr से कैसे ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाएं? TUMBLR एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहा आप BLOG क्रिएट कर सकते है, और TUMBLR के BLOG पर अपनी POST भी पब्लिश कर सकते है, tmblr पर आपके द्वारा लिखी POST पर जब ट्रैफिक आता है तो आप इन POST के माध्यम से अपने BLOG वेबसाइट के लिंक को लगाकर ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है।

ब्लॉग्गिंग से EARNING करने के लिए जरुरी है कि आप अपने  BLOG पर ट्रैफिक जनरेट  करें, इसके लिए आप अपने BLOG पर हमेशा यही चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक जनरेट हो क्योंकि यदि आपने GOOGLE ADSENSE का ऐड लगा रखा है, या फिर आप किसी अन्य ऐड नेटवर्क उपयोग करते हैं तब आपको अपने BLOG पर ट्रैफिक की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती होगी क्योंकि आपके BLOG पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा आपके EARNING उतनी ही अच्छी होती है।

तब ऐसे में आप विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का जैसे FACEBOOK,INSTAGRAM, TWITTER, PINTEREST, QUORA  इत्यादि का उपयोग करते होंगे इसके अलावा TUMBLR भी एक बहुत ही बढ़िया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिसका उपयोग करके आप अपने BLOG या वेबसाइट पर ट्रैफिक को जनरेट कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको GOOGLE पर TUMBLR लिखकर सर्च करना होगा जैसे ही आपके सामने TUMBLR की वेबसाइट ओपन होगी वहां पर आपको अपना ACCOUNT क्रिएट करना होता है, और जैसे ही यहां पर अब साइनअप करके अपना ACCOUNT क्रिएट करते हैं आपके GMAIL पर एक मेल TUMBLR के द्वारा सेंड किया जाता है आप जिस भी ई-मेल का उपयोग करते हैं उसी पर यह मेल सेंड होता है इसके बाद EMAIL में जाकर आप उसे कंफर्म करदेंउसकेबादआपकाACCOUNTओपनहोजाएगा।

TUMBLR पर कैसे अकाउंट CREATE करें? विस्तार में

What is Tumblr in Hindi? and how to increase blog Traffic? यह सब जानने के लिए आपको Tumblr पर अकाउंट create करना होगा। तो चलिए समझते है कैसे हम tumblr पर अकाउंट बना सकते है।
1. जब आप इसकी Tumblr को open  करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Interface दिखाई देगा। आप  New Account बना रहे हैं तो आपको get started पर क्लिक करना है।
Tumblr क्या है? और Tumblr से कैसे ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाएं?
Tumblr क्या है? और Tumblr से कैसे ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाएं?
2. इसके बाद आपको दी गई detail fill करना है, जिसमे Email Password और Username fill करना है।
Tumblr क्या है? और Tumblr से कैसे ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाएं?

3. Tumblr द्वारा आपके gmail पर confermation का एक मेल सेंड किया जाता है, जैसे ही आप इसे कन्फर्म  है, तो आपका Account Open हो जाता है।

Tumblr क्या है? और Tumblr से कैसे ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाएं?

4. इसके बाद आपको जिस भी रिगार्डिंग post submit करना है, या अपने ब्लॉग से सम्बंधित gategory select  है।

Tumblr क्या है? और Tumblr से कैसे ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाएं?
5. जैसे ही ये सारी Information को fill करते है, तो आपके पास congratulations का display दिखाई देता है। और आपका account क्रिएट हो जाता है।
Tumblr क्या है? और Tumblr से कैसे ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाएं?
ACCOUNT क्रिएट करने के बाद आप अपने BLOG पर जिस भी ARTICLE को पब्लिश करते हैं आप उसके लिंग को यहां पर शेयर कर सकते हैं और उससे संबंधित जिस भी इमेज का अपना उपयोग किया है उसका उपयोग कर सकते हैं, जैसे ही आप अपने TUMBLR ACCOUNT पर कई सारी POST को पब्लिश करते हैं तब यहां पर धीरे-धीरे आप के फॉलोअर्स बढ़ते हैं और लोग TUMBLR  के माध्यम से आपके BLOG तक पहुंचते हैं तब ऐसे में आपको अपने BLOG पर ट्रैफिक देखने कोमिलताहै।
दोस्तों यदि आप ब्लॉगिंग की फील्ड में नए हैं और अभी आपने नया BLOG क्रिएट किया है, तब आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ना होगा और अपने द्वारा पब्लिश किए गए ARTICLE को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होगा, आप जैसे ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने द्वारा लिखे ARTICLE को पब्लिश करते हैं, तो आर्टिकल के GOOGLE में RANK होने के चांसेस बढ़ते हैं,
यदि आपने एक अच्छी POST लिखते है अपने ब्लॉग पर और आपने हाईक्वालिटी CONTENT लिखा है, तब आप पाएंगे कि आपके द्वारा लिखा हुआ ARTICLE GOOGLE में जल्द ही RANK करने लगताहै। दोस्तों जितने भी POST अपने ARTICLE में PUBLISH करते हैं उन सारी POST को आप TUMBLR के ACCOUNT पर भी POST करें जैसे ही आपकी POST यहां पर बढ़ती जाती है तब आपके POST को READ करने वाले विवर्स भी काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं जिससे आपको एक अच्छा TRAFFIC अपने BLOG पर मिलने लगता है
इस प्रकार से अम्ल का उपयोग करके अपने BLOG पर विजिट को बढ़ा सकते हैं उम्मीद है दोस्तों TUMBLR से सम्बंधित यह POST Tumblr क्या है? और Tumblr पर कैसे ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाएं? आपको जरूर पसंद आई होगी और यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें COMMENT कर सकते हैं।

1 thought on “Tumblr क्या है? और Tumblr से कैसे ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाएं?”

  1. It is appropriate time to make some plans for the longer term and it is time to be happy.

    I have read this put up and if I could I want to recommend you few fascinating
    things or tips. Maybe you can write next articles referring
    to this article. I want to learn more things approximately it!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top