Vidmate की जगह कौन सा Indian App use करें

आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Vidmate की जगह कौन सा Indian App use करें? Vidmate एप एक पॉपुलर एप है और इसका इस्तेमाल विडियो downloading के लिए किया जाता है Vidmate app का इस्तेमाल कर आप सोशल मीडिया विडियो, यूट्यूब विडियो या मूवीस जैसे कई videos डाऊनलोड कर सकते हैं।

Vidmate app के माध्यम से आप विडियो को विभिन्न क्वालिटी मे डाऊनलोड कर सकते हैं इस एप मे आपको फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब आदि विडियो download करने के ऑप्शन मिलते हैं यह एक यूज़फुल एप है इसलिए कई लोग इस एप का इस्तेमाल विडियो डाउनलोड करने के लिए करते हैं चूंकि vidmate app एक chines app है इसलिए कई लोग इस एप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं और vidmate की जगह किसी अन्य इंडियन एप का उपयोग करना चाहते हैं तो चलिये जानते हैं vidmate app के Indian arternet app के बारे मे।

 

Vidmate की जगह कौन सा Indian App use करें

 

Vidmate App का Best Indian Alternative App

हम मे से कई लोग अपने मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया पर विडियो देखते हैं लेकिन कई बार हमे ऐसे videos देखने को मिलते हैं जो हमे काफी ज्यादा पसंद आ जाते हैं और हम सोशल मीडिया पर मौजूद उस विडियो को download करने के बारे मे सोचते हैं।

लेकिन सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म या यूट्यूब हमे विडियो download करने का direct लिंक नहीं प्रदान करता है और सोशन मीडिया के videos को download करने के लिए हमे किसी थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करना पड़ता है विडियो डाउनलोड करने के लिए vidmate app पॉपुलर एप है।

कई लोग इंडिया मे chines app का इस्तेमाल करने मे असहज महसूस करते हैं इसलिए बहुत से लोग vidmate के Indian alternative का इस्तेमाल करना चाहते हैं और ऐसे मे लोग यही सोचते हैं की vidmate की जगह कौन सा इंडियन एप इस्तेमाल करें? तो चलिये हम इसके बारे मे डीटेल मे समझते हैं।

Vidmate की जगह कौन सा Indian App use करें?

Vidmate के आल्टरनेटिव के रूप मे हम Videoder App का इस्तेमाल कर सकते हैं videoder app एक इंडियन विडियो downloader एप है जो vidmate का best alternative है इसके माध्यम से आप youtube video व अन्य सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म के विडियो को विभिन्न क्वालिटी जैसे 360p, 420p, 720p, 1080p, HD, mp3, mp4 आदि मे डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आप vidmate एप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं और vidmate के बदले इंडियन एप use करना चाहते हैं तो videoder आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है यदि आप विडियो डाउनलोड करने के लिए videoder app download करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए steps को पढ़ें।

Videoder app कैसे download करें

जैसा की आप सभी जानते हैं विडियो downloading ऑप्शन प्रोवाइड करने वाले एप्लिकेशन को गूगल के play store मे जगह नहीं मिलती है इसलिए ऐसे एप आपको प्ले स्टोर पर नही मिलेंगे।

यदि आप videoder का ओरिजनल वर्शन download करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल से इस एप download करना होगा। कैसे download करना है यह जानने के लिए नीचे आपको कुछ steps बताए जा रहे हैं।

Step 1. सबसे पहले आप अपने डिवाइस मे गूगल chrome ओपन करें

Step 2. अब आप गूगल मे videoder app download लिख कर सर्च करें

 

 

Step 3. अब आप रिज़ल्ट मे प्राप्त पहले link पर क्लिक करें

Step 4. अब आपके सामने videoder की वैबसाइट आ जाएगी

Step 5. अब आप यहा से अपने डिवाइस मे videoder को आसानी के साथ download कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप अपने मोबाइल मे videoder app को download कर सकते हैं यह एक video download करने वाला भारतीय एप है जिसकी हेल्प से आप आसानी के साथ सोशल मीडिया के अलग अलग प्लैटफ़ार्म के विडियो को download कर सकते हैं यह एप बिलकुल vidmate app की तरह वर्क करता है कई लोग videoder का इस्तेमाल विडियो download करने के लिए करते हैं।

अब आप समझ ही गए होंगे Vidmate की जगह कौन सा Indian App use करें? आज के समय मे अपने मनोरंजन के लिए कई लोग इंटरनेट पर समय व्यतीत करते हैं और ज्यादा समय सोशल मीडिया या यूट्यूब पर विडियो देखते हैं यदि ऐसे मे कुछ विडियो हमे अपने मोबाइल मे gallery मे download करने की जरूरत होती है और इसके लिए आप videoder का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आर्टिकल एक जानकारी के लिए है आप चाहे तो अन्य किसी और एप को भी use कर सकते हैं यह आपकी choice पर निर्भर करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top