Word Document को PDF File में कैसे Convert करें

आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Word Document को PDF File में कैसे Convert करें? कई बार हमे किसी document को को PDF फ़ाइल मे कन्वर्ट करने की आवश्यकता होती है, ऐसे मे यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आप इस article को पूरा रीड करें हम यहाँ जानेंगे की कैसे word document file को PDF मे convert किया जाता है। Enable

 
PDF एक प्रकार का फ़ाइल फ़ारमैट होता है जिसे portable document file कहा जाता है इस फ़ारमैट की मदद से हम किसी भी file जैसे इमेज, टेक्स्ट, डॉकयुमेंट आदि को कहीं भी send कर सकते हैं। हम किसी भी document file को अपने computer व mobile की सहता से पीडीएफ़ फ़ाइल मे कन्वर्ट कर सकते हैं आइये समझते हैं उन खास तरीकों के बारे मे जिनसे हम बहुत ही आसानी से किसी doc file को pdf मे convert कर सकते हैं। 
 

 

Word Document को PDF File में कैसे Convert करें

 

Word Document को PDF File में कैसे Convert करें

 
आज हम जानेंगे की हम कैसे किसी Document file को PDF मे convert करें? इसके अंतर्गत हम जानेंगे Mobile व कम्प्युटर दोनों से हम कैसे document file को PDF मे कन्वर्ट कर सकते हैं। यहा हम computer के माध्यम ऑफलाइन व online दोनों तरीके के बारे मे जानेंगे। इसके अलावा mobile से app की मदद से कैसे Word Document को PDF File में convert किया जाता है इसके बारे मे भी जानेंगे। 
 

Computer से कैसे Word Document को PDF File में कैसे Convert करें

 
Computer, PC या लैपटाप से हम ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से word document फ़ाइल को पीडीएफ़ मे आसानी के साथ कन्वर्ट कर सकते हैं। 
 

■ Word Document को PDF File में कैसे Convert करें Offline 

 
यदि आप वर्ड डॉकयुमेंट फ़ाइल को ऑफलाइन पीडीएफ़ मे बदलना चाहते हैं तो नीचे दिये पॉइंट को फॉलो करें:- 
 

 

✦ आप डॉकयुमेंट को फ़ाइल को सबसे पहले माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड मे ओपन करे
✦ अब आप इस फ़ाइल को save करने के लिए फ़ाइल मे जाकर save as के बटन पर क्लिक करें या डाइरैक्ट अपने कीबोर्ड मे F12 बटन को दबाये
Word Document को PDF File में कैसे Convert करें

 

✦ अब आपके सामने फ़ाइल को save करने के लिए नया window ओपन होगा
✦ जहां आप नीचे दिये save as type के drop down button पर क्लिक करें
Word Document को PDF File में कैसे Convert करें
✦ अब यहाँ आपको किसी फ़ाइल को सेव करने के लिए कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे
✦ जहां आप आप PDF फ़ाइल को सिलैक्ट करें
Word Document को PDF File में कैसे Convert करें

 

✦ अब आप फ़ाइल को सेव कर सकते हैं
✦ आपके द्वारा सेव की गयी यह फ़ाइल एक PDF फ़ाइल बन चुकी है
इस प्रकार से आप किसी भी डॉकयुमेंट फ़ाइल को computer या लैपटाप की मदद से ऑफलाइन पीडीएफ़ फ़ाइल मे कन्वर्ट कर सकते हैं।

 

■ Word Document को PDF File में कैसे Convert करें Online

चलिये अब समझते हैं हम किसी document फ़ाइल को ऑनलाइन कम्प्युटर या लैपटाप की मदद से कैसे पीडीएफ़ फ़ाइल मे कन्वर्ट कर सकते हैं।
✦ इसके लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र मे गूगल ओपन करें
✦ अब आप smallpdf tool ओपन करें आप चाहे तो किसी अन्य टूल की मदद से सकते हैं।
✦ अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का Interface दिखाई देगा
Word Document को PDF File में कैसे Convert करें

 

✦ अब आप choose file पर क्लिक करें
✦ अब आप उस फ़ाइल को सिलैक्ट करें जिसे आप PDF मे बदलना चाहते हैं
✦ सिलैक्ट की गई फ़ाइल पीडीएफ़ फ़ाइल मे कन्वर्ट होने लगेगी
Word Document को PDF File में कैसे Convert करें
✦ अब आपके द्वारा select की गई फ़ाइल कुछ ही समय मे पीडीएफ़ फ़ाइल मे बदल जाएगी जिसका आप preview भी देख सकते हैं
Word Document को PDF File में कैसे Convert करें

 

✦ अब आपको यहाँ एक download का बटन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करके पीडीएफ़ फ़ाइल को Download कर सकते है।
✦ इस प्रकार से आप ऑनलाइन टूल की मदद से किसी भी document file को PDF फ़ाइल मे कन्वर्ट कर सकते हैं।

■ Word Document को PDF File में कैसे Convert करें Mobile से

यदि आपके पास कोई Document file आपके मोबाइल मे है और उसे आप पीडीएफ़ मे कन्वर्ट करना चाहते हैं तो आप इसे मोबाइल एप्प की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं तो चलिये डीटेल मे समझ लेते हैं, इसके लिए आप नीचे दिये पॉइंट्स को फॉलो करें।
✦ सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे Play store को open करें
✦ अब आप इसमे doc to pdf convertor सर्च करें
✦ अब आपको रिज़ल्ट मे कई सारी apps देखने को मिलेंगी
✦ अब आप किसी एक app को इन्स्टाल करें
✦ हम यहाँ इस app का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Word Document को PDF File में कैसे Convert करें
✦ अब आप इस app को ओपन करें
✦ यहाँ आपके सामने file choose करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करें
✦ अब आप उस फ़ाइल को choose करें जिसे पीडीएफ़ मे कन्वर्ट करना है।
Word Document को PDF File में कैसे Convert करें
✦ फ़ाइल को सिलैक्ट करने के बाद आप नीचे दिये convert now के बटन पर क्लिक करें
Word Document को PDF File में कैसे Convert करें

 

इस प्रकार से आप किसी भी document file को अपने mobile मे app के माध्यम से पीडीएफ़ मे कन्वर्ट कर सकते हैं।
उपरोक्त दी गई जानकारी से आप समझ ही गए होंगे की Word Document को PDF File में कैसे Convert करें? उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top