Inshare App क्या है? यह किस देश का app है?

आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे Inshare App क्या है? यह किस देश का app है? यदि आप स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपने share it के बारे मे जरूर सुना और आप मे से कई लोग इसका उपयोग भी फ़ाइल शेयर करने के लिए किए भी होंगे लेकिन कुछ समय पहले कई चाइनीस app को बैन कर दिया गया जिसमे shareit app को भी बैन कर दिया गया क्योंकि यह भी एक चाइना का एप है अब इसका उपयोग करने वाले shareit के alternet को search करने लगे। 

 
आज हम जिस application की बात कर रहे हैं इसका नाम Inshare App है और इसका इस्तेमाल भी file sharing के लिए किया जाता है जैसे आप shareit का इस्तेमाल कर video audio और कई files को ट्रांसफर करने मे करते थे यह भी उसी प्रकार फ़ाइल share करने के काम आता है और इसकी खास बात यह है की यह एप भारत मे बैन नहीं है और आप आसानी से इसे भारत मे भी इस्तेमाल कर सकते हैं आइये डीटेल मे समझते हैं Inshare app कैसा app है और यह किस country का app है?
 
https://www.technicalworldhindi.com/2019/03/affiliate-marketing-programs.html

 

 

Inshare App क्या है? यह किस देश का app है?

 
आप सभी जानते हैं भारत मे सुरक्षा कारणो से कई चाइना की एप्लिकेशन को बैन कर दिया गया जिसमे shareit भी शामिल थी इस app का इस्तेमाल file sharing के लिए बहुत ज्यादा किया जाता था लेकिन इसके बैन हो जाने के बाद लोगों को इसको डिलीट करना पड़ा इसके बाद अब बहुत से लोग इसके जैसे किसी दूसरे एप को सर्च करने लगे। 
 
यदि आप भी shareit की तरह किसी app की तलाश कर रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों के साथ downloaded file को आसानी के साथ शेयर कर सकें तो आप को इससे संबन्धित कई सारी application play store पर मिल जाएगी लेकिन आज हम जिस एप के बारे मे बताने जा रहे हैं उसका नाम है Inshare app यह app बिलकुल shareit की तरह ही काम करती है। 
 

Inshare App क्या है?

 
यह एक File sharing application है इसकी मदद से आप बिलकुल shareit की तरह अपने मोबाइल से किसी अन्य मोबाइल मे डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं और इस app को अभी काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है गूगल Play store पर इस app को 4.6 की रेटिंग मिली हुयी है और 10M+ इस एप के download हैं। इस app की मदद से आप किसी file को लगभग 40 mbps की स्पीड से share कर सकते हैं। 
 

Inshare App कैसे Download करें?

 

 

 
यदि आप इस एप को download करना चाहते हैं तो आप इसे सिम्पली google play store से download कर सकते हैं। यदि आप इसके downloading process को डीटेल मे समझना चाहते हैं तो नीचे दिये steps को follow करें। 
 
• सबसे पहले आप गूगल Play store ओपन करें 
 
• अब आप seach box मे Inshare लिखकर सर्च करें 
 
• अब आपके सामने यह एप दिखाई देगी जिसे आप download करें 
 
• Download होने के बाद आप इस एप को सरलता से Install करें 
 
• अब आप इस एप को ओपन कर use कर सकते हैं।  
इस प्रकार दे आप दी गई प्रोसैस को follow कर इस application को google play store से download कर सकते हैं। 
 

Inshare App किस देश का है 

 
shareit app के बैन होने के बाद यदि आप इस एप को use करना चाहते हैं तो आपके मन मे यह सवाल जरूर आ रहा होगा की यह कौन से देश की एप है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यह app Inshot Inc. का प्रॉडक्ट है और यह एक American company है अतः हम कह सकते हैं की Inshare App एक American app है। 
 
अब आप उपरोक्त लिखे लेख के माध्यम से समझ ही गए होंगे की Inshare App क्या है? यह किस देश का app है? Play store आए दिन कई app लॉंच होती रहती है लेकिन कई application हमारे लिए ज्यादा useful नहीं होती है तो कुछ app हमारे डिवाइस के लिए Harmful होती है। जब भी आप किसी नयी एप को install करना चाहें तो सबसे पहले उसके बारे मे जान लें उसके रिवियू को पढ़ें और सबसे जरूरी बात आपको पता होना चाहिए की app किस देश का है उसके बाद आप संतुष्ट होने पर app को use कर सकते हैं। 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top