Lyrics status video whatsapp के लिए कैसे बनायें?

आज इस पोस्ट के मध्यम से हम जानेंगे Lyrics status video whatsapp के लिए कैसे बनायें? आजकल लगभग हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है स्मार्टफोन के माध्यम से दुनियाभर मे लोग एक दूसरे से इंटरनेट के माध्यम से कनैक्ट है इंटरनेट के माध्यम से आपस मे एक दूसरे से chat करने के लिए whatsapp जैसे मेसेंजर का उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है लेकिन whatsapp पर status लगाना भी काफी लोगों को पसंद होता है और whatsapp पर कई लोग status लगाकर अपने दोस्तो को इम्प्रेस करते हैं यदि आप भी अपने whatsapp पर स्टेटस लगाना पसंद करते हैं तो आज हम आपको बताएँगे whatsapp पर lyrics video status कैसे लगाते हैं?

आपने अक्सर देखा होगा आपके whatsapp के कोंटेक्ट के कई आपके दोस्त या रिलेटिव अपने whatsapp पर status लगाते हैं इसमे lyrics whatsapp स्टेटस काफी ज्यादा पोपुलर है इस प्रकार के विडियो स्टेटस मे किसी सॉन्ग के लीरिक्स भी  आपकी फोटो के साथ लिखते हुये दिखाई देते हैं। इस प्रकार के स्टेटस को आप kinemaster जैसे app से भी बना सकते हैं लेकिन इसमे आपको एडिटिंग का नॉलेज होना जरूरी है लेकिन आज हम आपको लीरिक्स विडियो स्टेटस बनाने का सरल तरीका बताने वाले हैं जिसमे हम एक एप के मदद से लीरिक्स स्टेटस बनाना सीखेंगे।

Lyrics status video whatsapp के लिए कैसे बनायें

 

Lyrics status video whatsapp के लिए कैसे बनायें?

Whatsapp पर तरह तरह के स्टेटस लगाना कई लोगों को पसंद होता है और लीरिक्स विडियो स्टेटस लगाना भी कई लोगों को अच्छा लगता है और इसलिए हम आपको जिस एप के बारे मे बता रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी के साथ video status बना सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं। आज हम जिस app के बारे मे बात कर रहे हैं उसका नाम vido app है आइये समझते हैं कैसे हम इस एप का इस्तेमाल कर आसानी के साथ lyrical video status बना सकते हैं।

यहाँ हम आपको कुछ स्टेप्स के बारे मे बता रहे हैं जिसे आप फॉलो कर बेहतरीन lyrics वाला विडियो स्टेटस बना सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई इन्फॉर्मेशन को ध्यान से पढ़ें।

Step 1. Vido app Install करें

सबसे पहले आप google play store ओपन करें

search के ऑप्शन मे vido app लिखकर सर्च करें

अब आप इस एप को अपने मोबाइल मे download करें

download होने के बाद जरूरी पर्मिशन को allow कर आप vido app इन्स्टाल करें

Step 2. Vido app open करें

अब आप इस एप को ओपन करें जहां आपको कई प्रकार के लीरिक्स video बनाने के ऑप्शन मिलते हैं  

Love

Spectrum

Sad

Devotional

Lyrical

Birthday

इसी प्रकार के और भी कई विडियो बनाने के ऑप्शन आपको मिलते हैं जिनका उपयोग कर आप शानदार विडियो बना सकते हैं

Step 3. Lyrical ऑप्शन पर क्लिक करें

जैसे ही आप lyrics के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कई lyrics वाले विडियो बनाने के ऑप्शन दिखाई देंगे

 

अब आप किसी एक को सिलैक्ट करें

 

अब आपके सामने डिफ़ाल्ट song play होगा जहां आप अपनी pics images को लगा सकते हैं

सॉन्ग के अनुसार आपको photo select करने का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आप अपनी gallery मे से फोटो सिलैक्ट करें

 

इसके बाद आप ऊपर Next बटन पर क्लिक करे

• अब आपका video बनकर तैयार हो जाएगा जिसमे आपको लीरिक्स भी दिखाई देंगे आप चाहे तो इसमे song को change भी कर सकते हैं

Step 4. Export song

अब आप ऊपर दिये export बटन पर क्लिक करके सॉन्ग को एक्सपोर्ट कर सकते हैं

Export के बाद यह सॉन्ग कुछ ही समय मे आपके मोबाइल की gallery मे आ जाएगा

Step5. Whatsapp status

अब आप अपने मोबाइल की gallery सेव हो चुके विडियो स्टेटस को whatsapp पर status के रूप मे लगा सकते हैं

इसके अलावा आप इस status को फेसबुक आदि पर भी लगा सकते हैं

आपके द्वारा बनाए गए स्टेटस को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं

इस प्रकार से आप अपने whatsapp facebook आदि के लिए इस प्रकार के lyrics वाले status video बना सकते हैं और यहाँ आपको कई सारे ऑप्शन मिलते हैं जिसका उपयोग कर आप कई प्रकार के शॉर्ट विडियो बना सकते हैं इस एप मे आपको गुड मॉर्निंग, गुड नाइट, जैसे डेली विशिंग वाले स्टेटस एवं कई त्योहारों व birthday पर विश करने वाले स्टेटस बनाने का ऑप्शन मिलता है।

यहाँ बताई गई जानकारी के माध्यम से आप समझ ही गए होंगे Lyrics status video whatsapp के लिए कैसे बनायें? दोस्तों इंटरनेट पर गूगल play store पर इसके अलावा भी आपको कई apps मिल जाती है जिसका उपयोग करnआप कई प्रकार के lyrics videos status बना सकते हैं और अपने whatsapp पर लगा सकते हैं। उम्मीद है दी गई जानकरी आपको पसंद आई होगी आप अपनी
राय या सुझाव कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top